Thinker, Writer, Anchor

June 30, 2025

अमेरिका की जगन्नाथ रथ यात्रा में झूमे विदेशी भक्त - Jagannath Rath Yatra in USA

✍🏻 सुमित सारस्वत 

भारत के पुरी धाम की तरह अब देश दुनिया में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होने लगा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में बारिश के बावजूद भक्त बड़े उत्साह के साथ भगवान की रथ यात्रा में शामिल हुए.

इस्कॉन की ओर से आयोजित इस रथ यात्रा में विदेशी भक्तों के साथ बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय भी शामिल हुए. भक्तों ने प्रेम भाव और अटूट आस्था के साथ महाप्रभु का रथ खींचा. कीर्तन करते हुए झूमते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा और आरती की.

आपको बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा एक वार्षिक हिंदू त्यौहार (Hindu Festival) है जो भारत के साथ अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. अमेरिका में 58 साल से रथ यात्रा निकाली जा रही है. 
©सुमित सारस्वत

Share:

June 20, 2025

हिंदुस्तान के पीछे दीवार बन खड़ा जम्मू कश्मीर, डिप्टी सीएम चौधरी ने दिया सौहार्द का संदेश, सीएम अब्दुल्ला ने अदा किया पर्यटकों का शुक्रिया

✍🏻 सुमित सारस्वत

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary) ने प्रदेश की सराहना करते हुए सौहार्द का संदेश दिया है. उन्होंने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर बयान देते हुए कहा, "बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की सभी को बधाई. ये बहुत बड़ा त्योहार होता है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर दोनों जगह अमरनाथ यात्रा और मुहर्रम (Muharram) के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की है. सरकार की सभी तैयारियां पूरी हैं. हमारी कोशिश है कि यात्रा ठीक से चले. तीर्थयात्री बढ़-चढ़ कर आएं. पर्यटन और धार्मिक यात्रा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए त्योहार की तरह खुशी का दिन होता है. यहां भाईचारे की मिसाल दिखती है. जो लोग देश-दुनिया से यहां आते हैं वो कश्मीर का कल्चर और मेहमाननवाजी देखकर जाते हैं. वो देखते हैं कि जम्मू कश्मीर जो टीवी या अन्य तरीकों से दिखाया जाता है वैसा नहीं है, यह दिलवालों का है, यह भाईचारे का है. जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान (India) के पीछे दीवार बनकर खड़ा है."


इससे पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले ( Pahalgam Terror Attack) के बाद अब कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य है. मैं उन सभी पर्यटकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो जम्मू-कश्मीर और खासकर कश्मीर में वापस आने लगे हैं. पहलगाम घटना के तुरंत बाद तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, अब श्रद्धालुओं का आगमन फिर बढ़ रहा है. रोजाना 40 हजार से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. कश्मीर में पर्यटन वापस बढ़ रहा है." ©सुमित सारस्वत

Share:

June 2, 2025

श्री वृंदावन महिमामृतम कथा आज से, गोवर्धन में इंद्रेश उपाध्याय सुनाएंगे महिमा - Govardhan Katha

 

✍🏻 सुमित सारस्वत
ब्रज क्षेत्र के गोवर्धन धाम में 2 जून से श्री वृंदावन महिमामृतम कथा आयोजित होगी. सात दिवसीय कथा में वृंदावन (Vrindavan) के विख्यात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय (Indresh Upadhyay) ठाकुरजी की महिमा का गुणानुवाद करेंगे.

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर परम पूज्य दादा गुरुदेव बाबा गोविंद शरण शास्त्री महाराज के पावन स्मृति महोत्सव के तहत गोवर्धन (Govardhan) के श्री राधा गोल्फ बड़ी परिक्रमा मार्ग पर स्थित आश्रम श्री रसिक शरणम में यह कथा 8 जून तक शाम 5 बजे से होगी. परम पूज्य स्वामी किशोरदास देव जू महाराज के सानिध्य में होने वाली इस कथा में जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्यामशरण देवाचार्य महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अग्रमलुक पीठाधीश्वर जगद्गुरु राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज, संत विजय कौशल महाराज, रंगीली सखी संत राधामोहन भक्तमाली महाराज समेत अनेक संत-महात्मा पधारेंगे.

आयोजक रसिक संत बाबा चित्र विचित्र (Chitra Vichitra) बिहारी दास महाराज और ब्रज किंकिरी साध्वी पूर्णिमा दीदी (Purnima Didi) ने सभी हरिभक्तों से इस सरस महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है. जो भक्त गोवर्धन धाम नहीं पधार सकते वे घर बैठे भी ब्रज भाव और सीवीएम म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण के माध्यम से कथा सुन सकते हैं. इस कथा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संत, रसिक, वैष्णववृंद भक्त वृंदावन पहुंचे हैं.
©सुमित सारस्वत

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support