Thinker, Writer, Anchor

August 18, 2017

तिरंगे की शान संग प्रभु भक्ति गान | बांकेबिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाया नंद उत्सव

मथुरा सा माहौल, नंदबाबा के सिर पर बालकृष्ण, राधा कृष्ण की लीलाएं और हाथ में तिरंगा थामे भजनों पर झूमती गोपियां। देश प्रेम और प्रभु भक्ति का यह अनूठा नजारा दिखा शुक्रवार को राजस्थान के ब्यावर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में। जहां नंद उत्सव कार्यक्रम में भक्तिमय प्रस्तुति दी गई।
श्री बांकेबिहारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म के अवसर पर स्वरागिनी ग्रुप की ओर से नंदोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्र गीत वंदे मातरम से की गई। शालिनी शर्मा ने प्रभु भक्ति से बड़ी देशभक्ति बताते हुए जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा.. गीत की प्रस्तुति दी। चंचल सोनी ने तेरा चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा श्याम.., मेरी अंखिया तरस रही गोकुल के राजा.. भजन की प्रस्तुति देकर बाल कृष्ण को आमंत्रण दिया। इसके बाद नंद बाबा के रूप में युवरानी सोनी अपने सिर पर टोकरी में बाल गोपाल बने दर्शिल अग्रवाल को लेकर आई तो मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। आनंदमय वातावरण के बीच भक्तों को बधाई बांटी गई। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की.. भजन पर सभी भक्त झूम उठे। इसके बाद राधा-कृष्ण का रूप धरकर पूर्वी व पलक गौड़ ने ब्रज लीलाओं का सजीव मंचन किया। मंजू सोनी व मंजू शर्मा ने ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार, कान्हा मेरा सुपर स्टार.., मंजू गर्ग व कृष्णा गोयल ने जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई.., रेखा सोनी व मधु भूतड़ा ने मुझे बांकेबिहारी के साथ सेल्फी लेनी है.., पिंकी सोलीवाल व संतोष सोनी ने झूला झूले नंदलाल सोने के पलने में.., संगीता सोनी व सीमा कुमावत ने मैया यशोदा तेरा कन्हैया पनघट पे मोरी पकड़े बैयां.. जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
पंडित शिवरत्न दाधीच ने राधा-रासबिहारी का रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार कर मनमोहक दरबार सजाया। ठाकुरजी को पीतांबर पहनाया गया। कार्यक्रम में अतुल बंसल, कुंजबिहारी शर्मा, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, विजय तंवर, सुमित सारस्वत, बबीता गौड़, कुसुम डाणी, इंद्रा सोनी, प्रेमकांता बजारी, संध्या अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, साधना सारस्वत, कीर्ति मालपानी, अनिता शर्मा, अरूणा अग्रवाल, कविता शर्मा, शोभा चोटिया, राधा चतुर्वेदी, मीनू शर्मा, ज्योति अग्रवाल, राखी गर्ग, राधिका बजारी, आकांक्षा बजारी, कोमल चतुर्वेदी, प्रियंका चतुर्वेदी, संगीता द्विवेदी, मोनू अरोड़ा, महेंद्र सलेमाबादी, बबलू अग्रवाल, दिनेश जैन, विष्णुप्रकाश चोटिया, रामलाल लालनेचा, प्रेम जिंदल सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने ठाकुरजी की लीलाओं का आनंद लिया। -सुमित सारस्वत SP, मो.9462737273

भक्ति कार्यक्रमों की वीडियो देखने के लिए हमारा YOUTUBE चैनल सब्सक्राइब करें Click Here


Share:

August 12, 2017

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें ये 5 उपाय, धन और यश की होगी प्राप्ति

भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 15 अगस्त, मंगलवार को है। अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए जन्माष्टमी के दिन कुछ उपाय करना शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं।

1. धन प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी के दिन सवेरे जल्दी स्नान करने के बाद राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण को पीली माला अर्पित करनी चाहिए।

2. भगवान कृष्ण को विष्णु का अवतार माना गया है। जन्माष्टमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान कृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से भगवान कृष्ण के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और मन की मुराद पूरी होती है।

3. भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा पाने के लिए सफेद मिठाई या फिर खीर बनाकर भोग लगाएं और उसमें मिश्री और तुलसी के पत्ते डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी प्रसन्न होते हैं।

4. आपके किसी भी काम में कभी कोई बाधा न आए तो इसके लिए जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण मंदिर में जटा वाला नारियल और 11 बादाम चढ़ाएं।

5. नौकरी में तरक्की के लिए जन्माष्टमी के दिन खीर बनाकर कन्याओं को खिलाएं। ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Share:

August 6, 2017

विधायक ने चिकित्सा मंत्री को दिया तेजा मेले का न्यौता, पकौड़े खाते हुए की गपशप

राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ रविवार को जालोर से जयपुर जाते वक्त कुछ देर बर स्थित खाकी रिसोर्ट में रुके। यहां ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री ने चाय को चुस्की के साथ पनीर पकौड़े खाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ गपशप की। चुटकियां लेते हुए ठहाके भी लगाए। इस दौरान विधायक रावत ने उन्हें ऐतिहासिक तेजा मेला के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में आने का आमंत्रण दिया। साथ ही ब्यावर व टॉडगढ़ क्षेत्र में रिक्त पड़े चिकित्सक के पदों पर जल्द नियुक्ति करने का निवेदन किया। विधायक ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्याप्त धांधलियों से अवगत कराते हुए चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। स्वागत के दौरान मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, पूर्व सभापति लेखराज कंवरिया, पार्षद नरेश कनौजिया, सुभाष राठी, रिखबचंद खटोड़, तुलसी रंगवाला, सतवीर सिंह सन्तु, वीरेंद्र रावत, जसवंत रावत, रमेश चौधरी, देशराज चौधरी मौजूद थे।





Share:

August 3, 2017

गीत मल्हार मैं गाऊंगी मेरे आए सांवरिया..

पवित्रा एकादशी के मौके पर गुरुवार को ब्यावर में सूरजपोल गेट बाहर स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में सावन झूला महोत्सव मनाया गया। इसमें हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से सावन व हिंडोला भजनों के साथ कीर्तन किया गया।
हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गायक विजय तंवर ने आयो प्यारो सावन मास गजानंद पधारो.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद तंवर ने रिमझिम बरस रही है बदरिया कान्हा भीगी जाऊं रे.., झूले राधेजी के संग नंदलाल सखियां.., अजय सोलंकी ने उमड़ घुमड़ कर काली घटा स्वागत में शोर मचाती है.., चतुर्भुज साहू ने सावन को म्हने लहरियो मंगा दे रसिया.., हिमांशु चौहान ने बड़ी देर भाई नंदलाला.., सुगना तंवर ने गीत मल्हार मैं गाऊंगी मेरे आए सांवरिया.., शोभा चोटिया ने मैं तो दर्शन करबा आया श्याम.., बालकिशन मित्तल ने राधेजी झूलन ने चालो.., सुरेश शर्मा ने झूला झूले कान्हा नन्द भवन में.., तेजनारायण व्यास ने आनंद के झूले में झूले राधा और बनवारी.. भजन की संगीतमय प्रस्तुति दी। पंडित शिवरत्न दाधीच ने राधा-रासबिहारी का मनमोहक झूला सजाया। कार्यक्रम में रामराज गर्ग, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत, विष्णुप्रकाश चोटिया, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, गोपाल चतुर्वेदी, सुरेश रायपुरिया, नटवर अरोड़ा, जसवंत चावड़ा, अनिल शर्मा, नरेश झंवर, कौशल्या फतेहपुरिया, अर्चना बेरीवाला, रेखा बाहेती, कंचन तंवर, मीनू शर्मा, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, वीणा झंवर, कोमल चतुर्वेदी सहित कई भक्तों ने भाग लिया।

Share:

July 26, 2017

बांकेबिहारी मंदिर में हरियाली तीज पर मनाया झूला आनंदोत्सव

आसमां में छाए काले बदरा, सावन की तीज, राधा संग झूलते बांकेबिहारी और भजनों से रिझाते श्याम भक्त। यह मनभावन नजारा दिखा बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां हरियाली तीज झूला आनंदोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर श्री श्याम परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
श्री हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश आराधना के साथ भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायक मनोज शर्मा ने रघुवर का सेवक पुराना लगता है, यह तो कोई राम दीवाना लगता है.., वो देखो भोले बाबा गौरा संग आए हैं.., मधुवन में रास रचाने तेरा श्याम आया है.. भजन की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायक विजय मंडोरा ने वृन्दावन में हुकूम चले बरसाने वाली का, कान्हा भी दीवाना है राधेरानी का.., राधेजी झूलण पधारो घिर आए बदरा.., सुमित सारस्वत ने गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया, तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया.., पलभर के लिए श्याम से तू प्यार कर ले.., सतीश गर्ग ने कान्हा रे बागां में झूला डाल्या.., गौरव गर्ग ने श्याम लीले पे होके सवार आ गया.. भजन की प्रस्तुति दी। ठाकुरजी के संगीतमय हिंडोला भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में पंडित शिवरत्न दाधीच, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मयंक सिंहल ने लहरिया व फूलों का आकर्षक शृंगार कर मनमोहक झूला सजाया। भक्तों ने भाव के साथ राधा-रासबिहारी को झुलाया। कार्यक्रम में हिन्दू महासभा नगर अध्यक्ष राखी जांगिड़, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, बबीता मंगल, सुरभि गोयल, साधना सारस्वत, अरुणा गर्ग, आशा गोयल, कुसुम डाणी, सुगना तंवर, प्रियंका चतुर्वेदी, श्यामसुंदर अग्रवाल, विष्णु प्रकाश चौटिया, संतोष सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, मीनू शर्मा, सुलेखा झा, कोमल चतुर्वेदी, संगीता द्विवेदी, चंचल सोलीवाल, कृष्णा गोयल, प्रेम परिहार, अर्चना बेरीवाला, राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, विजय तंवर, गोविंद गोयल, राजेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी तक प्रतिदिन सायंकाल झूले सजाए जाएंगे।
देखिए : बांकेबिहारी मंदिर में भजन

सहस्त्रधारा से किया शिव का अभिषेक
श्री बांकेबिहारी मंदिर में विराजित भगवान शिव का बुधवार को अभिषेक किया गया। भोले बाबा के भक्तों ने सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया। पंडित शिवरत्न दाधीच के सान्निध्य में 11 विप्रजनों ने रुद्र पाठ किया। आसकरण कुमावत व किशन भाटी ने परिवार सहित मंत्रोच्चार के बीच शिव पूजा की। शिवालय हर-हर महादेव व बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया। जलाभिषेक कार्यक्रम में पुखराज कुमावत, मोहनलाल कुमावत, प्यारेलाल, दीपक, श्योजीराम, भारती कुमावत, लोकेश कच्छावा सहित कई भक्तों ने भाग लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष डाणी ने बताया कि रविवार को गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी के सौजन्य से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया जाएगा।
देखिए : दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग
Share:

July 23, 2017

हाइवे पर हादसे में बिखर गया पिता-पुत्र का सपना | Emotional Story of A Police Officer

एक पिता जिसने जीवनभर संघर्ष किया। 57 बरस की उम्र में उसके जीवन में खुशियां आई। पुत्र का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुआ। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। पिता खुद गर्व से फूला नहीं समा रहा था। अपने पुत्र और दोस्तों को लेकर वह अपने उसी सपने को पूरा करने के लिए आखिरी मंजिल की ओर बढ़ रहा था कि हाइवे पर एक हादसे में उसका सपना बिखर गया। कार में सवार पिता और पुत्र के साथ दो अन्य भी काल का ग्रास बन गए।
हम बात कर रहे हैं रामसिंह जाट की, जो जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर थे। रविवार की सुबह अपने पुत्र जयप्रकाश, एसएलबीएस कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा व एक अन्य साथी भरत के साथ जयपुर जा रहे थे। रास्ते में पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर और झाला की चौकी के बीच अचानक मौत ने दस्तक दी और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही बने डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रोले से टकरा कर बिखर गई। साथ ही बिखर गया पिता और पुत्र का वह सपना जो कि उन्हें सफलता की ओर ले जा रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद एक-एक कर चार जिंदगियों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पिता-पुत्र के पैतृक गांव सोजत के निकट राजोला कलां के भाणिया में शोक छा गया। जिसने भी हादसे की खबर सुनी, वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। परिजन भी बदहवास स्थिति में मौका स्थल पहुंचे। 40 से अधिक पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर खौफनाक मंजर देखकर हर तरफ रुदन और शोक था।
संघर्ष से गुजरा जीवन
मृतक इंस्पेक्टर 57 वर्ष के थे। वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद पुलिस में भर्ती हुए थे। 1997 में पुलिस में भर्ती होने के बाद पहले उप निरीक्षक और फिर मेहनत कर निरीक्षक के पद तक पहुंचे। इस दौरान उनका जीवन काफी संघर्ष से गुजरा। इसी बीच जब पुत्र का आरएएस में चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लगा मानो बरसों की तपस्या पूरी हुई, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

देखिए : खौफनाक हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Share:

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुलिस इंस्पेक्टर व कॉलेज मालिक सहित चार की दर्दनाक मौत | खौफनाक मंजर

राजस्थान में पाली जिले के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में बर और झाला की चौकी के निकट रविवार सुबह भीषड़ सड़क हादसा हुआ। एक लग्जरी कार और ट्रोले की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर, उनका पुत्र व एक निजी कॉलेज के मालिक भी हैं। ये सभी लोग मृतक इंस्पेक्टर के पुत्र का आरएएस में चयन होने के बाद साक्षात्कार के लिए जयपुर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर के एसएलबीएस इंजीनियरिंग निजी कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर रामसिंह पूनिया अपने पुत्र जयप्रकाश के साथ जयपुर जा रहे थे। जयप्रकाश का आरएएस परीक्षा में चयन होने के बाद जयपुर में साक्षात्कार होना था। उनके साथ जोधपुर के लालसागर निवासी भरत भी था। बर से झाला की चौकी के बीच कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रोला भी पलट गया। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य का उपचार के लिए ले जाते समय दम टूट गया। इस हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह हाईवे की ओर दौड़ा चला आया। घायलों को कुछ लोग अपने निजी वाहन से ही ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल ले गए। बारिश के बावजूद लोग हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते रहे। 
 
40 से अधिक पुलिस अधिकारी दौड़े आए

हादसे के बाद करीब 40 से भी अधिक पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक जोधपुर से हादसा स्थल पहुंचे। मृतकों मे एक पुलिस इंस्पेक्टर होने से जोधपुर से भी पुलिसकर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। साथ ही निजी कॉलेज मालिक के परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचे। पहले घटना स्थल और फिर ब्यावर के राजकीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

पढ़िए : इंस्पेक्टर रामसिंह के सपने की कहानी









Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support