Thinker, Writer, Anchor

July 14, 2018

रथ पे सवार हो ननिहाल पहुंचे भगवान जगन्नाथ, रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

पुरी की तर्ज पर शनिवार को शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भक्तों के द्वार से गुजरते हुए ननिहाल पहुंचे। जगह-जगह भक्तों ने उत्साह के साथ प्रभु की अगुवानी व पूजन किया।


मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि संत रामप्रसाद महाराज, संत गोपालराम महाराज व पं.मुकुंदशरण दाधीच के सानिध्य में निकाली गई रथयात्रा के दौरान शहर हरिनाम संकीर्तन से गूंज उठा। प्रभु रथ के आगे भक्त कीर्तन करते हुए जयघोष लगा रहे थे। श्रद्धालुओं ने शृंगारित भव्य रथ में विराजित ठाकुरजी की सेवा का पुण्य लाभ लिया। रथ के आगे भक्त चेरा-पोरी की रस्म निभाते हुए सेवा कर रहे थे। रथयात्रा गोपालजी मोहल्ला मंदिर से प्रारंभ हुई। रथयात्रा गोपालजी मोहल्ला मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए ननिहाल श्री बांकेबिहारी मंदिर पहुंची। यहां मंगलाचरण के साथ जगत के नाथ का स्वागत हुआ। मंदिर न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, कांतिलाल डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, कुसुम डाणी व पं.जितेंद्र दाधीच ने फूल बरसाकर ठाकुरजी की अगुवानी की।
रथयात्रा में सभापति बबीता चौहान, नटवर अरोड़ा, अशोक गोयल, रामलाल लालनेचा, रामकिशोर झंवर, किशोर अग्रवाल, नवनीत हेड़ा, प्रदीप राठी, ब्रजराज वर्मा, गोपाल शर्मा, मुनेश वर्मा, श्री तंवर, मुकेश लाटा, राजेश शर्मा, दयाशंकर चौहान, प्रकाश कुंदनानी, संजय अग्रवाल, बालकिशन सोनी, राजकुमार टांक, कमल मंडोरा, राहुल अग्रवाल, कौशल्या फतेहपुरिया, सुमन राठी, कंचन तंवर, कौशल्या तंवर, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, रेखा बाहेती, अंजू गर्ग, लता शर्मा, पूनम वर्मा, मंजू टांक, राधा चतुर्वेदी, शालिनी शर्मा, चंचल सोनी, कृष्णा गोयल, बबीता गौड़, अंजू हेड़ा, मनीषा गर्ग, कृपाली तंवर, उर्मिला भाटी, प्रिया शर्मा, प्रियंका चतुर्वेदी, कोमल चतुर्वेदी, पार्वती गोयल, सुनीता यादव, रेखा गर्ग, ताशु अग्रवाल, शुभांगी गर्ग, मीनू शर्मा, मंजू वर्मा, निशा खंडेलवाल, सुरभि अग्रवाल, सुमित्रा जैथल्या, स्नेहलता शर्मा, महेश सिंहल, हर्ष तंवर, जय तंवर, राकेश यादव, चिराग गर्ग, रामगोपाल अग्रवाल, नरेंद्र चौहान, अंगदराम अजमेरा, भरत शर्मा, ईश्वर तंवर, महेश प्रजापति, मोहित पाराशर सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
भक्तों ने किया नाम संकीर्तन
रथयात्रा में जयपुर इस्कॉन टेम्पल से आए पंचरत्न प्रभु, सदगति प्रभु, अकिंचन प्रभु, घनश्याम प्रभु, सीए रमेश शर्मा, विजय तंवर, गोपाल वर्मा, सुनील चौहान, शुभम शर्मा, मोनू अरोड़ा, सुरेश शर्मा, पवन सोनी सहित शहर के विभिन्न महिला मंडल व प्रभात फेरियों के सदस्य नाम संकीर्तन कर रहे थे।  श्रद्धालु शृंगारित रथ में विराजित ठाकुरजी की सेवा का पुण्य लाभ ले रहे थे। पुरी की तर्ज पर ब्यावर में भी बीते आठ वर्ष से जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जगन्नाथ प्रभु को ह्रदय में बसाएं
रथयात्रा में शामिल संत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि जगन्नाथ प्रभु को ह्रदय में बसाएं। जिस तरह सरकार एक दिन स्वच्छता दिवस मनाती है उसी तरह आज का दिन वैष्णवों के लिए पवित्रता दिवस है। पानी गिरने से स्वच्छ हो सकते हैं मगर पवित्र होने के लिए भगवत प्रेम व भगवत प्रतीक्षा होनी जरूरी है।


रविवार को श्याम भजन संध्या
दस दिवसीय महोत्सव के तहत रविवार को दोपहर तीन बजे श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें श्री श्याम परिवार के गायक मनोज शर्मा, निशांत मंगल, विजय मंडोरा भजनों की प्रस्तुति देंगे।

रथयात्रा का वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - Click Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here 


Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

1 comment:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support