Thinker, Writer, Anchor

October 17, 2017

मुख्यमंत्री राजे ने धनतेरस पर बांटी खुशियां, झूम उठी महिलाएं

नसीराबाद को दी नगरपालिका की सौगात, विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों को मंजूरी
सूबे की मुखिया वसुंधरा राजे ने धनतेरस पर सौगातें बांटी तो चेहरे खुशियों से खिल उठे। महिलाएं लोक गीत गाते हुए झूम उठी। नसीराबाद में जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी।
सीएम राजे ने मंगलवार को नसीराबाद छावनी बोर्ड के सिविल आबादी वाले क्षेत्र के निवासियों को धनतेरस के शुभ अवसर पर पूर्ण नगरपालिका की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि छावनी के वार्डों को चरणबद्ध रूप से नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि इस विषय में अजमेर से ही ऑनलाइन प्रस्ताव तैयार कर उसे राज्य मंत्रिमंडल द्वारा परिचलन से पारित करवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पहले चरण में छावनी बोर्ड के चार वार्ड संख्या 4, 5, 6, 7 को नगरपालिका में शामिल करने की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सहमति दे दी है। इन वार्डों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की कार्यवाही पूरी होने के बाद शेष चार वार्डाें की सिविल आबादी को भी छावनी बोर्ड से बाहर कर नगरपालिका में शामिल कर लिया जाएगा।

'कुआं प्यासे के पास आया'
जनसंवाद कार्यक्रम में सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कुआं खुद प्यासे के पास आया है और लोगों को अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को बताने मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने सीएम राजे का आभार व्यक्त किया। ब्राह्मण, वैश्य, सिंधी, रावत, गुर्जर, अल्पसंख्यक समुदाय, अन्य पिछड़ा वर्ग और राजपूत सहित सभी समाजों के लोगों ने तलवार, फूल-मालाएं, चित्र आदि भेंटकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर विधानसभा में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निहालचंद मेघवाल, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि तथा सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे। -सुमित सारस्वत, मो.9462737273


यह भी पढ़ें : सातवें वेतन आयोग पर राजे सरकार का फैसला

सेना मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि नसीराबाद पूर्ण नगरपालिका बन जाने से राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ यहां की जनता को बिना किसी परेशानी के मिल सकेगा। हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए यहां के नागरिकों को सेना मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल सुविधाओं के लिए राज्य सरकार बजट में राशि जारी कर सकेगी।

लीवर साइरोसिस से ग्रसित बच्ची को राहत
मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची लीवर साइरोसिस से पीड़ित एक छोटी बच्ची को तुरंत राहत प्रदान की। बीमार बच्ची सिद्धि तेजवानी को लेकर आए परिजनों ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके पास इलाज का कोई साधन नहीं है। परिवार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहयोग राशि की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक को तुरंत निर्देश दिए कि बच्ची के मेडिकल बिलों के भुगतान की व्यवस्था करें।

यह भी पढ़ें : क्यों मंत्रियों-विधायकों ने ढीली की जेब

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र को दी यह सौगातें

  • बलवंता चौराहे से बस स्टेण्ड तक शहरी गौरव पथ के लिए 2.5 करोड़ रुपए 
  • नसीराबाद से बोराड़ा तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 2 करोड़ रुपए
  •  श्रीनगर-अजमेर रोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए
  • श्रीनगर-नसीराबाद के नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए
  • नसीराबाद-बिजौलिया सड़क के लिए 1.35 करोड़ रुपए 
  • तिलवाड़ा चौराहे पर बनेगा अण्डरपास या ओवरब्रिज
  • नसीराबाद में खुलेगा परिवहन विभाग का डीटीओ कार्यालय
  • पीसांगन में खुलेगा बिजली विभाग का एईएन कार्यालय
  • जेठाना में पेयजल परियोजना के लिए 3 करोड़ रुपए
  • लीरी का बाड़िया पंचायत में पेयजल के लिए 1.15 करोड़ रुपए
  • अजमेर में अगले वर्ष होगी सेना भर्ती रैली


Share:
Location: Nasirabad, Rajasthan 305601, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support