राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ रविवार को जालोर से जयपुर जाते वक्त कुछ देर बर स्थित खाकी रिसोर्ट में रुके। यहां ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री ने चाय को चुस्की के साथ पनीर पकौड़े खाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ गपशप की। चुटकियां लेते हुए ठहाके भी लगाए। इस दौरान विधायक रावत ने उन्हें ऐतिहासिक तेजा मेला के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में आने का आमंत्रण दिया। साथ ही ब्यावर व टॉडगढ़ क्षेत्र में रिक्त पड़े चिकित्सक के पदों पर जल्द नियुक्ति करने का निवेदन किया। विधायक ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्याप्त धांधलियों से अवगत कराते हुए चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। स्वागत के दौरान मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, पूर्व सभापति लेखराज कंवरिया, पार्षद नरेश कनौजिया, सुभाष राठी, रिखबचंद खटोड़, तुलसी रंगवाला, सतवीर सिंह सन्तु, वीरेंद्र रावत, जसवंत रावत, रमेश चौधरी, देशराज चौधरी मौजूद थे।August 6, 2017
Home »
Beawar News
,
BJP
,
Political News
,
Rajasthan Govt
,
कालीचरण सराफ
,
चिकित्सा मंत्री
» विधायक ने चिकित्सा मंत्री को दिया तेजा मेले का न्यौता, पकौड़े खाते हुए की गपशप
विधायक ने चिकित्सा मंत्री को दिया तेजा मेले का न्यौता, पकौड़े खाते हुए की गपशप
राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ रविवार को जालोर से जयपुर जाते वक्त कुछ देर बर स्थित खाकी रिसोर्ट में रुके। यहां ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री ने चाय को चुस्की के साथ पनीर पकौड़े खाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ गपशप की। चुटकियां लेते हुए ठहाके भी लगाए। इस दौरान विधायक रावत ने उन्हें ऐतिहासिक तेजा मेला के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में आने का आमंत्रण दिया। साथ ही ब्यावर व टॉडगढ़ क्षेत्र में रिक्त पड़े चिकित्सक के पदों पर जल्द नियुक्ति करने का निवेदन किया। विधायक ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्याप्त धांधलियों से अवगत कराते हुए चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। स्वागत के दौरान मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, पूर्व सभापति लेखराज कंवरिया, पार्षद नरेश कनौजिया, सुभाष राठी, रिखबचंद खटोड़, तुलसी रंगवाला, सतवीर सिंह सन्तु, वीरेंद्र रावत, जसवंत रावत, रमेश चौधरी, देशराज चौधरी मौजूद थे।
Location:
Bar, Rajasthan 306105, India







0 comments:
Post a Comment