Thinker, Writer, Anchor

January 3, 2024

पहली बार गृह जिले में आगमन पर फुले को नमन कर क्या बोले मंत्री गहलोत - Avinash Gehlot in Beawar

 

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत बुधवार को जयपुर (Jaipur) से जैतारण जाते वक्त ब्यावर रूके. मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) व नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजाेशी से स्वागत किया. गहलोत ने सातपुलिया स्थित फुले सर्किल पहुंचकर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. यहां माली समाज ने उनका अभिनंदन किया.


यह भी पढ़ें- पुष्कर में मेरा बालम थानेदार


मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) ने कहा कि ब्यावर (Beawar) जिले का होने के नाते यहां की प्रमुख समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चलाए जा रहे अभियान में जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. ब्यावर आगमन पर गहलोत ने अजमेर रोड पर वंदे गौ मातरम् चैरिटेबल की ओर से संचालित सर्वजीव चिकित्सालय का भी अवलोकन किया और सेवा को सराहा. ब्यावर में स्वागत कार्यक्रम के बाद मंत्री गहलोत ने जैतारण (Jaitaran) प्रस्थान किया.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- अजमेर में क्यों हुआ यह हादसा ?
 

Sumit Saraswat available on :
Share:

January 2, 2024

New TV Serial: आज से कलर्स पर आएगा 'मेरा बालम थानेदार', सीरियल में दिखेंगे पुष्कर के धोरे और सरोवर

Mera Balam Thanedar Serial: राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति पूरी दुनिया में अनूठी है. इसकी झलक अब बॉलीवुड की फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी देखने को मिल रही है. विश्व प्रसिद्ध टेंपल सिटी पुष्कर (Temple City Pushkar) में बने धारावाहिक 'दीया और बाती हम' की सफलता के बाद यहां बना एक और नया सीरियल आ रहा है. यह नया शो 'मेरा बालम थानेदार' कलर्स चैनल पर बुधवार से शुरू होगा. शगुन पांडे (Shagun Pandey) और श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) के इस धारावाहिक का पहला एपिसोड रात 9.30 बजे प्रसारण होगा. इस सीरियल का प्रोमो भी सामने आया है, जो काफी जबरदस्त है.

कम उम्र में विवाह विषय पर आधारित
'मेरा बालम थानेदार' सीरियल में शगुन पांडे और श्रुति चौधरी मुख्य भूमिका में हैं. यह शो श्रृंखला कम उम्र में विवाह विषय पर आधारित है. इस राजस्थानी धारावाहिक में श्रुति ने बुलबुल और शगुन ने वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया है. कहानी में बुलबुल एक युवा लड़की है जो मानती है कि यदि झूठ से किसी का भला हो तो झूठ बोलना बुरा नहीं है. दूसरी ओर, वीर एक पुलिस अधिकारी है जिन्हें झूठ और धोखे से नफरत है. एक ऐसा अधिकारी, जो किसी भी प्रकार के धोखे को गंभीर अपराध मानता है. बुलबुल के माता-पिता उसकी वास्तविक उम्र छुपाकर कम उम्र में ही वीर से शादी करवा देते हैं. इसी बाल विवाह के इर्द-गिर्द यह कहानी है.

यह भी पढ़ें- अजमेर में क्यों हुआ यह हादसा ?

अजमेर-पुष्कर में फिल्माए शॉट
'मेरा बालम थानेदार' की प्रेम कहानी राजस्थान (Rajasthan) की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दो व्यक्तियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इनमें एक समर्पित पुलिस अधिकारी है और एक उत्साही किशोर लड़की. शो का नायक वीर एक ईमानदार और सिद्धांतवादी पुलिस अधिकारी है जो झूठ से नफरत करता है. राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल की शूटिंग 6 दिसंबर 2023 को पुष्कर में शुरू हुई थी. अधिकतर शॉट अजमेर (Ajmer) और पुष्कर (Pushkar) में फिल्माए हैं. इस शो में पुष्कर सरोवर के घाट भी जगमगाते दिखाई देंगे. शो के मुख्य किरदारों की शादी भी पुष्कर के कोटा घाट पर विवाह मंडप बनाकर करवाई गई थी.

संस्कृति और आस्था का संगम
राजस्थानी संस्कृति से सराबाेर यह शो आस्था को भी प्रकट करता है. इस सीरियल की नायिका कलयुग अवतारी देव खाटूश्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) के प्रति गहरी आस्था रखती है. एक सीन में बुलबुल खाटूश्यामजी से प्रार्थना करते हुए कह रही है कि आपको तो पता है मुझे बचपन से शादी का शौक है. मेरी शादी जल्दी करवा दीजि
ए. ©सुमित सारस्वत

 

यह भी पढ़ें- क्यों की खाटूश्यामजी की पदयात्रा ?
 

Sumit Saraswat available on :
Share:

Building collapsed near Ajmer Sharif Dargah: उर्स से पहले अजमेर दरगाह इलाके में ढही जर्जर इमारत, 400 साल पहले हुआ था निर्माण, जानें पूरा मामला


राजस्थान के अजमेर में स्थित विश्व विख्यात दरगाह शरीफ के निकट मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा घटित हो गया. यहां दोपहर करीब 3.30 बजे दरगाह के गेट नंबर 5 के सामने तीन मंजिला इमारत ढह गई. 8 जनवरी से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स शुरू होने से ठीक पहले हुए इस हादसे ने प्रशासन के होश उड़ा दिए. अचानक हुए इस हादसे ने हड़कंप मचा दिया. इत्तला मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंचा. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बचाव कार्य के दौरान अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चूनाराम जाट मौके पर मौजूद रहे. हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

खादिम की थी पुरानी बिल्डिंग
घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद ने बताया कि यह अजमेर (Ajmer) का रिहायशी इलाका है. घटना के वक्त इमारत में कोई नहीं था. यह एक खादिम की पुरानी इमारत थी जो करीब 400 साल पहले अकबर के जमाने में बनी थी. बिल्डिंग ढहने पर मलबा गिरा तो आसपास खड़े लोग दौड़कर दूर चले गए. सब सुरक्षित हैं.


यह भी पढ़ें- भजनलाल सरकार की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर से ली जानकारी
हादसे के बाद विधानसभा अध्यक्ष व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने दिल्ली से ही अजमेर कलेक्टर भारती दीक्षित को कॉल कर घटना की जानकारी ली. अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल (Anita Bhadel) ने मीडिया से कहा कि बिल्डिंग ढहने की खबर दुखद है. जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसडीएम और पुलिस अधिकारी से बात की. फिलहाल किसी जनहानि का समाचार नहीं मिला है. जर्जर इमारतों को हटवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करूंगी, ताकि दरगाह और यहां आने वाले जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.

स्टे के कारण नहीं गिरा सके बिल्डिंग

अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित (IAS Bharti Dixit) ने मीडिया को बताया कि एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस समेत प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. जो बिल्डिंग गिरी है उसे प्रशासन ने जर्जर घोषित कर दी थी. कल सोमवार ही मैंने और प्रशासनिक टीम ने इसका मौका मुआयना किया था और इस बिल्डिंग को खाली करवा दिया था. इस बिल्डिंग पर कोर्ट का स्टे होने के कारण इसे गिरा नहीं पाए. 8 जनवरी से शुरू होने जा रहे उर्स के मध्य नजर दरगाह क्षेत्र के आसपास की अन्य जर्जर इमारतों का सर्वे करवाकर तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना उर्स के दौरान नहीं हो.

आसपास की इमारतों को करवाया खाली
अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार (IG Lata Manoj Kumar) ने मीडिया को बताया कि जर्जर बिल्डिंग गिरने की सूचना पर कलेक्टर, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचा. जो भी टीम और एजेंसी बचाव कार्य के लिए काम करती है वो सभी मौके पर मौजूद है. प्रयास कर रहे हैं कि किसी को कोई नुकसान नहीं हो. आसपास की कुछ बिल्डिंग जर्जर नजर आ रही है, उन्हें भी खाली करवा रहे हैं ताकि कोई और हादसा न हो. फिलहाल किसी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है. मलबा हटवाकर देख रहे हैं कि कोई नीचे नहीं दबा हो. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- क्यों की 250 किलोमीटर पदयात्रा ?
 

Sumit Saraswat available on :
Share:

December 30, 2023

Rajasthan Cabinet Expansion: आप नेता ने लगाया आरोप, बोले- देश का मजाक बना रही बीजेपी

Rajasthan News: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद भजनलाल सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया है. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत कुल 25 विधायकों के नाम शामिल हैं. इनमें सुरेंद्रपाल सिंह टीटी का नाम भी शामिल हैं जिन्हें राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा है. टीटी अभी विधायक नहीं हैं. वे श्रीकरणपुर में होने वाले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हैं. वहां 5 जनवरी को मतदान होगा.

राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता नीलेश बुरड़ ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने सारे देश का मजाक बना रखा है. आम जनता को बेवकूफ बनाने के लिए चुनाव में जीतने से पहले ही मंत्री पद बांट रहे हैं. बुरड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा ने श्रीकरणपुर विधानसभा में चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया है.

बुरड़ ने कहा कि श्रीकरणपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय थी. भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी (Surendra Pal Singh) की हार को देखते हुए बीजेपी ने चुनाव से पहले ही टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पहले भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया है. बुरड़ की मांग है कि चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करे. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- ब्यावर को क्या मिली सौगात ?


Sumit Saraswat
 
available on :





Share:

Rajasthan Cabinet Expansion: सीएम भजनलाल ने ब्यावर को दी बड़ी सौगात, बृजमोहनलाल के बाद दूसरे कैबिनेट मंत्री बने गहलोत, जानें पूरा मामला

✍🏻 सुमित सारस्वत

Rajasthan News: राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 27वें दिन आज 30 दिसंबर को भजनलाल सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्यमंत्री हैं. अब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत कुल 25 नाम शामिल हैं. प्रदेश के 18 जिलों से यह नए मंत्री बनाए हैं.

ब्यावर के अविनाश को बनाया मंत्री
सीएम भजनलाल ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए नवगठित ब्यावर (Beawar) जिले को भी बड़ी सौगात दी है. सीएम ने विधायक अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) को कैबिनेट मंत्री बनाया है. वे जिले के जैतारण (Jaitaran) विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीतकर विधायक बने हैं. पहली बार वर्ष 2018 में भाजपा से विधायक चुने गए थे. इसके बाद इस साल विधानसभा चुनाव 2023 में लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. पहली बार मंत्री बने गहलोत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. अविनाश माली समाज का प्रमुख चेहरा है.

यह भी पढ़ें- ब्यावर वालों ने क्यों की 250 किलोमीटर पदयात्रा ?

गहलोत बने ब्यावर के दूसरे मंत्री
अविनाश गहलोत ब्यावर क्षेत्र से मंत्री बनने वाले दूसरे विधायक हैं. इनसे पहले वर्ष 1957 में पहली बार ब्यावर को मंत्री पद मिला था. खास बात है कि मंत्री बनने का सौभाग्य भी ब्यावर के पहले विधायक पंडित बृजमोहनलाल शर्मा को ही मिला था. अब तक वे ब्यावर के एकमात्र ऐसे विधायक थे, जिन्हें सरकार ने मंत्री बनाकर सम्मान दिया था.

शंकर सिंह की आस रही अधूरी
ब्यावर क्षेत्र से विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) को भी मंत्री बनने की उम्मीद थी लेकिन उनकी आस अधूरी रही. रावत ब्यावर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जीतकर विधायक बने हैं. बीजेपी में उन्हें वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है. हालांकि वे राजे के सीएम कार्यकाल में भी विधायक रहे थे लेकिन उस वक्त भी उन्हें मंत्री पद नसीब नहीं हुआ. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

December 27, 2023

Khatu Shyam Padyatra : शीश के दानी का ऐसे किया दीदार, पहली बार 250 किलोमीटर पैदल यात्रा कर खाटू पहुंचे ब्यावर के भक्त

सड़क पर भक्तों की लंबी कतार, हाथों में ध्वज निशान, लखदातार के जयकारे, भजनों पर झूमते श्रद्वालु और बाबा श्याम का रथ। यह नजारा दिखा खाटू नगरी में। जहां ब्यावर से पहली बार 250 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्त पहुंचे। पालकी में सवार होकर दरबार में पहुंची बाबा श्याम की सवारी और भक्तों का सैलाब देखने वालों का मन मोह रहा था। खाटूनगरी लखदातार के जयकाराें से गुंजायमान हो गई।

सुमित सारस्वत ने बताया कि कलयुग अवतारी बाबा श्याम के विश्व विख्यात खाटूधाम में ब्यावर (Beawar) के भक्तों का सैलाब उमड़ा। शहर के 500 से ज्यादा श्रद्वालु हर्षोल्लास से झूमते हुए बाबा श्याम (Khatu Shyam Baba) के दरबार में पहुंचे और निशान अर्पित कर सामूहिक दर्शन किया। बाबा से ब्यावर जिले के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की। यह यात्रा गत 17 दिसंबर को संयोजक राजेंद्र सिंह राठौड़, मयंक सिंहल, यश सोलंकी व श्याम सिंह निर्वाण के नेतृत्व में ब्यावर के श्री श्याम मंदिर (Shyam Mandir) से प्रारंभ हुई थी। यहां से अजमेर, किशनगढ़, दूदू, जयपुर, हरमाड़ा, चौमूं होते हुए रिंगस पहुंची। 80 पदयात्रियों से शुरू हुई इस पदयात्रा ने जब रिंगस से प्रस्थान किया तो ब्यावर के 500 से ज्यादा श्रद्वालु (Devotees) इसमें शामिल हुए।


पालकी में लखदातार के दरबार पहुंचे प्रभु श्याम

रिंगस के प्राचीन श्याम मंदिर में पंडित विकास शास्त्री व मनोज शर्मा ने भक्तों को पूजा-अर्चना करवाई और भगवान की आरती की। इसके बाद श्रद्वालु गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए खाटू की तरफ बढ़े। दिल्ली (Delhi) से मंगवाए गए विशेष सतरंगी फूलों से सजा बाबा का रथ भी यात्रा में भक्तों के साथ शामिल रहा। मार्ग में जगह-जगह आमजन ने शीश के दानी का पूजन कर यात्रियों का स्वागत किया। खाटू (Khatu) के ताेरण द्वार पहुंचने पर बाबा की आरती की। इसके बाद आतिशबाजी के बीच श्याम प्रभु को फूलों से सजी पालकी में लेकर खाटू की गलियों से गुजरे तो लोग ठहर गए। देशभर से धार्मिक नगरी में पहुंचे भक्त बाबा की झलक पाने को बेताब दिखाई दिए। अधिकांश भक्तों ने इस सुंदर नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया। जैसे ही यह पालकी मंदिर परिसर में पहुंची तो चारों तरफ जयकारे गूंजने लगे। कुछ पल के लिए पालकी में सवार ब्यावर के बाबा का खाटू नरेश (Khatu Naresh) से मिलन हुआ। मंदिर में मौजूद भक्तों को यह दुर्लभ नजारा देखने का सौभाग्य मिला।


पदयात्रा में बच्चे भी हुए शामिल

इस पदयात्रा में 7 वर्षीय शुभम सोनी, 10 वर्षीय धैर्यवर्धन सोनी, 11 वर्षीय विदिक शर्मा, 11 वर्षीय राहुल सोनी, 14 वर्षीय अनन्या सक्सेना समेत कई बच्चे भी शामिल हुए। इन बच्चों ने हाथों में निशान लेकर रिंगस से खाटू की पदयात्रा की। दिल्ली से सिमरन कौर, जयपुर से साक्षी सिंहल, तनुज सिंहल, निक्की लोहिया, बीकानेर से चिराग गोयल, जिज्ञासा गोयल समेत कई अन्य स्थानों के भक्त भी शामिल हुए। निशांत मंगल, विजय मंडोरा, हर्ष गर्ग, पवन सोनी, हर्षल चौहान, निर्मल सिंह, अंकित शर्मा ने सेवाएं दी। ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- कैसे खाटू पहुंचे पदयात्री ?


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

December 25, 2023

Khatu Shyam Padyatra : पहली बार ब्यावर से पदयात्रा कर बाबा श्याम का दर्शन करेंगे 300 से ज्यादा श्रद्वालु

 


कलयुग अवतारी बाबा श्याम के विश्व विख्यात खाटूधाम में मंगलवार को ब्यावर के भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। शहर के 300 से ज्यादा श्रद्वालु बाबा श्याम का दर्शन करने के लिए हर्षोल्लास से झूमते हुए पदयात्रा कर पहुंचेंगे। बाबा के दरबार में निशान अर्पित कर सामूहिक दर्शन करेंगे। बाबा से ब्यावर जिले के विकास और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।


सुमित सारस्वत ने बताया कि सोमवार रात सभी भक्तों ने रिंगस के प्राचीन श्याम मंदिर में कीर्तन किया। श्याम परिवार के मनोज शर्मा, विजय मंडोरा, निशांत मंगल व अन्य सदस्यों ने बाबा का गुणगान किया। देर रात तक हुए भक्ति कार्यक्रम में भजनों की धुनों पर भक्त झूम उठे। सभी ने रात्रि विश्राम रिंगस में ही किया। मंगलवार सुबह 9.15 बजे रिंगस के प्राचीन मंदिर से निशान पदयात्रा प्रारंभ होकर दोपहर 2.15 बजे खाटूधाम पहुंचेगी। यह पदयात्रा ब्यावर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर से गत 17 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी। मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक व विनेश कौशिक ने रथ में सवार बाबा का पूजन कर यात्रा को प्रस्थान करवाया।


यात्रा में राजेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, मोहन सिंह, श्याम सिंह, सीमा माहेश्वरी, डॉली सक्सेना, खुशबू सिसोदिया, दर्शना, वंदना, अनन्या, रूबी, गीतिशा, हर्ष गर्ग, यश सोलंकी, रौनक मेवाड़ा, निशांत खत्री, पवन खत्री व अन्य यात्री शामिल हैं। भक्तों के साथ बाबा का रथ भी यात्रा में शामिल है। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाएं और आमजन शीश के दानी का पूजन कर यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं। ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- मुंबई से ब्यावर पहुंची निशान पदयात्रा


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support