भगवान संभवनाथ की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु
 पाली से विहार कर मंगलवार सुबह ब्यावर पधारे संत-साध्वियों का श्री जैन 
श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से स्वागत किया गया। नवयुवक मंडल व कुशल 
महिला मंडल के सदस्यों ने अगुवानी कर आशीर्वाद लिया।
संघ
 मंत्री महेंद्र छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ के पूज्य संत मोहनलालजी महाराज
 के समुदायवर्ती खरतरगच्छ विभूषण व्याख्यान वाचस्पति पूज्य जयानंदमुनिजी 
म.सा. के सुशिष्य गणाधीश पंन्यास प्रवर विनयकुशलमुनि गणिवर्यजी म.सा. आदि 
ठाणा 4, गणाधीश पंन्यास प्रवर विनयकुशलमुनि गणिवर्यजी म.सा. की 
आज्ञानुवर्तिनी प.पू. कुशलश्रीजी म.सा. की सुशिष्या पूज्या जयशिशु विरतीयशा
 श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 2 का शहर में प्रवेश हुआ। खुशी के इस मौके पर 
अजमेरी गेट पर 
गुरुदेव एवं गुरुवर्याश्री की अगुवानी कर स्वागत अभिनंदन किया गया। यहां से
 सभी पीपलिया बाजार स्थित ज्ञान आराधना भवन पहुंचे।
यह भी पढ़ें : ब्यावर में पधारेंगे भगवान 
मार्ग में त्रिशला नंदन
 वीर की, जय बोलो महावीर की.., सिर जावे तो जावे मेरा जैन धर्म ना जावे.., 
चंदन की दो चौकियां पूजन के दो हाथ, केसर भरयो बाटको पूजो नेम कुमार.. आदि 
जयकारों के बीच वातावरण भक्तिमय हो गया। जगह-जगह पर गवली बनाकर महाराजश्री 
का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान संघ अध्यक्ष सतीश मेड़तवाल, 
नवयुवक मंडल अध्यक्ष राकेश डोसी, महिला मंडल अध्यक्ष निशा चौपड़ा, सह संयोजक
 राकेश भंडारी, चेतन हालाखण्डी, 
सुषमा मेड़तवाल, सुमन भंडारी, सविता बरड़िया, 
प्रेमचंद कांकरिया, ज्ञानचंद भंडारी, बिरदीचंद चौपड़ा, 
वैभव मेड़तवाल, राजकुमार बरड़िया, राजू चौपड़ा, नितिन तातेड़, अभय चौपड़ा, गुलशन
 बैंगानी, अशोक बरड़िया, अनिल डाकलिया, सज्जनराज डोसी सहित कई समाज सदस्य 
मौजूद थे। -सुमित सारस्वत, मीडिया प्रभारी, मो.9462737273







0 comments:
Post a Comment