Thinker, Writer, Anchor

January 2, 2024

New TV Serial: आज से कलर्स पर आएगा 'मेरा बालम थानेदार', सीरियल में दिखेंगे पुष्कर के धोरे और सरोवर

Mera Balam Thanedar Serial: राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति पूरी दुनिया में अनूठी है. इसकी झलक अब बॉलीवुड की फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी देखने को मिल रही है. विश्व प्रसिद्ध टेंपल सिटी पुष्कर (Temple City Pushkar) में बने धारावाहिक 'दीया और बाती हम' की सफलता के बाद यहां बना एक और नया सीरियल आ रहा है. यह नया शो 'मेरा बालम थानेदार' कलर्स चैनल पर बुधवार से शुरू होगा. शगुन पांडे (Shagun Pandey) और श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) के इस धारावाहिक का पहला एपिसोड रात 9.30 बजे प्रसारण होगा. इस सीरियल का प्रोमो भी सामने आया है, जो काफी जबरदस्त है.

कम उम्र में विवाह विषय पर आधारित
'मेरा बालम थानेदार' सीरियल में शगुन पांडे और श्रुति चौधरी मुख्य भूमिका में हैं. यह शो श्रृंखला कम उम्र में विवाह विषय पर आधारित है. इस राजस्थानी धारावाहिक में श्रुति ने बुलबुल और शगुन ने वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया है. कहानी में बुलबुल एक युवा लड़की है जो मानती है कि यदि झूठ से किसी का भला हो तो झूठ बोलना बुरा नहीं है. दूसरी ओर, वीर एक पुलिस अधिकारी है जिन्हें झूठ और धोखे से नफरत है. एक ऐसा अधिकारी, जो किसी भी प्रकार के धोखे को गंभीर अपराध मानता है. बुलबुल के माता-पिता उसकी वास्तविक उम्र छुपाकर कम उम्र में ही वीर से शादी करवा देते हैं. इसी बाल विवाह के इर्द-गिर्द यह कहानी है.

यह भी पढ़ें- अजमेर में क्यों हुआ यह हादसा ?

अजमेर-पुष्कर में फिल्माए शॉट
'मेरा बालम थानेदार' की प्रेम कहानी राजस्थान (Rajasthan) की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दो व्यक्तियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इनमें एक समर्पित पुलिस अधिकारी है और एक उत्साही किशोर लड़की. शो का नायक वीर एक ईमानदार और सिद्धांतवादी पुलिस अधिकारी है जो झूठ से नफरत करता है. राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल की शूटिंग 6 दिसंबर 2023 को पुष्कर में शुरू हुई थी. अधिकतर शॉट अजमेर (Ajmer) और पुष्कर (Pushkar) में फिल्माए हैं. इस शो में पुष्कर सरोवर के घाट भी जगमगाते दिखाई देंगे. शो के मुख्य किरदारों की शादी भी पुष्कर के कोटा घाट पर विवाह मंडप बनाकर करवाई गई थी.

संस्कृति और आस्था का संगम
राजस्थानी संस्कृति से सराबाेर यह शो आस्था को भी प्रकट करता है. इस सीरियल की नायिका कलयुग अवतारी देव खाटूश्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) के प्रति गहरी आस्था रखती है. एक सीन में बुलबुल खाटूश्यामजी से प्रार्थना करते हुए कह रही है कि आपको तो पता है मुझे बचपन से शादी का शौक है. मेरी शादी जल्दी करवा दीजि
ए. ©सुमित सारस्वत

 

यह भी पढ़ें- क्यों की खाटूश्यामजी की पदयात्रा ?
 

Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Jaipur, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support