Thinker, Writer, Anchor

April 3, 2017

सुमेरु संध्या में भक्ति रस से सराबोर होकर झूम उठे श्रोता

सुमेरु संध्या में भाव-विभोर होकर झूमती महिलाएं।
ब्यावर में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित सुमेरु संध्या में श्रोता भक्ति रस से सराबोर हो गए। सुरों का सुरीला स्पंदन कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय गायक  प्रवीण मेहता ने सुमधुर भजनों की सरिता बहाई। जुगल राजस्थानी, अनुभव जैन, आरएन डाणी, कुलदीप चतुर्वेदी, ऋतु अग्रवाल, विनिता जैन ने श्रीश्री रविशंकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुमित सारस्वत ने कुशल मंच संचालन करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सेवा कार्यों की जानकारी दी। 


सिद्वि विनायक शरणम गणेशा... भजन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके बाद जगदीश्वरी जगदंबा, परमेश्वरी जय दुर्गा.., शिव शिव शंकरा.., तू माने या ना माने दिलदारा.., सखी मंगल गाओ री, मोरे पिया घर आएंगे.., हरि सुंदर नंद मुकुंदा, नारायण हरिओम.. जैसे भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। सुगंधित खुशबु के बीच बरसते फूलों ने वातावतरण को आनंदमय बना दिया। चंद्रा गुप्ता, राजेंद्र कौर, समृद्धि गर्ग, प्रकाश कावड़िया, दिनेश, अर्चना ने गायन में संगत दी। संस्था के डॉ.नरेंद्र आनंदानी, जसपाल हुड़ा, खुुशाल खत्री, राम पंजाबी, अंशुल बाफना, किशोर डेटानी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अनिल फतेहपुरिया, राजेंद्र खंडेलवाल, रश्मि जैन, पूनम खंडेलवाल, नमिता जालान, इति अग्रवाल, शिल्पा जोशी, दीक्षा आनंदानी, साधना सारस्वत, श्रीकांत बिहानी, दिलीप बंसल, दिलीप शर्मा, विष्णु चेलानी, अमरचंद सांखला, अनिल शर्मा, अशोक पसारी, नरनारायण मोट, सुरेश जालान, बीएम व्यास, राकेश जोशी, अजय अजमेरा, स्वपनिल अग्रवाल, अनुपम रूणीवाल, निशा खंडेलवाल, ललिता जालान, इंदु जोशी, लता शर्मा, अंजू गर्ग, अदिति मित्तल, संगीत सारड़ा, बीना रांका, शीतल जोशी सहित  कई सदस्यों ने आनंद लिया। जयपुर से मनीष ग्रोवर, नाथद्वारा से शीला पुरोहित, हिमानी पुरोहित, उदयपुर से पवन, अतुल माहेश्वरी सहित कई स्थानों से आए सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में उत्साह के साथ अनुभव जैन का जन्मदिवस मनाया गया। सभी ने उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए जन्मदिवस के मौके ऐसे सुन्दर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। -सुमित सारस्वत SP, मो.9462737273
आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यों की जानकारी देते उदघोषक सुमित सारस्वत।
सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देते गायक प्रवीण मेहता।
सुमेरु संध्या का आनंद लेते श्रोता।
सुरों का सुरीला स्पंदन कार्यक्रम में भक्ति मग्न श्रोता।
सपत्निक जन्मदिवस की खुशियां मनाते अनुभव जैन।
शिक्षक व गायक प्रवीण मेहता के साथ आर्ट ऑफ लिविंग ब्यावर के सदस्य।




Share:

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support