Thinker, Writer, Anchor

July 26, 2017

बांकेबिहारी मंदिर में हरियाली तीज पर मनाया झूला आनंदोत्सव

आसमां में छाए काले बदरा, सावन की तीज, राधा संग झूलते बांकेबिहारी और भजनों से रिझाते श्याम भक्त। यह मनभावन नजारा दिखा बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां हरियाली तीज झूला आनंदोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर श्री श्याम परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
श्री हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश आराधना के साथ भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायक मनोज शर्मा ने रघुवर का सेवक पुराना लगता है, यह तो कोई राम दीवाना लगता है.., वो देखो भोले बाबा गौरा संग आए हैं.., मधुवन में रास रचाने तेरा श्याम आया है.. भजन की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायक विजय मंडोरा ने वृन्दावन में हुकूम चले बरसाने वाली का, कान्हा भी दीवाना है राधेरानी का.., राधेजी झूलण पधारो घिर आए बदरा.., सुमित सारस्वत ने गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया, तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया.., पलभर के लिए श्याम से तू प्यार कर ले.., सतीश गर्ग ने कान्हा रे बागां में झूला डाल्या.., गौरव गर्ग ने श्याम लीले पे होके सवार आ गया.. भजन की प्रस्तुति दी। ठाकुरजी के संगीतमय हिंडोला भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में पंडित शिवरत्न दाधीच, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मयंक सिंहल ने लहरिया व फूलों का आकर्षक शृंगार कर मनमोहक झूला सजाया। भक्तों ने भाव के साथ राधा-रासबिहारी को झुलाया। कार्यक्रम में हिन्दू महासभा नगर अध्यक्ष राखी जांगिड़, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, बबीता मंगल, सुरभि गोयल, साधना सारस्वत, अरुणा गर्ग, आशा गोयल, कुसुम डाणी, सुगना तंवर, प्रियंका चतुर्वेदी, श्यामसुंदर अग्रवाल, विष्णु प्रकाश चौटिया, संतोष सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, मीनू शर्मा, सुलेखा झा, कोमल चतुर्वेदी, संगीता द्विवेदी, चंचल सोलीवाल, कृष्णा गोयल, प्रेम परिहार, अर्चना बेरीवाला, राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, विजय तंवर, गोविंद गोयल, राजेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी तक प्रतिदिन सायंकाल झूले सजाए जाएंगे।
देखिए : बांकेबिहारी मंदिर में भजन

सहस्त्रधारा से किया शिव का अभिषेक
श्री बांकेबिहारी मंदिर में विराजित भगवान शिव का बुधवार को अभिषेक किया गया। भोले बाबा के भक्तों ने सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया। पंडित शिवरत्न दाधीच के सान्निध्य में 11 विप्रजनों ने रुद्र पाठ किया। आसकरण कुमावत व किशन भाटी ने परिवार सहित मंत्रोच्चार के बीच शिव पूजा की। शिवालय हर-हर महादेव व बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया। जलाभिषेक कार्यक्रम में पुखराज कुमावत, मोहनलाल कुमावत, प्यारेलाल, दीपक, श्योजीराम, भारती कुमावत, लोकेश कच्छावा सहित कई भक्तों ने भाग लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष डाणी ने बताया कि रविवार को गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी के सौजन्य से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया जाएगा।
देखिए : दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग
Share:
Location: Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support