Thinker, Writer, Anchor

November 2, 2017

ब्यावर में भी अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ, विधायक ने दिया सामाजिक समरसता संदेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना का लाभ अब ब्यावर शहर की जनता को भी मिलेगा। यहां गुरुवार को नगर परिषद में विधायक शंकर सिंह रावत व सभापति बबीता चौहान ने इसकी शुरुआत की। योजना का श्रीगणेश होने पर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए विधायक ने वाल्मिकी समाज से पार्षद रविंद्र जॉय एवं सभापति ने साधना सारस्वत के हाथों से निवाला खाकर सभी के साथ भोजन चखा। इसके बाद 5 स्मार्ट मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया।




कार्यक्रम में विधायक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी को प्रदेश के गरीब और मेहनतकश आम आदमी की चिंता है, इसलिए आठ रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अन्नपूर्णा रसोई का भोजन न केवल स्वादिष्ट बल्कि शुद्ध भी है।  स्मार्ट मोबाइल वैनों के माध्यम से मात्र 5 रुपए में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपए में दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को पौष्टिक एवं सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की यह पहली और अनूठी योजना है।


ब्यावर में अन्नपूर्णा रसोई वैन की शुरुआत पर सभापति चौहान ने कहा कि अगर हम किसी को भूखे पेट सोने नहीं देना चाहते तो यह सबसे बड़ा पुण्य है। इस योजना से अब कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इस खास रसोई में अधिकतर काम मशीनों के सहयोग से किया जाता है ताकि भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता बेहतर बनी रहे। विधायक व सभापति ने सभी व्यवस्थाओं को भी देखा, जिसमें अन्नपूर्णा वैन में लगे जीपीएस सिस्टम और अन्य तकनीक शामिल है। उन्होंने रसोई की निर्धारित प्रक्रिया के तहत कूपन लेकर भोजन किया।

योजना के शुभारंभ मौके पर आयुक्त दिनेश राय सापेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ व दिनेश कटारिया, उपसभापति सुनील मूंदड़ा, पार्षद मोतीसिंह सांखला, नरेश कनौजिया, अंगदराम अजमेरा, ईश्वर तंवर, लेखराज कंवरिया, मनोज बाबेल, रविंद्र जॉय, प्रकाश परिहार, मंगत सिंह, कैलाश गहलोत, देवेंद्र सेन, हरजी सिंह रावत, नरेंद्र चौहान, साधना सारस्वत, विष्णु शर्मा, रिखबचंद खटोड़, भरत शर्मा, अमरचंद सांखला, सुनील पालड़ेचा, सुमित जूलियस, अशोक रावत सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


Sumit Saraswat available on :

Facebook

Youtube
Twitter
Blog

कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें..
Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support