Thinker, Writer, Anchor

December 13, 2025

हिन्दू एकजुट होंगे तभी राम राज्य संभव, सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में बोले दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा - Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav

✍🏻 सुमित सारस्वत

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि जेहादियों को कुचलकर या धर्म परिवर्तन को रोककर राम राज्य नहीं आएगा. सबसे पहले सभी हिन्दुओं को एकजुट होना होगा तभी राम राज्य की स्थापना संभव है. वे भारत मंडपम में सनातन संस्था एवं सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ (Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav) के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.

बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार 
मिश्रा ने कहा कि भगवान राम ने शबरी की झोपड़ी में जाकर, झूठे बेर खाकर जातिगत भेद मिटाने का संदेश दिया था. हमें जातियों में नहीं बंटना है. एकजुटता के साथ शहरों से गांवों तक जातिगत भेद मिटाना होगा. अगर भगवा नहीं टिका तो लाल, नीला, पीला कोई झंडा नहीं टिकेगा. उन्होंने चिंता जताई कि बहन-बेटियों पर भयानक अत्याचार हो रहे हैं. जेहादी उन्हें लव जिहाद का शिकार बना रहे हैं. अगर गली-मोहल्ले से कोई महिला सुरक्षित निकल सके तो ही गले में भगवा पहनना उचित है.
 ©सुमित सारस्वत

हर घर में जन्मेंगे शिवाजी
मंत्री मिश्रा ने कहा कि पहले जिहादी आतंकवादी जगह जगह बम धमाके करते थे, लेकिन अब उन्हें ऐसा करने से पहले ही मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. जितने जिहादी आतंकवादी पैदा होंगे, उतने ही छत्रपति शिवाजी महाराज हर घर में जन्म लेंगे. औरंगजेब और बाबर के काल में हिन्दू नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे.

र्म और राष्ट्र के प्रति रहें समर्पित
मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन प्राचीन और विराट धर्म है. जो पुनर्जन्म को मानता है, योग, आयुर्वेद, करुणा, जीव दया, मानव मात्र की रक्षा, कण-कण में ईश्वर का वास मानने लगता है वह सनातनी हो जाता है. सनातन के अलावा कोई और धर्म है ही नहीं जिसमें यह सारे सिद्धांत हों. 
उन्होंने संदेश दिया कि प्रत्येक हिन्दू को धर्म की रक्षा, संस्कृति की रक्षा, सहधर्मियों की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. धर्म और राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्यों का पालन करें.

अश्लीलता से मुक्त हो भारत
देश में फैल रही अश्लीलता पर चर्चा करते हुए सेव कल्चर सेव भारत संस्था अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने कहा कि आज ओटीटी और सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैल रही है. जैसे हिंदवी स्वराज्य की स्थापना हुई, वैसे ही हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए भारत की शिक्षा प्रणाली में अनुशासन और कठोरता की आवश्यकता है. हर भारतीय को ‘विकृत सामग्री मुक्त भारत’ का संकल्प लेना चाहिए.


शिव पूजन कर गाया वन्दे मातरम
भारत मंडपम में महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और शंखनाद से हुआ. इसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी शांतिगिरी महाराज, दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, सेव कल्चर सेव भारत संस्था के अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने किया. हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पिंगले, सनातन संस्था की उत्तराधिकारी श्रीसत्‌शक्ति बिंदा सिंगबाल, श्रीचित्‌शक्ति अंजली गाडगील, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय वर्तक, सुदर्शन न्यूज संपादक सुरेश चव्हाणके ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य अंश का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद सभी ने सामूहिक वन्दे मातरम गाया और शस्त्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे धार्मिक, राजनीतिक, शिक्षा, उद्योग और अन्य क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की.

'संकल्प रामराज्य का' ग्रंथ लोकार्पण
सनातन संस्था समन्वयक आनंद जाखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों ने 'संकल्प रामराज्य का' ग्रंथ लोकार्पण भी किया. सनातन संस्था ने अब तक 13 भाषाओं में 369 ग्रंथ प्रकाशित किए हैं. जिनकी एक करोड़ से अधिक प्रतियां छपी है. सुरक्षा, संस्कृति और शौर्य का पुनर्जागरण करने के उद्देश्य से सनातन संस्था देशभर में धर्म संस्कृति का प्रचार कर रही है. 
©सुमित सारस्वत

Share:

सरकार, निरीक्षण के बाद भी वही ढर्रा !, 181 पर नहीं हो रहा जन समस्याओं का समाधान - Sampark Helpline Not Working

ब्यावर (Beawar) के जसपाल सिंह हुड़ा की पीड़ा सुनिए। सड़क पर लीकेज के कारण घर में पानी नहीं आने पर 7 दिन पहले राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन (Rajasthan Sampark Helpline) पर शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने 181 का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारकर जनता को राहत देने के निर्देश भी दिए लेकिन निरीक्षण के दूसरे ही दिन फिर वही ढर्रा। मुख्यमंत्री के आदेश की हवा निकल गई। व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।

यह भी पढ़ें- सनातन राष्ट्र का शंखनाद

शिकायत के बावजूद समाधान नहीं
भारत विकास परिषद से जुड़े सरदार जसपाल सिंह का आरोप है कि 181 योजना फर्जी है। समस्या बताने के दूसरे दिन कर्मचारी खुद ही शिकायत निस्तारण कर देते हैं जबकि समाधान नहीं होता। जनता परेशान रहती है। समस्या बताते बताते गला खराब हो गया है लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे। सरकार झूठी वाहवाही बटोर रही है। सीएम के संपर्क हेल्पलाइन 181 का निरीक्षण करने के बाद भी हालात जस के तस हैं।

यह भी पढ़ें- नजर चूकी और माल पराया

करोड़ों रुपए बर्बाद कर रही सरकार
डिग्गी मोहल्ला निवासी अजय स्वामी ने बताया कि संपर्क हेल्पलाइन पर शिकायत लिखवाते हैं तो अगले दिन बोलते हैं समाधान हो गया जबकि कुछ नहीं होता। सरकार 181 योजना की खानापूर्ति करने के लिए करोड़ों रुपए बर्बाद कर रही है। या तो योजना बंद कर देनी चाहिए या किसी जिम्मेदारी अधिकारी को मॉनिटरिंग करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- छात्रा के आगे झुकी सरकार

टैक्स के पैसों की बर्बादी है 181
एडवोकेट नीलेश बुरड़ का कहना है कि 181 पोर्टल हमारे टैक्स के पैसों की बर्बादी का अनूठा उदाहरण है। कंप्लेंट देने के बाद दो बार फोन आता है, अगर उसके बाद भी शिकायतकर्ता असंतुष्ट है तो कंप्लेंट को बिना संतुष्ट किए व बिना समस्या का समाधान किए बंद कर दिया जाता है। यह गलत है। जब तक शिकायत का समाधान नहीं हो तब तक शिकायत बंद नहीं होनी चाहिए लेकिन लोक कल्याणकारी सरकार आम आदमी को बेवकूफ समझती है।

यह भी पढ़ें-
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

सीएम ने किया था औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को सचिवालय परिसर के पुस्तकालय भवन में संचालित राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 का औचक निरीक्षण कर वहां संचालित समस्त व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया था। प्रदेश की जनता को समर्पित सेवा की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर जनकल्याण की दिशा में और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान सीएम ने हेल्पलाइन के जरिए आमजन से संवाद भी किया और उनकी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए थे। उन्होंने कहा था कि राजस्थान सरकार सुशासन और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए जनसेवा से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- अलग पहचान के लिए नवाचार

Share:

अब भारत बनेगा सनातन राष्ट्र, दिल्ली में होगा शंखनाद महोत्सव, 300 से ज्यादा संत और देशभर की कई हस्तियां करेंगी शिरकत - Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav

अयोध्या जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण पूरा होने के बाद अब भारत को सनातन राष्ट्र बनाने की तैयारी है। सुरक्षा, संस्कृति और शौर्य का पुनर्जागरण करने के उद्देश्य से सनातन संस्था एवं सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन के बैनर तले ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ (Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav) का भव्य आयोजन होगा। आगामी 13 व 14 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से धार्मिक, राजनीतिक, शिक्षा, उद्योग और अन्य क्षेत्रों की कई हस्तियां और 300 से अधिक संत शामिल होंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास कोषाध्यक्ष और कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज महोत्सव में मार्गदर्शन  करेंगे।

यह भी पढ़ें-  राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा

दो दिन में होंगे कई विशेष सत्र
सेव कल्चर सेव भारत संस्था के अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में सनातन संस्कृति संवाद, राष्ट्रीय संस्कृति सुरक्षा, आतंकवाद-नक्सलवाद की पृष्ठभूमि, रक्षा नीति तथा राष्ट्रबल सुदृढ़ीकरण जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के उद्बोधन होंगे। दूसरे दिन विश्वकल्याणकारी सनातन राष्ट्र, भारत की सुरक्षा, रणसंवाद - युद्ध और भारत विषय पर विशेष सत्र आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में शिव मंदिर !

दुर्लभ शिवकालीन शस्त्र प्रदर्शनी होगी आकर्षण
हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले ने बताया कि महोत्सव के तहत दुर्लभ शिवकालीन शस्त्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। भारत मंडपम के एक्ज़िबिशन हॉल संख्या 12 में 13 से 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी में शिवकालीन शस्त्र, सनातन संस्कृति, राष्ट्र, कला एवं आध्यात्मिक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। इस प्रदर्शनी में छत्रपति शिवाजी महाराज के काल वाले 250 से अधिक दुर्लभ ऐतिहासिक शस्त्र प्रदर्शित होंगे। नागरिक सुबह 10 से रात 8 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे। पारंपरिक एवं प्राचीन युद्धकलाओं के रोमांचकारी प्रदर्शन, सोमनाथ शिवलिंग, पानी पर तैरने वाला दिव्य रामसेतु पत्थर, विभिन्न तरह के शंख और रुद्राक्ष महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- अमेरिका की रथयात्रा में झूमे विदेशी भक्त

संतों के संगम से बहेगी धर्म गंगा
सनातन संस्था (Sanatan Sanstha) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस ने बताया कि भारत मंडपम में देशभर से संतों का संगम होगा और धर्म की गंगा प्रवाहित होगी। शंखनाद महोत्सव में आध्यात्मिक संत स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज, योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद महाराज जी समेत देशभर से 300 से अधिक संत सनातन और राष्ट्र को जीवंत और जागृत करने का संकल्प लेंगे।

यह भी पढ़ें- कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?

कई राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रण
सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने बताया कि दो दिवसीय विशेष सत्रों में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपद नायक, केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उदय ललित, भारत सरकार के पूर्व मुख्य सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खांडरे, विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन शामिल होंगे। आयोजन के लिए गोवा, उत्तराखंड सहित कई  राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें- बनारस में दो रामभक्तों का मिलन

राजस्थान की यह हस्तियां करेंगी शिरकत
सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में राजस्थान से भी कई हस्तियां शिरकत करने दिल्ली पहुंचेगी। राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मेहंदीपुर बालाजी सिद्ध पीठाधीश्वर नरेश पुरी महाराज, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई, सर्व ब्राह्मण महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, ज्ञानम फाउंडेशन के संस्थापक महंत दीपक गोस्वामी, आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी व अन्य लोग शामिल होंगे। 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
नजर चूकी और माल पराया



Share:

October 22, 2025

फंगल इंफेक्शन ने बढ़ाई डब्ल्यूएचओ की चिंता, यह लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें - Fungal Infection

 ✍🏻 सुमित सारस्वत

इन दिनों फंगल इंफेक्शन डब्ल्यूएचओ (WHO) के साथ देश-दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बदलता मौसम (Climate Change) लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है. दिन में गर्मी और रात में सर्दी की वजह से इन दिनों फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इनमें अधिकतर युवा और मध्यम आयु वर्ग के मरीज हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने खतरनाक फंगल डिजीज से निपटने के लिए नए रिसर्च और डेवलपमेंट की तत्काल जरूरत बताई है.


चंद रोज पहले हरियाणा के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल ने तेजी से बढ़ रही फंगल बीमारियों पर चिंता जताई थी. कुलपति ने कहा कि नमी और पसीने के कारण संक्रमण तेजी से फैलते हैं. यह समस्या अधिकतर शरीर के गुप्तांग, बगल, गर्दन और पैरों के तलवों पर देखने को मिल रही है. समय पर इलाज न कराने पर यह संक्रमण गंभीर और जानलेवा हो सकता है. मरीजों को स्वच्छता और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. अभी फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है, यह चिंताजनक है.


फंगल इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण

कुलसचिव डाॅ. रूपसिंह ने सलाह दी कि फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लाल दाने, खुजलीदार त्वचा, नाखूनों का रंग बदलना या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.


संक्रमण से ऐसे करें बचाव

विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण से बचाव के लिए त्वचा को साफ रखें. नहाने के बाद शरीर को अच्छे से पोंछें, खासकर अंडरआर्म्स, गर्दन, पैरों के बीच और प्राइवेट पार्ट्स को. बता दें कि नमी फंगल ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण है, इसलिए स्किन को ड्राई रखना जरूरी है. रोज नहाएं और तौलिए को धूप में सुखाएं. दूसरों के तौलिया, मोजे या अंडरगारमेंट्स का इस्तेमाल न करें. जिम या स्वीमिंग पूल जैसी जगहों पर साफ-सफाई को लेकर ज्यादा सावधानी बरतें. खुजली या रेडनेस लगातार लंबे समय तक बनी रहे, तो तुरंत ही किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें. ©सुमित सारस्वत

Share:

October 19, 2025

देश-दुनिया में 20 अक्टूबर को मनाएंगे दीपावली, बद्रीनाथ से काशी और अयोध्या में होगी पूजा - Diwali in India

✍🏻 सुमित सारस्वत

भारत का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली महापर्व (Diwali Festival) 20 अक्टूबर को देश-दुनिया में उत्साह के साथ मनाया जाएगा. राम नगरी अयोध्या, शिव नगरी काशी, विष्णु के पावन बद्रीनाथ धाम और जगन्नाथ पुरी समेत सभी प्राचीन पुरियों में सोमवार की रात दीपावली की पूजा की जाएगी. उत्तराखंड के चारों धाम में इसी दिन दिवाली मनाई जाएगी. ब्रज मंडल के मथुरा, वृंदावन, गोकुल में भी 20 अक्टूबर को दीपावली पूजा की जाएगी.


कार्तिक अमावस्या की विशेष मान्यता 

सनातन धर्म में कार्तिक अमावस्या को मनाए जाने वाली दीपावली का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है क्योंकि दीपों के इसी महापर्व पर धन की देवी मां लक्ष्मी और शुभ-लाभ के देवता भगवान श्री गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार दिवाली की रात गणेश और लक्ष्मी की पूजा करने पर पूरे साल सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. भारत के अलावा नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, अमेरिका, जापान व अन्य देशों में भी दीवाली को अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है. दुनियाभर में रोशनी के पर्व पर उल्लास छाया हुआ है.


अयोध्या में बना नया विश्व रिकॉर्ड

दीपावली महापर्व की पूर्व संध्या पर रामनगरी में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2025) का आयोजन हुआ. अवध वासियों ने राम की पैड़ी पर 26 लाख 17 हजार 215 दीप प्रज्वलित कर नया रिकॉर्ड बनाया. यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) में अंकित किया. इसके साक्षी बने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपोत्सव को लोक आस्था से जोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा, भारत एक रहेगा तो श्रेष्ठ रहेगा. ©सुमित सारस्वत

Share:

October 18, 2025

अयोध्या में 20 अक्टूबर को मनाएंगे दीपावली, दीपोत्सव देखने राम नगरी पहुंचे हजारों लोग - Ayodhya Diwali 2025

✍🏻 सुमित सारस्वत

जन-जन की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) धाम में 20 अक्टूबर को सनातन धर्म का सबसे बड़ा दीपावली महापर्व (Diwali Festival) हर्षोल्ल्लास से मनाया जाएगा. श्री राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला सरकार की विशेष पूजा-अर्चना होगी. पूर्व संध्या पर 19 अक्टूबर की रात भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. सरयू किनारे राम की पैड़ी के 56 घाटों पर लाखों दीप जगमगाएंगे. इस साल 26 लाख दीयों और महाआरती से विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. 2100 से अधिक अर्चक महाआरती करेंगे. लाइट एंड साउंड शो भी होगा. रामनगरी की दिवाली देखने देश-दुनिया से हजारों लोग अयोध्या पहुंचे हैं. आलम यह है कि 19 और 20 अक्टूबर के लिए सभी होटल और धर्मशाला बुक है. इन दो दिनों में अब रूम बुकिंग मुश्किल होगी. 20 अक्टूबर की शाम 7.16 बजे से 8.25 बजे तक दीपावली पूजा करेंगे.


सीएम योगी करेंगे श्री राम का राजतिलक

दीपावली पर रामनगरी एक बार फिर इतिहास बनाने को तैयार है. अयोध्या में मनाए जा रहे नवें दीपोत्सव (Deepotsav 2025) कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शिरकत करेंगे. यहां सरयू किनारे रामकथा पार्क में श्री राम का राजतिलक करेंगे. राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क को सजाया है. मंच पर राम दरबार की सजीव झांकी होगी. पांडाल में साधु संतों के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव मौर्य और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. इस भव्य आयोजन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.


भव्य शोभायात्रा में दिखेगी लोक संस्कृति

रविवार सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. झांकियों की शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति देखने को मिलेगी. लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत होगा. रामकथा पार्क पहुंचने पर सीएम योगी स्वागत करेंगे. ©सुमित सारस्वत

Share:

October 15, 2025

कांग्रेस ने जलदाय विभाग का घेराव कर बजाई खाली मटकियां, पेयजल किल्लत पर आक्रोश प्रदर्शन - Congress Protest In Rajasthan

✍🏻 सुमित सारस्वत
इस साल देश-प्रदेश में भरपूर बारिश हुई. वर्षा जल से नदी, तालाब, बांध भर गए. इसके बावजूद घरों में पानी के हौद खाली हैं. राजस्थान (Rajasthan) में जलदाय विभाग पूरा पानी नहीं दे रहा. आलम यह है कि इतनी बारिश के बावजूद सर्दी का मौसम आने पर भी लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं. इसी बात से गुस्साई कांग्रेस (Congress) ने आज ब्यावर (Beawar) जिला मुख्यालय पर दो घंटे तक आक्रोश प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- संत प्रेमानंद जी की तबियत खराब

दीपावली पर भी पीने का पानी पूरा नहीं
ब्यावर के कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को हाथों में खाली मटकियां लेकर जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचे. यहां एईएन सुरेंद्र तंवर व सुनील जीनगर का घेराव किया. पेयजल किल्लत को लेकर नाराजगी जताते हुए खाली मटकियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि हिन्दुओं के सबसे बड़े महापर्व दीपावली (Diwali Festival) पर भी जनता को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. ब्यावर शहर को 31 एमएलडी पानी की आवश्यकता है लेकिन सरकार 24 एमएलडी पानी ही दे रही है. इससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

यह भी पढ़ें- छात्रा के आगे क्यों झुकी सरकार

72 से 96 घंटे में हो रही जलापूर्ति
प्रदेश महासचिव सोहन मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि विकास के दावे करने वाली सरकार (Government) पीने का पानी भी 72 घंटे से 96 घंटे के अंतराल में दे रही है. त्योहार के वक्त जनता पेयजल किल्लत से परेशान है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और पेयजल सप्लाई 48 घंटे के अंतराल में नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट्स का यौन शोषण 

चीफ इंजीनियर नहीं दे सके जवाब
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक माणक डाणी ने अजमेर के चीफ इंजीनियर रामचंद्र से मोबाइल फोन पर बात की. डाणी ने जानना चाहा कि ब्यावर शहर को कितने एमएलडी पानी मिल रहा है और कितने एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. इसका जवाब अधिकारी नहीं दे सके. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- कब होगा अमृतकाैर का उपचार? 

यह कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव सुलक्षणा शर्मा, संपति बोहरा, उर्मिला कंवरिया, ऋषि लांबा, कैलाश गहलोत, विमल चौहान, माणक बोहरा, ज्योति कंवर, बाबूलाल पंवार, अरविंद माथुर, लोकेश कुमार, भरत भाटी, तुषार महर्षि समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support