Thinker, Writer, Anchor

October 22, 2025

फंगल इंफेक्शन ने बढ़ाई डब्ल्यूएचओ की चिंता, यह लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें - Fungal Infection

 ✍🏻 सुमित सारस्वत

इन दिनों फंगल इंफेक्शन डब्ल्यूएचओ (WHO) के साथ देश-दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बदलता मौसम (Climate Change) लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है. दिन में गर्मी और रात में सर्दी की वजह से इन दिनों फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इनमें अधिकतर युवा और मध्यम आयु वर्ग के मरीज हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने खतरनाक फंगल डिजीज से निपटने के लिए नए रिसर्च और डेवलपमेंट की तत्काल जरूरत बताई है.


चंद रोज पहले हरियाणा के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल ने तेजी से बढ़ रही फंगल बीमारियों पर चिंता जताई थी. कुलपति ने कहा कि नमी और पसीने के कारण संक्रमण तेजी से फैलते हैं. यह समस्या अधिकतर शरीर के गुप्तांग, बगल, गर्दन और पैरों के तलवों पर देखने को मिल रही है. समय पर इलाज न कराने पर यह संक्रमण गंभीर और जानलेवा हो सकता है. मरीजों को स्वच्छता और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. अभी फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है, यह चिंताजनक है.


फंगल इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण

कुलसचिव डाॅ. रूपसिंह ने सलाह दी कि फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लाल दाने, खुजलीदार त्वचा, नाखूनों का रंग बदलना या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.


संक्रमण से ऐसे करें बचाव

विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण से बचाव के लिए त्वचा को साफ रखें. नहाने के बाद शरीर को अच्छे से पोंछें, खासकर अंडरआर्म्स, गर्दन, पैरों के बीच और प्राइवेट पार्ट्स को. बता दें कि नमी फंगल ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण है, इसलिए स्किन को ड्राई रखना जरूरी है. रोज नहाएं और तौलिए को धूप में सुखाएं. दूसरों के तौलिया, मोजे या अंडरगारमेंट्स का इस्तेमाल न करें. जिम या स्वीमिंग पूल जैसी जगहों पर साफ-सफाई को लेकर ज्यादा सावधानी बरतें. खुजली या रेडनेस लगातार लंबे समय तक बनी रहे, तो तुरंत ही किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें. ©सुमित सारस्वत

Share:

October 19, 2025

देश-दुनिया में 20 अक्टूबर को मनाएंगे दीपावली, बद्रीनाथ से काशी और अयोध्या में होगी पूजा - Diwali in India

✍🏻 सुमित सारस्वत

भारत का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली महापर्व (Diwali Festival) 20 अक्टूबर को देश-दुनिया में उत्साह के साथ मनाया जाएगा. राम नगरी अयोध्या, शिव नगरी काशी, विष्णु के पावन बद्रीनाथ धाम और जगन्नाथ पुरी समेत सभी प्राचीन पुरियों में सोमवार की रात दीपावली की पूजा की जाएगी. उत्तराखंड के चारों धाम में इसी दिन दिवाली मनाई जाएगी. ब्रज मंडल के मथुरा, वृंदावन, गोकुल में भी 20 अक्टूबर को दीपावली पूजा की जाएगी.


कार्तिक अमावस्या की विशेष मान्यता 

सनातन धर्म में कार्तिक अमावस्या को मनाए जाने वाली दीपावली का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है क्योंकि दीपों के इसी महापर्व पर धन की देवी मां लक्ष्मी और शुभ-लाभ के देवता भगवान श्री गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार दिवाली की रात गणेश और लक्ष्मी की पूजा करने पर पूरे साल सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. भारत के अलावा नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, अमेरिका, जापान व अन्य देशों में भी दीवाली को अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है. दुनियाभर में रोशनी के पर्व पर उल्लास छाया हुआ है.


अयोध्या में बना नया विश्व रिकॉर्ड

दीपावली महापर्व की पूर्व संध्या पर रामनगरी में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2025) का आयोजन हुआ. अवध वासियों ने राम की पैड़ी पर 26 लाख 17 हजार 215 दीप प्रज्वलित कर नया रिकॉर्ड बनाया. यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) में अंकित किया. इसके साक्षी बने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपोत्सव को लोक आस्था से जोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा, भारत एक रहेगा तो श्रेष्ठ रहेगा. ©सुमित सारस्वत

Share:

October 18, 2025

अयोध्या में 20 अक्टूबर को मनाएंगे दीपावली, दीपोत्सव देखने राम नगरी पहुंचे हजारों लोग - Ayodhya Diwali 2025

✍🏻 सुमित सारस्वत

जन-जन की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) धाम में 20 अक्टूबर को सनातन धर्म का सबसे बड़ा दीपावली महापर्व (Diwali Festival) हर्षोल्ल्लास से मनाया जाएगा. श्री राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला सरकार की विशेष पूजा-अर्चना होगी. पूर्व संध्या पर 19 अक्टूबर की रात भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. सरयू किनारे राम की पैड़ी के 56 घाटों पर लाखों दीप जगमगाएंगे. इस साल 26 लाख दीयों और महाआरती से विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. 2100 से अधिक अर्चक महाआरती करेंगे. लाइट एंड साउंड शो भी होगा. रामनगरी की दिवाली देखने देश-दुनिया से हजारों लोग अयोध्या पहुंचे हैं. आलम यह है कि 19 और 20 अक्टूबर के लिए सभी होटल और धर्मशाला बुक है. इन दो दिनों में अब रूम बुकिंग मुश्किल होगी. 20 अक्टूबर की शाम 7.16 बजे से 8.25 बजे तक दीपावली पूजा करेंगे.


सीएम योगी करेंगे श्री राम का राजतिलक

दीपावली पर रामनगरी एक बार फिर इतिहास बनाने को तैयार है. अयोध्या में मनाए जा रहे नवें दीपोत्सव (Deepotsav 2025) कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शिरकत करेंगे. यहां सरयू किनारे रामकथा पार्क में श्री राम का राजतिलक करेंगे. राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क को सजाया है. मंच पर राम दरबार की सजीव झांकी होगी. पांडाल में साधु संतों के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव मौर्य और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. इस भव्य आयोजन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.


भव्य शोभायात्रा में दिखेगी लोक संस्कृति

रविवार सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. झांकियों की शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति देखने को मिलेगी. लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत होगा. रामकथा पार्क पहुंचने पर सीएम योगी स्वागत करेंगे. ©सुमित सारस्वत

Share:

October 15, 2025

कांग्रेस ने जलदाय विभाग का घेराव कर बजाई खाली मटकियां, पेयजल किल्लत पर आक्रोश प्रदर्शन - Congress Protest In Rajasthan

✍🏻 सुमित सारस्वत
इस साल देश-प्रदेश में भरपूर बारिश हुई. वर्षा जल से नदी, तालाब, बांध भर गए. इसके बावजूद घरों में पानी के हौद खाली हैं. राजस्थान (Rajasthan) में जलदाय विभाग पूरा पानी नहीं दे रहा. आलम यह है कि इतनी बारिश के बावजूद सर्दी का मौसम आने पर भी लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं. इसी बात से गुस्साई कांग्रेस (Congress) ने आज ब्यावर (Beawar) जिला मुख्यालय पर दो घंटे तक आक्रोश प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- संत प्रेमानंद जी की तबियत खराब

दीपावली पर भी पीने का पानी पूरा नहीं
ब्यावर के कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को हाथों में खाली मटकियां लेकर जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचे. यहां एईएन सुरेंद्र तंवर व सुनील जीनगर का घेराव किया. पेयजल किल्लत को लेकर नाराजगी जताते हुए खाली मटकियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि हिन्दुओं के सबसे बड़े महापर्व दीपावली (Diwali Festival) पर भी जनता को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. ब्यावर शहर को 31 एमएलडी पानी की आवश्यकता है लेकिन सरकार 24 एमएलडी पानी ही दे रही है. इससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

यह भी पढ़ें- छात्रा के आगे क्यों झुकी सरकार

72 से 96 घंटे में हो रही जलापूर्ति
प्रदेश महासचिव सोहन मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि विकास के दावे करने वाली सरकार (Government) पीने का पानी भी 72 घंटे से 96 घंटे के अंतराल में दे रही है. त्योहार के वक्त जनता पेयजल किल्लत से परेशान है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और पेयजल सप्लाई 48 घंटे के अंतराल में नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट्स का यौन शोषण 

चीफ इंजीनियर नहीं दे सके जवाब
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक माणक डाणी ने अजमेर के चीफ इंजीनियर रामचंद्र से मोबाइल फोन पर बात की. डाणी ने जानना चाहा कि ब्यावर शहर को कितने एमएलडी पानी मिल रहा है और कितने एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. इसका जवाब अधिकारी नहीं दे सके. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- कब होगा अमृतकाैर का उपचार? 

यह कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव सुलक्षणा शर्मा, संपति बोहरा, उर्मिला कंवरिया, ऋषि लांबा, कैलाश गहलोत, विमल चौहान, माणक बोहरा, ज्योति कंवर, बाबूलाल पंवार, अरविंद माथुर, लोकेश कुमार, भरत भाटी, तुषार महर्षि समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

Share:

October 4, 2025

संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब, अनिश्चित काल के लिए बंद हुई पदयात्रा - Sant Premanand Maharaj

भगवान श्री कृष्ण की प्राणप्रिय श्री राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) का स्वास्थ्य फिर खराब हो गया है. तबियत बिगड़ने के कारण सुबह 4 बजे निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है. इस सूचना से भक्तों में मायूसी छा गई है. उनका दर्शन करने वृंदावन (Vrindavan) पहुंचे श्रद्धालु भी उदास मन से लौट गए हैं. वहीं देशभर में संतश्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की जा रही है.

दोनों किडनियां हैं फेल
गौरतलब कि संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. करीब 20 साल से उनकी दोनों किडनियां फेल है. पहले हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होता था, लेकिन अब समस्या बढ़ने के कारण सप्ताह में 4 से 5 बार डायलिसिस हो रहा है. इससे पहले भी स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से उनकी यह पदयात्रा कई बार रोकी गई थी. कई सेलेब्स और भक्तों ने बाबा को अपनी किडनी ऑफर की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उनका मानना है कि भगवान ने जितना जीवन दिया है उसे कोई नहीं छीन सकता. अब भगवान के भक्त प्रार्थना कर रहे हैं कि महाराज शीघ्र ही स्वस्थ होकर भक्तों के बीच आकर राधारानी का गुणगान करें.

कई सेलेब्स आते हैं केलिकुंज आश्रम
संत प्रेमानंद महाराज के संदेशों को देश-दुनिया में करोड़ों लोग सुनते हैं. नेता, अभिनेता, क्रिकेटर व अन्य कई सेलेब्स इनके दीवाने हैं. क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, अभिनेता आशुतोष राणा, गायक हंसराज रघुवंशी, कन्हैया मित्तल, स्वस्ति जैन समेत कई सेलेब्स वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम में महाराज से आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने आते हैं. ©सुमित सारस्वत
Share:

September 8, 2025

अलग पहचान के लिए अग्रवाल समाज ने किया नवाचार, घर देखकर जान जाएंगे - Different identity of Agarwal Samaj


✍🏻 सुमित सारस्वत
भीड़ से अलग दिखना अधिकांश लोगों की ख्वाहिश होती है. इसी सोच के साथ सर्व समाज के बीच अलग दिखने के लिए राजस्थान के ब्यावर शहर में अग्रवाल समाज ने एक नवाचार किया है. अब इस शहर की गलियों में घर देखते ही पता लग जाएगा कि यहां अग्रवाल रहते हैं. चंद रोज पहले समाज की कमान संभालने वाले अध्यक्ष अमित बंसल ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ नई कार्य योजना तैयार की है. चंद रोज में यह सोच समाज को शहर में एक अलग पहचान दिलाएगी.

यह भी पढ़ें- छात्रा के आगे झुकी सरकार

अध्यक्ष अमित बंसल ने बताया कि ब्यावर में अग्रवाल समाज एक नवाचार कर रहा है. समाज से जुड़े प्रत्येक घर के बाहर एक नेमप्लेट लगाई जाएगी. जिस पर महाराजा अग्रसेन जी का चित्र, एक रुपए और एक ईंट के साथ जय अग्रसेन लिखा होगा. यह नेमप्लेट देखकर घर के बाहर से ही पता लग जाएगा कि यह घर किसी अग्रवाल का है. जल्द ही यह नेमप्लेट लगाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा, जो समाज के प्रत्येक घर के बाहर यह नेमप्लेट लगाएगा. इस नवाचार में समाज के मंत्री निखिल जिंदल और अग्रसेन जयंती संयोजक पवन रायपुरिया के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया है.
 ©सुमित सारस्वत, मो. 9462737273



Share:

July 31, 2025

छात्रा के आगे झुकी सरकार, धर्म क्षेत्र के लिए मिसाल बनीं पंजाब की गुरप्रीत कौर, युगों तक याद रहेगी धार्मिक आस्था - Brave Gurpreet Kaur

 

✍🏻 सुमित सारस्वत
जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी (Poornima University) में पंजाब (Punjab) से एग्जाम देने आई छात्रा को कड़ा और कृपाण धारण करने की वजह से एग्जाम रूम में जाने से रोक दिया. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कड़ा और कृपाण उतारोगे तभी परीक्षा दे सकोगी. छात्रा ने धर्म की मर्यादा का पालन करने हुए इनको नहीं उतारा तो पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने एग्जाम नहीं देने दिया.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट्स का यौन शोषण 

छात्रा गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) पंजाब से न्यायिक सेवा परीक्षा (PCS-J) में शामिल होने जयपुर (Jaipur) आई थी. उनका कहना है कि यह धारा 25 का उल्लंघन और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है. आपको बता दें कि सिख धर्म का अनुयायी केश, कड़ा, कृपाण रखता है. धर्म के लिए परीक्षा का 'बलिदान' देने वाली गुरप्रीत की हर तरफ सराहना हो रही है.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

इतना ही नहीं, आत्म सम्मान और धार्मिक आस्था से जुड़ा यह मामला देशभर की सुर्खियां बनने के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अहम फैसला लिया. अब भविष्य में कड़ा और कृपाण धारण किए किसी भी सिख छात्र या छात्रा को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. यह गुरप्रीत के आत्म सम्मान की जीत है. यह महज एक फैसला नहीं, बल्कि संपूर्ण देश की धार्मिक स्वतंत्रता के लिए ऐतिहासिक पुष्टि है. गुरप्रीत की जीत धर्म क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन गई है. बरसों-बरस तक धर्म के प्रति गुरप्रीत के इस समर्पण की चर्चा होगी. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
हार गए बाबा श्याम 

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support