Thinker, Writer, Anchor

October 28, 2017

काशी की विश्व विख्यात गंगा आरती | World Famous Ganga Aarti of Kashi


मंदिरों की नगरी वाराणसी। गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट। यहां गंगा आरती हो रही है। चारों ओर घंटियां, नगाड़े, डमरू और शंखनाद की गूंज। सुंदर वेश में सुसज्जित होकर आरती करते पुजारी। धूप की महक के साथ उठती आरती की ज्वाला। आसमान को आगोश में समेटता धुआं।


पूरा घाट रोशनी से जगममगा रहा है। आरती का प्रतिबिंब गंगा जल में दिखाई दे रहा है। कई सैलानी सामने गंगा नदी के ऊपर नौका में सवार होकर आरती का दर्शन कर रहे हैं तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु तट पर बैठकर तालियों की सेवा करते हुए आरती का लाभ ले रहे हैं। अदभुत और दुर्लभ दृश्य। नजारा देखकर आंखें आनंदित हो गई। गंगा तट पर मन मयूरा झूम उठा। आरती के बाद सभी ने गंगा में दीप दान किया।

पढ़ें : जिसमें हेत नहीं, वो प्रेत 



बाबा विश्वनाथ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी इस गंगा आरती के लिए भी विश्व विख्यात है। दुनिया के सबसे प्राचीन शहर काशी में दशाश्वमेध घाट की भव्य गंगा आरती देखने के लिए प्रतिदिन देश-दुनिया के हजारों सैलानी यहां आते हैं।


मान्यता है कि शिव के त्रिशूल पर बसी काशी देवाधिदेव महादेव को प्रिय है। इसे धर्म, कर्म और मोक्ष की नगरी माना जाता है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली इस भव्य गंगा आरती की शुरूआत वर्ष 1991 में हुई थी। हरिद्वार में होने वाली आरती से प्रेरित होकर 26 साल पहले बनारस में भी गंगा आरती की शुरूआत की गई। तब से यहां हर शाम गंगा आरती होती है। ठीक उसी तरह जैसे हरिद्वार में होती है।

पढ़ें : भारत के इस महाश्मशान में 24 घंटे जलती है चिताएं


मालूम हुआ कि सिने जगत की हस्तियां और कई वीवीआईपी इस आरती का दर्शन करने बनारस आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उमा भारती, राजनाथ सिंह, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, अनुपम खेर, विद्या बालन, हॉलीवुड स्टार एंजेलीना जोली सहित दलाई लामा, भूटान प्रधानमंत्री, भूटान नरेश सहित कई नामचीन हस्तियां गंगा आरती में शामिल हो चुकी हैं। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273



Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Varanasi, Uttar Pradesh, India

1 comment:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support