Thinker, Writer, Anchor

October 16, 2017

मुख्यमंत्री के हाथों भोजन पाकर मुस्कुराई महिलाएं, मंत्रियों-विधायकों ने ढीली की जेब


राज्य के सभी 191 नगरीय क्षेत्रों के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारम्भ, 51 स्मार्ट अन्नपूर्णा वैन को हरी झण्डी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने वाली अन्नपूर्णा रसोई योजना का प्रदेश के सभी 191 नगरीय क्षेत्रों में विस्तार किया है। उन्होंने सोमवार को अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क से 51 स्मार्ट मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया। अब प्रदेश के 191 स्थानीय निकायों में 500 स्मार्ट मोबाइल वैनों के माध्यम से मात्र 5 रुपए में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपए प्रति थाली की दर से दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। राजे ने स्मार्ट रसोई वैनों को रवाना करने से पहले 6 स्थानीय महिलाओं के साथ आत्मीयता से भोजन किया। मुख्यमंत्री के हाथों भोजन पाकर महिलाएं मुस्कुरा उठी।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसम्बर, 2016 को 12 शहरों से शुरू हुई इस योजना में अब तक साधारण रसोई वैन के माध्यम से नाश्ता एवं भोजन वितरित किया जा रहा था। अब इस योजना में स्मार्ट रसोई वैन से भोजन वितरित होगा। 13 दिसम्बर तक सभी शहरों में मोबाइल वैन से भोजन वितरण चालू हो जाएगा। मजदूरों, रिक्शा एवं ऑटो चालकों, छात्रों आदि जरूरतमंदों को पौष्टिक एवं सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की इस अनूठी योजना को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य भी लागू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सरकार ने जनता को समर्पित किया किशनगढ़ एयरपोर्ट

भोजन वितरण से लेकर फीडबैक तक ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिये 175 केन्द्रों पर स्मार्ट किचन स्थापित की जा रही हैं। इस भोजन व्यवस्था में अधिकतर काम मशीनों के सहयोग से किया जाता है, जिससे भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता बेहतर बनी रहती है। उन्होंने बताया कि अब भोजन बनाने से लेकर वितरित करने की जानकारी और लाभार्थी के फीडबैक तक सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। इस मोबाइल वैन से भोजन करने वाले व्यक्ति किसी भी समय वैन पर मौजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये खाने की क़्वालिटी, वजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक सीधे दे सकेंगे। मोबाइल वैन को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे उसकी रीयल टाइम लोकेशन पता चल सके। 
भामाशाहों से सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिये 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने संस्थाओं, दानदाताओं और आमजन से इस योजना के संचालन में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी भामाशाह अन्नपूर्णा रसोई में सहयोग देकर श्रमिकों, विद्यार्थियों, बुजुर्गों, असहाय तथा गरीबों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराकर पुण्य कमा सकता है। डोनेशन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। भोजन पर होने वाले खर्च की पूरी जानकारी मोबाइल वैन तथा स्थानीय निकाय के कार्यालय में उपलब्ध है। कोई भी भामाशाह अपने और सगे-संबंधियों के जीवन के विशेष अवसरों जैसे जन्मदिवस, वर्षगांठ आदि के मौके पर एक दिन, दो सप्ताह, एक महीना, 6 महीना जैसे किसी भी समयावधि के लिए श्रद्धानुसार सहयोग दे सकता है।
मंत्रियों-विधायकों ने की सहयोग की घोषणा
मुख्यमंत्री की अपील पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश रावत, शत्रुघ्न गौतम, विधायक भागीरथ चौधरी, शंकरसिंह रावत ने मंच से ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में एक वर्ष तक अन्नपूर्णा रसोई वैनों के जरिए भोजन वितरण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की। अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने स्थानीय अस्पताल में मोबाइल भोजन वैन के लिए एक वर्ष और अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव
शंकर हेड़ा ने 6 माह के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की। वैश्य समाज, अन्य संस्थाओं और भामाशाहों ने भी सहयोग की पेशकश की।

यह भी पढ़ें : विश्व की पहली प्रोसेस्ड ऑलिव टी राजस्थान में तैयार

प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि सभी के घर में लक्ष्मीजी खुशियां लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में 15 हजार अतिरिक्त एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे दीपावली के समय पूरा शहर रोशनी से जगमग हो सकेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव मंजीत सिंह, निदेशक स्वायत्त शासन पवन अरोड़ा, कलेक्टर गौरव गोयल, आईजी मालिनी अग्रवाल, एसपी राजेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

यह भी पढ़ें : आस्थावान सीएम ने मत्था टेककर कहा, भर दे झोली मेरी

Share:
Location: Ajmer, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support