Thinker, Writer, Anchor

February 12, 2025

विश्व विख्यात है खाटू श्याम का लक्खी मेला, जानें इस साल कब होगा शुरू - Khatu Shyam Mela 2025

✍🏻 सुमित सारस्वत
विश्व विख्यात खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के भक्तों को पूरे साल फागण महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. यूं तो बाबा के धाम खाटू (Khatu) में हर महीने एकादशी को मेला लगता है लेकिन फाल्गुन का मेला सबसे खास है. यह एक ऐसा मेला (Fair) है जिसमें बाबा का हर भक्त देश दुनिया से खाटू धाम में हाजरी लगाने पहुंचता है. सड़कों पर हर तरफ लाखों भक्त दिखाई देते हैं. चारों तरफ रंग बिरंगे निशान लहराते हैं. हाथों में निशान लेकर भक्त रिंगस से खाटू की पदयात्रा करते हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

इस साल बाबा का लक्खी मेला (Khatu Lakhi Mela) 28 फरवरी से शुरू होगा. 11 मार्च तक चलने वाले इस विशाल मेले के लिए मंदिर कमेटी और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेले के दौरान भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कुछ नियम भी लागू किए हैं. इस बार मेले में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले अतिथियों को ही विशेष सुविधा से दर्शन करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

मेले के दौरान 8 फीट से ऊंचे निशान भी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिए हैं. अब 8 फीट से ऊंचा निशान (Flag) लाने पर मेला परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. डीजे और शराब पर भी सख्त रोक रहेगी. कांटों वाले गुलाब (Rose) और कांच की इत्र शीशी भी मंदिर में नहीं ला सकेंगे. मेले के दौरान इनकी बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
©सुमित सारस्वत

Share:

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, रामलला टेंट में थे तब से प्रभु सेवा में रहे लीन - Satyendra Das Death

माघ पूर्णिमा पर आचार्य सत्येंद्र दास का देवलोक गमन

✍🏻 सुमित सारस्वत
विश्व विख्यात अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज (Satyendra Das Maharaj) का आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन देवलोक गमन हुआ. वे 1993 से रामलला सरकार (Lord Ram) की सेवा कर रहे थे. उनके निधन से रामनगरी (Ayodhya) के मठ मंदिरों में शोक है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने आचार्य के निधन पर शोक जताया है.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद बीती 3 फरवरी को लखनऊ (Lucknow) के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया था. उपचार के दौरान आज बुधवार सुबह 7 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली. श्री राम मंदिर (Ram Mandir) भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी और अयोध्या राज परिवार के प्रमुख विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, महासचिव चंपत राय ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि 'परम रामभक्त आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि!'
©सुमित सारस्वत
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support