Thinker, Writer, Anchor

June 26, 2017

जगन्नाथ महाप्रभु के दरबार में गूंजेगे सूफी गीत | Muslim Singer will sing Sufi Songs in front of Lord Jagannath

बांकेबिहारी मंदिर में होगा गंगा-जमुनी तहजीब का मिलन

बांकेबिहारी व राधारानी का फूल बंगला शृंगार। 
श्री जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर राजस्थान की धर्मनगरी ब्यावर में आयोजित दस दिवसीय महोत्सव के तहत मंगलवार को बांकेबिहारी मंदिर में गंगा-जमुनी तहजीब का मिलन होगा। यहां जगन्नाथ भगवान के दरबार में मुस्लिम गायक सूफी गीतों के साथ भक्ति करेंगे। सुमित सारस्वत ने बताया कि मंगलवार को श्रीनाथ सत्संग मंडल की ओर से सांप्रदायिक सदभाव रसवर्षा का आयोजन होगा। इसमें मारवाड़ के ख्यातनाम सूफी गायक मोहम्मद असलम खान अनूठी शैली में भक्ति गीतों की सरिता बहाकर आनंद से सराबोर करेंगे। ईद के ठीक एक दिन बाद हिंदू मंदिर में मुस्लिम गायक की गायिकी को लेकर भक्त बेताब हैं। दोपहर 3 बजे प्रारंभ होने वाले इस सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम में खान के साथ फॉरट्रेक म्यूजिकल ग्रुप भी संगीतमय प्रस्तुति देगा। इस मौके पर ठाकुरजी का विशेष शृंगार कर आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। सभी धर्मप्रेमियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।


जगन्नाथ नाम भजो बार-बार, चैन मिलेगा अपरंपार..

भजनों की प्रस्तुति देते गायक मनोज शर्मा व झूमती महिलाएं। 
भजन प्रस्तुति देते गायक सतीश गर्ग। 
सोमवार को मारूति नंदन वंदना परिवार की ओर से भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विजय तंवर ने बताया कि गायक मुकेश चौहान ने गजानंद कृपा करियो जी.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जगन्नाथ नाम भजो बार-बार, चैन मिलेगा अपरंपार.. भजन से जगन्नाथ भगवान की स्तुति की। मनोज शर्मा ने मेरे श्याम कृपा कर दो, भक्तों की झोली भर दो.., छम-छम नाचे वीर हनुमाना.., पलकें ही पलकें बिछाएंगे श्याम.. भजन की प्रस्तुति दी। सतीश गर्ग ने श्याम ने बनड़ो बणायो रे.., बांकेबिहारी कजरारे तेरे नैन.. भजन की प्रस्तुति दी। भजनों पर सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। अंत में पं.शिवरतन दाधीच ने बांकेबिहारी व जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की। कार्यक्रम में हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, विजय तंवर, मोनू अरोड़ा, राधेश्याम डाणी, गोपाल वर्मा, सुमित सारस्वत, राजेंद्र अग्रवाल, कुसुम डाणी, कौशल्या फतेहपुरिया, सुरभि गोयल, ज्योति कुमावत, चंचल सोनी, महेश सिंहल, सुनील चौहान, सुरेंद्र गोयल, ओमप्रकाश गुप्ता, दिनेश जैन, हेमंत शर्मा, लक्ष्मीप्रसाद आकोलावाला, महेंद्र सलेमाबादी, अरविंद बंसल, रामप्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश दगदी, बबलू अग्रवाल, गौरव गर्ग, अंकुर मित्तल, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, राजीव दाधीच, दिलीप शर्मा, राजकुमार टांक, सुलेखा शर्मा, पुष्पा धूत सहित कई भक्त शामिल हुए।

भजनों की प्रस्तुति देते गायक मुकेश चौहान व उपस्थित श्रोता। 



मंगल गीत गाकर किया स्वागत
माणक डाणी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल पहुंचे तो पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। संगीता, शीतल दाधीच ने तीनों देवों की आरती उतारकर मुंह मीठा करवाया। प्रभु के ननिहाल आगमन पर सभी भक्त ढोल-ढमाकों की थाप पर जमकर झूमे। वातावरण जयकारों से गुंजायमान हो गया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support