Thinker, Writer, Anchor

March 4, 2017

बनारस में मोदी बोले- देश का पीएम बन गया मगर आज भी भाजपा का कार्यकर्ता हूं


सुमित सारस्वत 'SP'
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भले ही देश का प्रधानमंत्री बन गया हूं मगर आज भी भारतीय जनता पार्टी का छोटा-सा कार्यकर्ता हूं। इस नाते घंटे-दो घंटे कार्यकर्ताओं के साथ कार्य करना चाहिए। इसलिए अपने संसदीय क्षेत्र काशी में भीतर के कार्यकर्ता को जिन्दा रखने का अवसर खोजता रहता हूं। वे उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान आज मेगा शो के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त चुनाव आयोग ने मुझे काशी में सभा व जनसंपर्क नहीं करने दिया। तब से मन में पीड़ा थी कि क्षेत्र की जनता से मुलाकात करूं। लोकसभा चुनाव के वक्त लोगों ने सर आंखों पर बैठाया। मुझे काशी के लोगों ने भी जिताया और वड़ोदरा के लोगों ने भी चुना। मैं वड़ोदरा जा सकता था मगर मैंने काशी को चुना। काशी सिर्फ राजनीति का क्षेत्र नहीं है। यह मानव इतिहास का सबसे पुराना नगर है। मैं इसकी शान-ओ-शौकत वापस लाना चाहता हूं। चारों दिशा में काशी की आन-बान-शान चमकाना चाहता हूं। एक गिलहरी की तरह कुछ कर पाया तो जीवन धन्य हो जाएगा। जनता का स्नेह, प्यार, आशीर्वाद बार-बार यहां खींच कर लाता है। काशी क्षेत्र का सांसद होने के नाते जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला।
काशी मानव जाति के लिए संदेश है। मानवता का प्रतीक है। काशी मां गंगा है, बाबा शिव है, आत्मा है। काशी की आत्मा बनाए रखनी है लेकिन इसका कायाकल्प भी करना है। बनारस ऐसा शहर, जिसमें विरासत भी हो और वैभव भी हो। जहां सांस्कृतिक चेतना हो, वहां सफाई भी हो। जहां आध्यात्मिक पहचान हो, वहां आधुनिकता की अनुभूति भी हो। जैसे गंगा अविरल बहती रहती है, वैसे ही वाराणसी में ठहराव ना हो। काशी आने वाले युगों के लिए मिसाल बनकर विकसित होती रहे, इन सपनों को लेकर काम करना है। सभा के दौरान हर-हर महादेव व मोदी-मोदी गूंजता रहा।

विपक्ष पर साधा निशाना
काशी में बिजली की समस्या को लेकर सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अखिलेश-राहुल जब मंदिर जा रहे तो बिजली चली गई। उन्हें लोगों से झूठ बोलने का फल मिल गया। बाबा शिव ने खुद उन्हें परचा दे दिया। भाजपा सरकार आने के बाद अब एलईडी की लाईट से गंगा के घाट चमक रहे हैं। पहले 350-400 रूपए में मिलने वाली एलईडी अब 50-60 रूपए में मिलती है। सरकार ने देश में 21 करोड़ एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। अंडरग्राउंड केबल बिछने के बाद 24 घंटे बिजली मिलेगी। पूर्व केन्द्र सरकार के शासन में भी एलईडी उपलब्ध थी मगर इच्छाशक्ति के अभाव में सरकार ने काम नहीं किया। भारत सरकार विकास के लिए पैसा देती है मगर उत्तर प्रदेश सरकार उसका हिसाब भी नहीं देती। पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए। अखिलेश सरकार जनता की सेवा में ध्यान नहीं देती।

बाबा को पूजा तो मिला जीत का आशीर्वाद
मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में शिव आराधना की। यहां महंत ने उन्हें विजयी भवः का आशीर्वाद दिया। इसके बाद पीएम ने पहली बार काशी का कोतवाल कहे जाने वाले भैरव बाबा के दर्शन भी किए। माना जाता है कि काल भैरव के दर्शन किए बिना काशी की यात्रा अधूरी रहती है। -सुमित सारस्वत 'SP', स्वतंत्र लेखक, मो.9462737273
Share:
Location: Varanasi, Uttar Pradesh, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support