Thinker, Writer, Anchor

July 13, 2025

स्कूल टीचर कर रहे स्टूडेंट्स का यौन शोषण, पेरेंट्स रखें यह सावधानी - Sexual harassment of Students

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां एक सरकारी स्कूल टीचर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. जानकारी होने पर गांव वालों ने टीचर के घर पर धावा बोलकर उसे एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है. टीचर टॉवेल लपेटे हुए बाहर आया और छात्रा बिस्तर पर मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर धुनाई की. पता लगा कि टीचर ने बीते एक साल में कई लड़कियों के साथ अनैतिक कृत्य किया है. इतना ही नहीं, गांव की गरीब महिलाओं को काम दिलवाने के बहाने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था. टीचर की करतूत और रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांड उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी है.


इससे पहले सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने एक छात्रा को एग्जाम नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म किया. मेल टीचर ही नहीं, फीमेल टीचर भी स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहीं हैं. मुंबई और गुरुग्राम में महिला टीचर ने छात्रों के साथ दुष्कर्म किया. यह मामले तो महज बानगी है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जब शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों ने विद्या के मंदिरों को शर्मसार कर छात्र-छात्राओं को शिकार बनाया है.


बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत

Share:

June 30, 2025

अमेरिका की जगन्नाथ रथ यात्रा में झूमे विदेशी भक्त - Jagannath Rath Yatra in USA

✍🏻 सुमित सारस्वत 

भारत के पुरी धाम की तरह अब देश दुनिया में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होने लगा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में बारिश के बावजूद भक्त बड़े उत्साह के साथ भगवान की रथ यात्रा में शामिल हुए.

इस्कॉन की ओर से आयोजित इस रथ यात्रा में विदेशी भक्तों के साथ बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय भी शामिल हुए. भक्तों ने प्रेम भाव और अटूट आस्था के साथ महाप्रभु का रथ खींचा. कीर्तन करते हुए झूमते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा और आरती की.

आपको बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा एक वार्षिक हिंदू त्यौहार (Hindu Festival) है जो भारत के साथ अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. अमेरिका में 58 साल से रथ यात्रा निकाली जा रही है. 
©सुमित सारस्वत

Share:

June 20, 2025

हिंदुस्तान के पीछे दीवार बन खड़ा जम्मू कश्मीर, डिप्टी सीएम चौधरी ने दिया सौहार्द का संदेश, सीएम अब्दुल्ला ने अदा किया पर्यटकों का शुक्रिया

✍🏻 सुमित सारस्वत

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary) ने प्रदेश की सराहना करते हुए सौहार्द का संदेश दिया है. उन्होंने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर बयान देते हुए कहा, "बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की सभी को बधाई. ये बहुत बड़ा त्योहार होता है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर दोनों जगह अमरनाथ यात्रा और मुहर्रम (Muharram) के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की है. सरकार की सभी तैयारियां पूरी हैं. हमारी कोशिश है कि यात्रा ठीक से चले. तीर्थयात्री बढ़-चढ़ कर आएं. पर्यटन और धार्मिक यात्रा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए त्योहार की तरह खुशी का दिन होता है. यहां भाईचारे की मिसाल दिखती है. जो लोग देश-दुनिया से यहां आते हैं वो कश्मीर का कल्चर और मेहमाननवाजी देखकर जाते हैं. वो देखते हैं कि जम्मू कश्मीर जो टीवी या अन्य तरीकों से दिखाया जाता है वैसा नहीं है, यह दिलवालों का है, यह भाईचारे का है. जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान (India) के पीछे दीवार बनकर खड़ा है."


इससे पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले ( Pahalgam Terror Attack) के बाद अब कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य है. मैं उन सभी पर्यटकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो जम्मू-कश्मीर और खासकर कश्मीर में वापस आने लगे हैं. पहलगाम घटना के तुरंत बाद तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, अब श्रद्धालुओं का आगमन फिर बढ़ रहा है. रोजाना 40 हजार से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. कश्मीर में पर्यटन वापस बढ़ रहा है." ©सुमित सारस्वत

Share:

June 2, 2025

श्री वृंदावन महिमामृतम कथा आज से, गोवर्धन में इंद्रेश उपाध्याय सुनाएंगे महिमा - Govardhan Katha

 

✍🏻 सुमित सारस्वत
ब्रज क्षेत्र के गोवर्धन धाम में 2 जून से श्री वृंदावन महिमामृतम कथा आयोजित होगी. सात दिवसीय कथा में वृंदावन (Vrindavan) के विख्यात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय (Indresh Upadhyay) ठाकुरजी की महिमा का गुणानुवाद करेंगे.

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर परम पूज्य दादा गुरुदेव बाबा गोविंद शरण शास्त्री महाराज के पावन स्मृति महोत्सव के तहत गोवर्धन (Govardhan) के श्री राधा गोल्फ बड़ी परिक्रमा मार्ग पर स्थित आश्रम श्री रसिक शरणम में यह कथा 8 जून तक शाम 5 बजे से होगी. परम पूज्य स्वामी किशोरदास देव जू महाराज के सानिध्य में होने वाली इस कथा में जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्यामशरण देवाचार्य महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अग्रमलुक पीठाधीश्वर जगद्गुरु राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज, संत विजय कौशल महाराज, रंगीली सखी संत राधामोहन भक्तमाली महाराज समेत अनेक संत-महात्मा पधारेंगे.

आयोजक रसिक संत बाबा चित्र विचित्र (Chitra Vichitra) बिहारी दास महाराज और ब्रज किंकिरी साध्वी पूर्णिमा दीदी (Purnima Didi) ने सभी हरिभक्तों से इस सरस महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है. जो भक्त गोवर्धन धाम नहीं पधार सकते वे घर बैठे भी ब्रज भाव और सीवीएम म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण के माध्यम से कथा सुन सकते हैं. इस कथा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संत, रसिक, वैष्णववृंद भक्त वृंदावन पहुंचे हैं.
©सुमित सारस्वत

Share:

May 28, 2025

राजस्थान महिला कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, अलका लांबा ने जारी की पहली सूची - Rajasthan Mahila Congress

✍🏻 सुमित सारस्वत
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने बुधवार को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस के 16 जिला अध्यक्षों की पहली सूची जारी की. ब्यावर (Beawar) में जिला अध्यक्ष पद पर युवा नेत्री इशिका जैन (Ishika Jain) को नियुक्त किया है. अब तक कांग्रेस में महज एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय भागीदारी निभा रही इशिका को महज 23 साल की उम्र में बड़ा पद मिलना सिटी की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है.

जिस तरह महत्वपूर्ण खबर का कवरेज करने और जमीनी हकीकत जानने के लिए पत्रकार ग्राउंड जीरो (Ground Zero) पर जाकर रिपोर्टिंग करता है उसी तरह इशिका ने भी पार्टी में धरातल पर काम कर पॉइंट जीरो (Point Zero) से राजनीति की शुरुआत की. सियासी समर्पण का परिणाम यह निकला कि संगठन ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देकर सम्मान से नवाजा. लांबा ने काम से प्रभावित होकर कुछ समय पहले इशिका को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था. अब जिला अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पहली बार पार्टी की सुर्खियों में आई इशिका ने बेहद कम समय में लंबी सियासी छलांग लगाई है.

इशिका की यह नियुक्ति उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत है जो पद पर होने के बावजूद पार्टी के प्रति समर्पित नहीं है, जो पार्टी के कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं, जो संगठन हित से ज्यादा स्वहित सोचते हैं. संगठन कोई भी हो, काम करने वाले को प्रतिफल मिलता ही है, चाहे देर से ही. उम्मीद की जानी चाहिए कि छोटी उम्र में बड़ा पद पाकर इशिका अपनी सियासी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर मंद हो चुकी महिला कांग्रेस को गति प्रदान करेंगी. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

Share:

May 27, 2025

सीएमए ब्यावर चैप्टर ने फिर लहराया परचम, लगातार तीसरे वर्ष मिला बेस्ट चैप्टर का अवार्ड - CMA Award

✍🏻 सुमित सारस्वत
दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ब्यावर चैप्टर को संस्थान की वर्ष 2024-25 की गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए उत्तर भारत क्षेत्र की डी कैटेगरी में ’बेस्ट चैप्टर अवार्ड’ से नवाजा है. भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में आयोजित सीएमए की नेशनल चैप्टर मीट कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष विभूति भूषण नायक, उपाध्यक्ष टीसीए श्रीनिवास प्रसाद, कमेटी अध्यक्ष केवीएसएन मूर्ति एवं अन्य पदाधिकारियों ने ब्यावर (Beawar) चैप्टर के संस्थापक चेयरमैन रुपेश कोठारी, पूर्व चेयरपर्सन ज्योति माहेश्वरी, सचिव शुभम सांखला, उपाध्यक्ष कमलेश सांखला, लोकेश सांखला को यह अवार्ड प्रदान किया.

यह भी पढ़ें-
क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

सर्वाधिक स्टूडेंट्स एनरोलमेंट अवार्ड भी

चेयरमैन अंकुर सिंहल ने बताया कि बेस्ट चैप्टर अवार्ड के साथ ब्यावर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कैटेगरी में सर्वाधिक स्टूडेंट्स एनरोलमेंट का अवार्ड भी हासिल किया है. ब्यावर चैप्टर ने समय-समय पर विविध कॅरियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों की संख्या में अभिवृद्धि की है. छात्रों की सुविधा के लिए अनेक वेबिनार, सेमिनार का आयोजन भी किया है. छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गेम्स, इंडस्ट्रियल विजिट व अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

यह भी पढ़ें- चुनाव बाद कांग्रेस की नई रणनीति

4 साल में 3 नेशनल अवार्ड

कोषाध्यक्ष मयंक पीपाड़ा ने कहा कि सदस्यों का सम्मानित होना पूरे चैप्टर के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय हैं. सभी सदस्य चैप्टर एवं प्रोफेशन के विकास और सदस्यों व छात्रों के सहयोग के लिए सदैव अग्रणी रहे हैं और भविष्य में भी अपना सहयोग सदैव जारी रखेंगे. पूर्व चेयरमैन मितेश चोपड़ा ने बताया कि ब्यावर चैप्टर का गठन 4 वर्ष पहले ही हुआ है. इन चार साल में 3 नेशनल चैप्टर्स मीट्स हुई और तीनों में ही ब्यावर को अपनी कैटेगरी में बेस्ट चैप्टर का अवार्ड प्राप्त हुआ है. पूर्व चेयरमैन मनदीप सिंह व अन्य सभी सदस्यों ने सम्मान के लिए सेंट्रल एवं रीजनल काउंसिल सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उपलब्धि पर हर्ष जताया है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- ठेकेदार के भरोसे शहर की 'प्यास'
Share:

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की नई रणनीति, पहली बार ब्लॉक के अधीन मंडल का गठन - New Strategy of Congress

✍🏻 सुमित सारस्वत
सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के बाद अब नई रणनीति अपनाते हुए पहली बार ब्लॉक के अधीन नए मंडल गठन कर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉक में 11 मंडल गठन किए हैं. ब्यावर ब्लॉक में 5 और जवाजा ब्लॉक में 6 मंडल अध्यक्षाें की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-
ठेकेदार के भरोसे शहर की 'प्यास'

युवाओं के भरोसे कांग्रेस की कमान
प्रदेश आलाकमान ने इस बार युवाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें कमान सौंपी है. ब्यावर (Beawar) ब्लॉक के ज्योतिबा फुले में राम यादव, श्री बालाजी में हिमांशु शर्मा, शहीद भगत सिंह में पृथ्वीराज गहलोत, बाबा रामदेव में महेंद्र सामरिया और श्री परशुराम में चंद्रशेखर शर्मा को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है.

जवाजा (Jawaja) ब्लॉक के रूपनगर में सिकंदर, गणेशपुरा में हरिराम मेघवाल, भालिया में तिकेंद्र सिंह रावत, राजियावास में दिनेश सिंह रावत, जवाजा में पूरणमल शर्मा और देलवाड़ा में हुसैन मोहम्मद को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने इन नियुक्तियों के साथ भरोसा जताया है कि अब कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी. नवनियुक्त अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने में पूर्ण समर्पण भाव से योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें- महिला ने लड़के से किया दुष्कर्म

मंडल गठन से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
भाजपा (BJP) जब बूथ तक पन्ना प्रमुख बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है तब कहीं जाकर अब कांग्रेस (Congress) ने मंडल अध्यक्ष बनाए हैं. देर से ही सही, लेकिन पार्टी का यह फैसला निश्चित तौर पर कांग्रेस को अधिक मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले निकाय चुनाव में यह नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कितनी शिद्दत के साथ कार्य कर पार्टी का परचम लहराने और सफलता में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support