Thinker, Writer, Anchor

November 3, 2017

कृष्ण की भूमि पर दुर्लभ रामकथा करेंगे मोरारी बापू, 9 दिन 9 कथास्थल

ब्रज की रज-रज में विराजित गिरिराज-गिरधारी भगवान श्रीनाथ की दिव्य लीला भूमि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के 9 परम पावन परिक्रमा तीर्थ पर पहली बार संत मोरारी बापू के श्रीमुख से पावन रामकथा का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश के ब्रज चौरासी में होने वाली 'मानस परिक्रमा' कथा अदभुत और अलौकिक होगी। यह कथा बापू की अब तक हुई आठ सौ कथाओं से अलग और खास होगी।
इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब किसी नौ दिवसीय कथा के लिए नौ स्थानों पर अलग-अलग नौ कथा पांडाल बनाए जाएंगे। 84 कोस यात्रा के लिए प्रत्येक सवा 9 कोस बाद एक कथा पांडाल बनेगा। हर कथा पांडाल नए और अलग रूप में दिखेगा। व्यासपीठ के पीछे मंच पर लगा चित्र भी उसी क्षेत्र से संबंधित होगा जहां कथा हो रही है। शिवलिंग के साथ विराजे हनुमान हर मंच पर होंगे। कृष्ण की भूमि पर इस दुर्लभ राम कथा को लेकर बापू से जुड़े भक्तों में काफी उत्साह है। संत समाज व वैष्णव संप्रदाय से जुड़े हरिभक्तों में भी कथा को लेकर चर्चाएं हो रही है। बापू के लिए भी यह नवीन अनुभव होगा। यह कथा प्रतिदिन प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी। आस्था टीवी पर कथा का सीधा प्रसारण होगा। कथा कवरेज www.sumitsaraswat.com वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। -सुमित सारस्वत, मो.9462737273


प्रभु के इन पावन प्रांगण पर होगी मानस परिक्रमा
मानस परिक्रमा कथा 11 नवंबर को गोवर्धन से आरंभ होगी। इसके पश्चात 12 को कामवन, 13 को बरसाना, 14 को वृंदावन, 15 को अक्रूर घाट, 16 को मानसरोवर, 17 को रमणरेती (गोकुल), 18 को मथुरा व 19 को गोवर्धन में कथा का विश्राम होगा।


काशी में नौका और अब बस में रहेंगे बापू
मोक्ष नगरी काशी में नौ दिन गंगा जल के ऊपर बनाई गई 'कैलाश' रूपी नौका में रहने के बाद अब वृंदावन में बापू बस में रहेंगे। नौ दिवसीय प्रवास के दौरान बापू का निवास अत्याधुनिक बस रहेगा। इस विशेष फोल्डिंग बस के कई हिस्से अलग हो सकेंगे। बस में बापू का शयन कक्ष, अतिथि कक्ष, आराधना कक्ष, यज्ञ कक्ष आदि की व्यवस्था रहेगी। घर जैसी दिखने वाली बस में यज्ञ का धुआं न फैले इसके लिए सकिंग मशीन भी लगाई जा रही है।



आवास-भोजन की रहेगी व्यवस्था
नौ दिवसीय कथा के दौरान देशभर से कथा श्रवण करने आने वाले भक्तों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। सभी भक्तों को वृंदावन में ठहराया जाएगा। यहां से प्रतिदिन सुबह बस के माध्यम से श्रोताओं को कथास्थल ले जाया जाएगा। आवागमन के लिए बस की व्यवस्था भी आयोजक श्री रामकथा प्रेमयज्ञ समिति की ओर से निःशुल्क होगी। कथा संबंधी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 05656-453299, 7234007005 पर संपर्क किया जा सकता है।


Sumit Saraswat available on :


Share:
Location: Vrindavan, Uttar Pradesh, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support