Thinker, Writer, Anchor

December 5, 2017

शंकर के बीच भगवती सेतु | Bhagwati between Shankar

ब्यावर भाजपा में एक-दूसरे के विरोधी कहलाने वाले विधायक शंकर सिंह रावत और पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा के बीच दिलों की दूरियां उपचुनाव में भी उजागर हो रही है। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत सेतु की भूमिका निभा रहे हैं। इस हकीकत को बयां कर रही है यह तस्वीर। जिसमें रावत मुंह फेरे बैठे हैं तो भूतड़ा मुंह पर हाथ धरे भविष्य की सोच में डूबे हैं। इन दोनों के बीच सारस्वत भी हाथ बांधे मौन मुद्रा में नजर आए।

मंगलवार को वार्ड संख्या 39 में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पूर्व शिव बाड़ी में आयोजित सभा में दोनों शंकर की दूरियां साफ झलक रही थी। भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम उर्फ बंटी प्रजापति के नामांकन दाखिल करते वक्त और जुलूस में भी दोनों दूर-दूर रहे। जिस वक्त चुनाव में जीत की जोड़ के लिए मतभेद माइनस होना चाहिए उस वक्त भी यह नेता अपने वर्चस्व का भाग लगा रहे हैं। एक-दूसरे से विचार-विमर्श कर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने की बजाय दोनों नेता कन्फ्यूज करने में लगे हैं। कार्यकर्ता समझ नहीं पा रहे हैं कि पार्टी में किसका साथ दें और किसका हाथ थामे? कौन उनका भविष्य सुधारेगा और कौन पार्टी को तारेगा? इस असमंजस में फंसे अनेक नेता-कार्यकर्ता तो घर बैठने में ही भलाई समझ रहे हैं।

गनीमत है कि सारस्वत अपने राजनीतिक कौशल से सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। जगजाहिर है कि रावत के हर कार्यक्रम को उपस्थित होकर चमकाने और भूतड़ा को पार्टी में वापस लाने वाले भी सारस्वत ही हैं। सभा में नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष इंदु शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश गोयर, शहर मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, दिनेश कटारिया, पार्षद रविंद्र जॉय व प्रत्याशी राधेश्याम प्रजापति भी मंचासीन थे।
युवा नेता पार्षद नरेश कनौजिया के नेतृत्व में युवाओं ने गर्मजोशी से वाहन रैली निकाली। उपसभापति सुनील मूंदड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष बुरड़, पार्षद मोतीसिंह सांखला, मनोज बाबेल, देवेंद्र सेन, मंगत सिंह, ईश्वर तंवर, ज्योति आर्य, नरपत सिंह, कैलाश गहलोत, भूपेंद्र सिंह तोमरविष्णु शर्मा, पवन जैन, मनीष मेहता, संजय नाहर, डीडी राठौड़, मुरली तिलोकानी, सागर साहू, तारा सोनी, ललिता जालान, भरत शर्मा, दिनेश भाटी, नरेंद्र चौहान, भागचंद जेसवानी, सुरेंद्र सोनी, सुमित जूलियस, सुनील पालड़ेचा, मनीष चौहान, टीकम सिंह सहित कई कार्यकर्ता नामांकन जुलूस में शामिल हुए। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें-

अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दें..
Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support