Thinker, Writer, Anchor

August 15, 2018

कान्हा ने सखाओं संग किया वन विहार | Laddu Gopal Van Vihar



प्रकृति की गोद में बसे नीलकंठ महादेव तीर्थ के सुरम्य उपवन में बालकृष्ण ने अपने सखाओं और सखियों के संग वन विहार किया। आनंदस्वरूप हेड़ा परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गायक गोपाल वर्मा ने भजन गंगा बहाई। रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित प्रांगण में कई भक्त अपने बाल गोपाल को लेकर पहुंचे। यहां लडडू गोपाल को मनमोहक झूले में विराजित कर झुलाया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या ने उत्साह से भाग लिया।

हरिनाम संकीर्तन व गणेश वंदना से भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद ऋतु अनुरूप झूले के भजनों ने समां बांध दिया। इत्र से महकते माहौल में ठाकुरजी के भजनों पर सभी भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में मुंबई, पाली, जोधपुर, गुड़गांव, जयपुर, अजमेर, जैतारण एवं ब्यावर के लगभग 45 से ज्यादा ठाकुरजी विभिन्न वेशभूषाओं में सुसज्जित होकर पधारे। कान्हा का रूप भक्तों का मन मोह रहा था। शुभम शर्मा, गौतम सोलीवाल, राहुल अग्रवाल, हेमंत शर्मा, पवन सोनी ने सह गायन किया।


कार्यक्रम में नवनीत हेड़ा, राजेश हेड़ा, अरविंद खींचा, केके जैन, सुरेंद्र सोनी, राकेश शर्मा, दिलीप तोषनीवाल, अनुराग जैन, अशोक पसारी, मोनू अरोड़ा, सुमित सारस्वत, बबलू अग्रवाल, अमित सारस्वत, रवि शर्मा, विजय तंवर, नरसिंह तंवर, केशव हेड़ा, राघव हेड़ा, डॉ.राजीव जैन, विजय मंडोरा, मुनेश वर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, सतीश गर्ग, विक्रम सोलीवाल, नरेश झंवर, रमेश शर्मा, अंजू हेड़ा, सुनीता हेड़ा, अनुराधा छंगाणी, संतोष तापड़िया, मंजू नवाल, चेतना, राखी तोषनीवाल, पूर्वी तापड़िया, प्रियंका मित्तल, साधना सारस्वत, ज्योति अग्रवाल, प्रीति जैन, प्रीति शर्मा, श्वेता अग्रवाल, संगीता पसारी, मंजू भूतड़ा, उर्मिला भाटी, प्रियंका चतुर्वेदी, मधु जोशी, कृष्णा गोयल, मोनिका वर्मा, किरनेश, पूजा, चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, बबीता गौड़, कौशल्या तंवर, मनीषा गर्ग, शुभांगी गर्ग, सुरभि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने ठाकुरजी के साथ वन विहार का आनंद लिया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दें..
Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

1 comment:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support