✍🏻 सुमित सारस्वत
भीड़ से अलग दिखना अधिकांश लोगों की ख्वाहिश होती है. इसी सोच के साथ सर्व समाज के बीच अलग दिखने के लिए राजस्थान के ब्यावर शहर में अग्रवाल समाज ने एक नवाचार किया है. अब इस शहर की गलियों में घर देखते ही पता लग जाएगा कि यहां अग्रवाल रहते हैं. चंद रोज पहले समाज की कमान संभालने वाले अध्यक्ष अमित बंसल ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ नई कार्य योजना तैयार की है. चंद रोज में यह सोच समाज को शहर में एक अलग पहचान दिलाएगी.
यह भी पढ़ें- छात्रा के आगे झुकी सरकार
अध्यक्ष अमित बंसल ने बताया कि ब्यावर में अग्रवाल समाज एक नवाचार कर रहा है. समाज से जुड़े प्रत्येक घर के बाहर एक नेमप्लेट लगाई जाएगी. जिस पर महाराजा अग्रसेन जी का चित्र, एक रुपए और एक ईंट के साथ जय अग्रसेन लिखा होगा. यह नेमप्लेट देखकर घर के बाहर से ही पता लग जाएगा कि यह घर किसी अग्रवाल का है. जल्द ही यह नेमप्लेट लगाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा, जो समाज के प्रत्येक घर के बाहर यह नेमप्लेट लगाएगा. इस नवाचार में समाज के मंत्री निखिल जिंदल और अग्रसेन जयंती संयोजक पवन रायपुरिया के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया है. ©सुमित सारस्वत, मो. 9462737273
September 8, 2025
अलग पहचान के लिए अग्रवाल समाज ने किया नवाचार, घर देखकर जान जाएंगे - Different identity of Agarwal Samaj
Sumit Saraswat SPSeptember 08, 2025Agarwal Samaj, Agrasen Jayanti Mahotsav, Beawar, Beawar News, incredible india
No comments:






