Thinker, Writer, Anchor

September 3, 2017

आस्थावान सीएम ने मत्था टेककर कहा, भर दे झोली मेरी बाबा राम सा पीर

रामदेवरा में करोड़ों की लागत से बने पैनोरमा का किया उद्घाटन

🖊 सुमित सारस्वत 'SP'


पोकरण (जैसलमेर)। सूबे की आस्थावान सीएम वसुंधरा राजे रविवार को जैसलमेर दौरे पर रहीं। यहां उन्होंने रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा की समाधि के समक्ष मत्था टेककर नमन किया। पुष्प माला अर्पित कर समाधि पर गुलाबी रंग की चादर चढ़ाई। मंत्रोच्चार के बीच श्रद्वाभाव के साथ राजस्थान की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। यहां मंदिर महंत कमल छंगाणी ने मुख्यमंत्री को अश्व पर सवार बाबा रामदेव की रजत प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव के वंशज परिवार से आत्मीय मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। मंदिर परिसर में कीर्तन का आनंद लेते हुए 'खम्मा-खम्मा बाबा रुणिचे रा धनिया.. भजन सुना।
बाबा का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री राजे ने करोड़ों रुपए की लागत से बने पैनोरमा का उद्घाटन किया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने उन्हें अवलोकन करवाते हुए विस्तार से जानकारी दी। बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित इस पैनोरमा को देखकर राजे काफी खुश हुई। उन्होंने इस खुशी का इजहार विजिटर बुक में शब्दों के जरिए अपनी भावना लिखकर किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि बाबा रामदेव को नमन करने और जय बाबा री बोलने से उर्जा का संचार होता है। यह सभी धर्मों के बाबा है। सभी भक्तों की झोली भरते हैं। मुझे भी विश्वास है कि बाबा राम सा पीर मेरी झोली भरेंगे। उन्होंने कहा कि पैनोरमा से बच्चों का लोकदेवता बाबा रामदेव के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। अंत में पैनोरमा का निर्माण करने वाली टीम को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़, जिला प्रभारी शंभूसिंह खेतासर, मंदिर समिति अध्यक्ष भोमसिंह तंवर भी साथ थे।
10 रुपए का टिकट लेकर प्रवेश
सीएम ने पैनोरमा का अवलोकन करने के लिए टिकट लेकर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने निर्धारित 10 रुपए शुल्क देकर टिकट लिया। उन्होंने कहा कि ‘इस राशि से स्थान का विकास और देखरेख होगी। मैं यह अमानत जनता को सौंप रही हूं, इसकी देखरेख करना।’
रेत का टीला बचाकर रखना
सीएम ने भगवान के प्रति आस्था रखने का संदेश देते हुए प्रदेश में सुराज का राज बताया। उन्होंने कहा कि ‘एक सीएम ने पूछा हमारे प्रदेश में बारिश नहीं आती, आपके यहां इतनी बारिश कैसे आती है। मैंने कहा, हर जिले में रूद्राभिषेक करवा दो। सावन में हमने करवाया तो भरपूर बारिश हुई। जहां रेगिस्तानी इलाके में पहले लोग रेत के टीले देखने आते थे, वहां अब भरपूर पानी हो गया है। यहां के लोगों को कहती हूं कि एक रेत का टीला बचाकर रखना, ताकि आने वाले को दिखा सको।’
मुस्कुराते रहने का दिया संदेश
राजे ने रामकथा वाचक संत मोरारी बापू का जिक्र करते हुए सदैव मुस्कुराते रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी एक-दूसरे से मुस्कुराकर मिलें, आपस में प्रेम फैलाएं और नए राजस्थान के निर्माण का संकल्प लें।

घम्मा घणी बोलकर की मुलाकात
सीएम ने घम्मा घणी बोलकर रामदेव मंदिर में आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। ग्रामीण महिलाओं से हाथ मिलाकर हालचाल जाना। कई बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया। कुछ लोग अपने मोबाइल से सीएम के साथ सेल्फी लेते भी दिखे। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिखाई दी। -सुमित सारस्वत 'SP', मो.9462737273
Share:
Location: Jaisalmer, Rajasthan 345001, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support