Thinker, Writer, Anchor

July 31, 2025

छात्रा के आगे झुकी सरकार, धर्म क्षेत्र के लिए मिसाल बनीं पंजाब की गुरप्रीत कौर, युगों तक याद रहेगी धार्मिक आस्था - Brave Gurpreet Kaur

 

✍🏻 सुमित सारस्वत
जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी (Poornima University) में पंजाब (Punjab) से एग्जाम देने आई छात्रा को कड़ा और कृपाण धारण करने की वजह से एग्जाम रूम में जाने से रोक दिया. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कड़ा और कृपाण उतारोगे तभी परीक्षा दे सकोगी. छात्रा ने धर्म की मर्यादा का पालन करने हुए इनको नहीं उतारा तो पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने एग्जाम नहीं देने दिया.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट्स का यौन शोषण 

छात्रा गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) पंजाब से न्यायिक सेवा परीक्षा (PCS-J) में शामिल होने जयपुर (Jaipur) आई थी. उनका कहना है कि यह धारा 25 का उल्लंघन और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है. आपको बता दें कि सिख धर्म का अनुयायी केश, कड़ा, कृपाण रखता है. धर्म के लिए परीक्षा का 'बलिदान' देने वाली गुरप्रीत की हर तरफ सराहना हो रही है.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

इतना ही नहीं, आत्म सम्मान और धार्मिक आस्था से जुड़ा यह मामला देशभर की सुर्खियां बनने के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अहम फैसला लिया. अब भविष्य में कड़ा और कृपाण धारण किए किसी भी सिख छात्र या छात्रा को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. यह गुरप्रीत के आत्म सम्मान की जीत है. यह महज एक फैसला नहीं, बल्कि संपूर्ण देश की धार्मिक स्वतंत्रता के लिए ऐतिहासिक पुष्टि है. गुरप्रीत की जीत धर्म क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन गई है. बरसों-बरस तक धर्म के प्रति गुरप्रीत के इस समर्पण की चर्चा होगी. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
हार गए बाबा श्याम 

Share:

सरकार, कब करोगे अमृतकाैर का उपचार ?, क्या डॉक्टरों-मरीजों की मौत का है इंतजार ! - Amritkaur Hospital Building Damaged

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजस्थान में ब्यावर जिले के सबसे बड़े राजकीय अमृतकाैर अस्पताल (Amrit Kaur Hospital) की जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत करवाने के लिए शासन-प्रशासन शायद डॉक्टरों और मरीजों की मौत का इंतजार कर रहा है. झालावाड़ स्कूल हादसे (Jhalawar School Accident) के बाद जिला अस्पताल में ऐसी ही चर्चा सुनने को मिली. दरअसल, वर्ष 1955 में स्थापित अमृतकौर अस्पताल का 70 साल पुराना भवन मौजूदा वक्त में खुद बीमार है. बीते कई साल से अस्पताल भवन के कई हिस्से बल्लियों के सहारे टिके हैं. यहां कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी और आने वाले मरीज भय के साये में रहते हैं.

यह भी पढ़ें- हार गए बाबा श्याम 

एकेएच में चिकित्सा अधिकारी रहे डॉ. प्रदीप जैन ने चिंता जताते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की चर्चा हो रही है लेकिन जर्जर सरकारी अस्पतालों की चर्चा कोई नहीं कर रहा. जितने जरूरी स्कूल हैं उतने ही जरूरी अस्पताल भी हैं. ब्यावर (Beawar) का सरकारी अस्पताल भवन बरसों से जर्जर और अब बल्लियों के सहारे है. यहां कई मंत्री-सांसद आए, सरकारी अधिकारी आए, सभी ने पुराना जर्जर भवन देखा, नए भवन के वादे किए...लेकिन भूल गए. सिस्टम की सुस्ती देखिए कि सरकार बदल गई लेकिन अस्पताल के हालात नहीं बदले. डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ इमरजेंसी सेवाओं में शामिल है इसलिए अस्पताल आना जरूरी है. अस्पताल की दहलीज पर कदम रखते ही दिल दहलता है लेकिन सरकारी नौकरी होने से चुप रहते हैं. कर्मचारियों का मानना है कि सरकार को समस्या बताना मतलब मुसीबत बोल लेना है. या तो कर्मचारी का ट्रांसफर कर देंगे, या किसी बहाने काम में लापरवाही का नोटिस थमा देंगे.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट्स का यौन शोषण 

गौरतलब है कि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का बरसों पुराना भवन जर्जर हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर कई वार्ड बंद कर दिए हैं. नवीन भवन के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार ने स्वीकृति दी थी लेकिन बजट के अभाव में अब तक न तो पुराने भवन की मरम्मत हुई और न ही नया भवन बना. कांग्रेस शासन में मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य, तत्कालीन सांसद और वर्तमान में ब्यावर जिला प्रभारी व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) समेत कई मंत्री यहां दौरा कर गए और अस्पताल की जर्जर हालत पर चिंता जता गए लेकिन सुधार के लिए किसी ने कोई प्रयास नहीं किए.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

अब सरकारी स्कूलों में होने वाले हादसों को देखकर चिकित्सालय में चारों तरफ यही चर्चा है कि सरकार और जिला प्रशासन शायद अस्पताल में भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. यदि मौत के बाद मुआवजा देने की बजाय सरकार (Government) जिंदगियां बचाने की चिंता करे तो शायद कहीं कोई हादसा न हो. उम्मीद है कि सरकार इस सरकारी अस्पताल की जल्द ही सुध लेकर चिकित्साकर्मियों और मरीजों को बड़ी राहत प्रदान करेगी. 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
भगवान जालिम क्यों बन गया

Share:

July 30, 2025

आज हार गए बाबा श्याम !, भक्त जयसिंह राठौड़ का निधन - Devotee of Baba Shyam passed away


✍🏻 सुमित सारस्वत

जिस कलयुग अवतारी बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है वो आज एक भक्त से हार गए. बाबा श्याम के प्रति आस्था रखते हुए लंबे समय तक अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए ब्यावर के 35 वर्षीय जयसिंह राठौड़ (Jai Singh Rathore) ने आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. ढाका रीफ्रैक्टरीज कंपनी में लगातार 12 साल काम करते हुए उन्हें सिलिकोसिस रोग हो गया था. इस रोग की वजह से उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए थे. करीब तीन महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमदाबाद (Ahmedabad) के राजस्थान हॉस्पीटल (Rajasthan Hospital) में इलाज करवाते हुए जीवन की कमाई खर्च कर चंद रोज पहले जयपुर (Jaipur) के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) लाए थे. आर्थिक स्थिति कमजोर होने और परिस्थितियां प्रतिकूल हाेने के बावजूद जयसिंह की पत्नी पूजा कंवर (Pooja Kanwar) और परिवारजन ने उनका उपचार करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पत्नी तीन महीने से दिन रात अस्पताल में साथ रहकर पति की सेवा में जुटी रहीं.

यह भी पढ़ें- भगवान जालिम क्यों बन गया! 

विड़बंना है कि जिस ढाका रीफ्रैक्टरीज कंपनी को जयसिंह ने अपने युवा जीवन के 12 साल दिए उस कंपनी के मालिक प्रकाश अंबुरे (Prakash Ambure) ने अपने कर्मचारी का इलाज करवाने में आर्थिक मदद करने की बजाय नेताओं की तरह आश्वासन और झांसे ही दिए. कंपनी मालिक की संवेदनहीनता देखिए कि तीन माह में एक रुपए की मदद नहीं दी बल्कि ऐसी विकट स्थिति में सहायता करने की बजाय अप्रेल माह में उपचार अवधि की सैलरी काट ली. खैर, जगजाहिर है कि कुछ करोड़पति के लिए मानव जीवन की कोई कीमत नहीं होती. वे अपना पैसा सामाजिक और धार्मिक दिखावे पर ही खर्च करना पसंद करते हैं जहां उनका नाम हो और उन्हें मंच पर बुलाकर मालाएं पहनाई जाए. अगर अंबुरे परिवार अपने कर्मचारी के उपचार में आर्थिक सहायता करता तो शायद दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया नहीं उठता. जयसिंह की मृत्यु से पूजा और उसकी दो बेटियों का जीवन खराब हो गया है.

यह भी पढ़ें- कंपनी की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन

जयसिंह और पूजा, दोनों पति-पत्नी की बाबा श्याम में गहरी आस्था रही. हर ग्यारस मंदिर जाकर बाबा का दर्शन और घर में ज्योत जलाना उनका नियम रहा. अस्पताल में रहते हुए मंदिर नहीं जा सकते थे तो परिचित भक्त को रुपए देकर मंदिर में प्रसाद चढ़वाया. साल में कई बार खाटू धाम की पैदल यात्रा करते. श्याम भक्ति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ महीनों पहले जयसिंह जब ढाई साल बाद विदेश से लौटा तो सबसे पहले बाबा श्याम के धाम खाटू गया था. 7 मई को उपचार के लिए अहमदाबाद गया तो वहां भी श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर जाकर दोनों पति-पत्नी ने भगवान का दर्शन किया.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

जयसिंह रोज सुबह अपने सभी परिचितों को व्हाट्सएप पर बाबा श्याम (Baba Shyam) का दर्शन भेजना कभी नहीं भूलते. हैरानी होगी कि अस्पताल के बेड पर रहते हुए भी सुबह अपनी पत्नी से मोबाइल मांगते और श्याम का दर्शन कर सभी को बाबा की फोटो भेजने का क्रम जारी रहा. उनके मोबाइल के स्टेटस पर भी बाबा की तस्वीरें ही नजर आती थीं. व्यक्तिगत मुलाकात और कॉल रिसीव करने पर भी मुख से जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam) ही निकलता था. उपचार के दौरान भरोसे के साथ इतनी तड़प थी कि अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर जाने से पहले श्याम मंदिर जाएंगे लेकिन इस बार हारे का सहारा कहलाने वाले बाबा श्याम हार गए ! न जाने क्या वजह रही कि कलयुग अवतारी अपने एक भक्त काे बचा नहीं पाए ! 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- शीश के दानी का ऐसे किया दीदार

Share:

July 18, 2025

स्कूलों में स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहे टीचर, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा - Sexual harassment of Students in Schools

शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की और उनके वीडियो बनाए. परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर कई स्टूडेंट्स को अपनी हवस का शिकार बनाया. स्टूडेंट्स के वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया है.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

बेगूं उपखंड में आंवलहेडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की काली करतूत सामने आने के बाद गांव का माहौल गर्म है. ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए शिक्षक (Teacher) के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. हंगामे की सूचना पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी अध्यापक शंभूलाल को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो, एससी-एसटी, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. टीचर का शिकार हुए 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बयान लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है. पीड़ित स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 18 साल बताई जा रही है. बताया गया कि यह टीचर बीते 7 साल से इसी स्कूल में कार्यरत था.

यह भी पढ़ें- महिला ने किया लड़के का बलात्कार

चंद रोज पहले भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा का यौन शोषण करते ग्रामीणों ने पकड़ा था. टीचर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. गांव की महिलाओं को भी यौन शोषण का शिकार बनाया. इससे पहले ब्यावर, सीकर व अन्य इलाकों में भी टीचर्स की ऐसी करतूतें सामने आई हैं.

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा (Safety) के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान के पीछे जम्मू कश्मीर

Share:

July 13, 2025

स्कूल टीचर कर रहे स्टूडेंट्स का यौन शोषण, पेरेंट्स रखें यह सावधानी - Sexual harassment of Students

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां एक सरकारी स्कूल टीचर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. जानकारी होने पर गांव वालों ने टीचर के घर पर धावा बोलकर उसे एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है. टीचर टॉवेल लपेटे हुए बाहर आया और छात्रा बिस्तर पर मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर धुनाई की. पता लगा कि टीचर ने बीते एक साल में कई लड़कियों के साथ अनैतिक कृत्य किया है. इतना ही नहीं, गांव की गरीब महिलाओं को काम दिलवाने के बहाने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था. टीचर की करतूत और रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांड उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी है.


इससे पहले सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने एक छात्रा को एग्जाम नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म किया. मेल टीचर ही नहीं, फीमेल टीचर भी स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहीं हैं. मुंबई और गुरुग्राम में महिला टीचर ने छात्रों के साथ दुष्कर्म किया. यह मामले तो महज बानगी है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जब शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों ने विद्या के मंदिरों को शर्मसार कर छात्र-छात्राओं को शिकार बनाया है.


बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत

Share:

June 30, 2025

अमेरिका की जगन्नाथ रथ यात्रा में झूमे विदेशी भक्त - Jagannath Rath Yatra in USA

✍🏻 सुमित सारस्वत 

भारत के पुरी धाम की तरह अब देश दुनिया में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होने लगा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में बारिश के बावजूद भक्त बड़े उत्साह के साथ भगवान की रथ यात्रा में शामिल हुए.

इस्कॉन की ओर से आयोजित इस रथ यात्रा में विदेशी भक्तों के साथ बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय भी शामिल हुए. भक्तों ने प्रेम भाव और अटूट आस्था के साथ महाप्रभु का रथ खींचा. कीर्तन करते हुए झूमते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा और आरती की.

आपको बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा एक वार्षिक हिंदू त्यौहार (Hindu Festival) है जो भारत के साथ अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. अमेरिका में 58 साल से रथ यात्रा निकाली जा रही है. 
©सुमित सारस्वत

Share:

June 20, 2025

हिंदुस्तान के पीछे दीवार बन खड़ा जम्मू कश्मीर, डिप्टी सीएम चौधरी ने दिया सौहार्द का संदेश, सीएम अब्दुल्ला ने अदा किया पर्यटकों का शुक्रिया

✍🏻 सुमित सारस्वत

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary) ने प्रदेश की सराहना करते हुए सौहार्द का संदेश दिया है. उन्होंने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर बयान देते हुए कहा, "बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की सभी को बधाई. ये बहुत बड़ा त्योहार होता है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर दोनों जगह अमरनाथ यात्रा और मुहर्रम (Muharram) के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की है. सरकार की सभी तैयारियां पूरी हैं. हमारी कोशिश है कि यात्रा ठीक से चले. तीर्थयात्री बढ़-चढ़ कर आएं. पर्यटन और धार्मिक यात्रा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए त्योहार की तरह खुशी का दिन होता है. यहां भाईचारे की मिसाल दिखती है. जो लोग देश-दुनिया से यहां आते हैं वो कश्मीर का कल्चर और मेहमाननवाजी देखकर जाते हैं. वो देखते हैं कि जम्मू कश्मीर जो टीवी या अन्य तरीकों से दिखाया जाता है वैसा नहीं है, यह दिलवालों का है, यह भाईचारे का है. जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान (India) के पीछे दीवार बनकर खड़ा है."


इससे पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले ( Pahalgam Terror Attack) के बाद अब कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य है. मैं उन सभी पर्यटकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो जम्मू-कश्मीर और खासकर कश्मीर में वापस आने लगे हैं. पहलगाम घटना के तुरंत बाद तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, अब श्रद्धालुओं का आगमन फिर बढ़ रहा है. रोजाना 40 हजार से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. कश्मीर में पर्यटन वापस बढ़ रहा है." ©सुमित सारस्वत

Share:

June 2, 2025

श्री वृंदावन महिमामृतम कथा आज से, गोवर्धन में इंद्रेश उपाध्याय सुनाएंगे महिमा - Govardhan Katha

 

✍🏻 सुमित सारस्वत
ब्रज क्षेत्र के गोवर्धन धाम में 2 जून से श्री वृंदावन महिमामृतम कथा आयोजित होगी. सात दिवसीय कथा में वृंदावन (Vrindavan) के विख्यात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय (Indresh Upadhyay) ठाकुरजी की महिमा का गुणानुवाद करेंगे.

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर परम पूज्य दादा गुरुदेव बाबा गोविंद शरण शास्त्री महाराज के पावन स्मृति महोत्सव के तहत गोवर्धन (Govardhan) के श्री राधा गोल्फ बड़ी परिक्रमा मार्ग पर स्थित आश्रम श्री रसिक शरणम में यह कथा 8 जून तक शाम 5 बजे से होगी. परम पूज्य स्वामी किशोरदास देव जू महाराज के सानिध्य में होने वाली इस कथा में जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्यामशरण देवाचार्य महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अग्रमलुक पीठाधीश्वर जगद्गुरु राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज, संत विजय कौशल महाराज, रंगीली सखी संत राधामोहन भक्तमाली महाराज समेत अनेक संत-महात्मा पधारेंगे.

आयोजक रसिक संत बाबा चित्र विचित्र (Chitra Vichitra) बिहारी दास महाराज और ब्रज किंकिरी साध्वी पूर्णिमा दीदी (Purnima Didi) ने सभी हरिभक्तों से इस सरस महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है. जो भक्त गोवर्धन धाम नहीं पधार सकते वे घर बैठे भी ब्रज भाव और सीवीएम म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण के माध्यम से कथा सुन सकते हैं. इस कथा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संत, रसिक, वैष्णववृंद भक्त वृंदावन पहुंचे हैं.
©सुमित सारस्वत

Share:

May 28, 2025

राजस्थान महिला कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, अलका लांबा ने जारी की पहली सूची - Rajasthan Mahila Congress

✍🏻 सुमित सारस्वत
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने बुधवार को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस के 16 जिला अध्यक्षों की पहली सूची जारी की. ब्यावर (Beawar) में जिला अध्यक्ष पद पर युवा नेत्री इशिका जैन (Ishika Jain) को नियुक्त किया है. अब तक कांग्रेस में महज एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय भागीदारी निभा रही इशिका को महज 23 साल की उम्र में बड़ा पद मिलना सिटी की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है.

जिस तरह महत्वपूर्ण खबर का कवरेज करने और जमीनी हकीकत जानने के लिए पत्रकार ग्राउंड जीरो (Ground Zero) पर जाकर रिपोर्टिंग करता है उसी तरह इशिका ने भी पार्टी में धरातल पर काम कर पॉइंट जीरो (Point Zero) से राजनीति की शुरुआत की. सियासी समर्पण का परिणाम यह निकला कि संगठन ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देकर सम्मान से नवाजा. लांबा ने काम से प्रभावित होकर कुछ समय पहले इशिका को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था. अब जिला अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पहली बार पार्टी की सुर्खियों में आई इशिका ने बेहद कम समय में लंबी सियासी छलांग लगाई है.

इशिका की यह नियुक्ति उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत है जो पद पर होने के बावजूद पार्टी के प्रति समर्पित नहीं है, जो पार्टी के कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं, जो संगठन हित से ज्यादा स्वहित सोचते हैं. संगठन कोई भी हो, काम करने वाले को प्रतिफल मिलता ही है, चाहे देर से ही. उम्मीद की जानी चाहिए कि छोटी उम्र में बड़ा पद पाकर इशिका अपनी सियासी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर मंद हो चुकी महिला कांग्रेस को गति प्रदान करेंगी. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

Share:

May 27, 2025

सीएमए ब्यावर चैप्टर ने फिर लहराया परचम, लगातार तीसरे वर्ष मिला बेस्ट चैप्टर का अवार्ड - CMA Award

✍🏻 सुमित सारस्वत
दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ब्यावर चैप्टर को संस्थान की वर्ष 2024-25 की गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए उत्तर भारत क्षेत्र की डी कैटेगरी में ’बेस्ट चैप्टर अवार्ड’ से नवाजा है. भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में आयोजित सीएमए की नेशनल चैप्टर मीट कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष विभूति भूषण नायक, उपाध्यक्ष टीसीए श्रीनिवास प्रसाद, कमेटी अध्यक्ष केवीएसएन मूर्ति एवं अन्य पदाधिकारियों ने ब्यावर (Beawar) चैप्टर के संस्थापक चेयरमैन रुपेश कोठारी, पूर्व चेयरपर्सन ज्योति माहेश्वरी, सचिव शुभम सांखला, उपाध्यक्ष कमलेश सांखला, लोकेश सांखला को यह अवार्ड प्रदान किया.

यह भी पढ़ें-
क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

सर्वाधिक स्टूडेंट्स एनरोलमेंट अवार्ड भी

चेयरमैन अंकुर सिंहल ने बताया कि बेस्ट चैप्टर अवार्ड के साथ ब्यावर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कैटेगरी में सर्वाधिक स्टूडेंट्स एनरोलमेंट का अवार्ड भी हासिल किया है. ब्यावर चैप्टर ने समय-समय पर विविध कॅरियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों की संख्या में अभिवृद्धि की है. छात्रों की सुविधा के लिए अनेक वेबिनार, सेमिनार का आयोजन भी किया है. छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गेम्स, इंडस्ट्रियल विजिट व अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

यह भी पढ़ें- चुनाव बाद कांग्रेस की नई रणनीति

4 साल में 3 नेशनल अवार्ड

कोषाध्यक्ष मयंक पीपाड़ा ने कहा कि सदस्यों का सम्मानित होना पूरे चैप्टर के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय हैं. सभी सदस्य चैप्टर एवं प्रोफेशन के विकास और सदस्यों व छात्रों के सहयोग के लिए सदैव अग्रणी रहे हैं और भविष्य में भी अपना सहयोग सदैव जारी रखेंगे. पूर्व चेयरमैन मितेश चोपड़ा ने बताया कि ब्यावर चैप्टर का गठन 4 वर्ष पहले ही हुआ है. इन चार साल में 3 नेशनल चैप्टर्स मीट्स हुई और तीनों में ही ब्यावर को अपनी कैटेगरी में बेस्ट चैप्टर का अवार्ड प्राप्त हुआ है. पूर्व चेयरमैन मनदीप सिंह व अन्य सभी सदस्यों ने सम्मान के लिए सेंट्रल एवं रीजनल काउंसिल सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उपलब्धि पर हर्ष जताया है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- ठेकेदार के भरोसे शहर की 'प्यास'
Share:

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की नई रणनीति, पहली बार ब्लॉक के अधीन मंडल का गठन - New Strategy of Congress

✍🏻 सुमित सारस्वत
सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के बाद अब नई रणनीति अपनाते हुए पहली बार ब्लॉक के अधीन नए मंडल गठन कर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉक में 11 मंडल गठन किए हैं. ब्यावर ब्लॉक में 5 और जवाजा ब्लॉक में 6 मंडल अध्यक्षाें की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-
ठेकेदार के भरोसे शहर की 'प्यास'

युवाओं के भरोसे कांग्रेस की कमान
प्रदेश आलाकमान ने इस बार युवाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें कमान सौंपी है. ब्यावर (Beawar) ब्लॉक के ज्योतिबा फुले में राम यादव, श्री बालाजी में हिमांशु शर्मा, शहीद भगत सिंह में पृथ्वीराज गहलोत, बाबा रामदेव में महेंद्र सामरिया और श्री परशुराम में चंद्रशेखर शर्मा को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है.

जवाजा (Jawaja) ब्लॉक के रूपनगर में सिकंदर, गणेशपुरा में हरिराम मेघवाल, भालिया में तिकेंद्र सिंह रावत, राजियावास में दिनेश सिंह रावत, जवाजा में पूरणमल शर्मा और देलवाड़ा में हुसैन मोहम्मद को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने इन नियुक्तियों के साथ भरोसा जताया है कि अब कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी. नवनियुक्त अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने में पूर्ण समर्पण भाव से योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें- महिला ने लड़के से किया दुष्कर्म

मंडल गठन से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
भाजपा (BJP) जब बूथ तक पन्ना प्रमुख बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है तब कहीं जाकर अब कांग्रेस (Congress) ने मंडल अध्यक्ष बनाए हैं. देर से ही सही, लेकिन पार्टी का यह फैसला निश्चित तौर पर कांग्रेस को अधिक मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले निकाय चुनाव में यह नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कितनी शिद्दत के साथ कार्य कर पार्टी का परचम लहराने और सफलता में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

Share:

April 27, 2025

अयोध्या में टूटेगी 200 साल पुरानी परंपरा, पहली बार राम मंदिर जाएंगे हनुमान - Ayodhya History

✍🏻 सुमित सारस्वत
विश्व विख्यात अयोध्या धाम में एक नया इतिहास रचने जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने के बाद पहली बार हनुमान जी महाराज इस मंदिर में दर्शन करने आएंगे. 200 साल बाद यह संयोग बन रहा है जब हनुमान जी गर्भगृह में विराजित रामलला का दर्शन करेंगे. राम नगरी में अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रेल को ऐसा इतिहास रचेगा, जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी.



गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े और जयघोष के बीच हनुमान गढ़ी में गद्दीनसीन मुख्य महंत प्रेमदास जी महाराज 200 साल पुरानी परंपरा तोड़कर राम मंदिर जाएंगे. उनके साथ हनुमान जी का पवित्र निशान भी होगा. सोने-चांदी के तारों से निर्मित हनुमान जी का निशान 20 से 25 फीट ऊंचे और करीब 25 किलो वजनी चांदी के दंड पर स्थापित होता है. निशान के साथ अस्त्र-शस्त्र के प्रतीक रूप में चांदी की 12 फीट लंबी छड़ी व बल्लम भी शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें-
क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

अयोध्या धाम में मान्यता है कि राम मंदिर में दर्शन करने से पहले हनुमान गढ़ी में बालाजी महाराज का दर्शन करना जरूरी है. इस मंदिर की परंपरा है कि यहां गद्दीनसीन महंत कभी भी मंदिर के 52 बीघा परिसर से बाहर नहीं जाते हैं. मंदिर क्षेत्र के अंदर ही उनकी सभी परंपराओं को पूरा किया जाता है, लेकिन ये पहली बार होगा जब हनुमान गढ़ी की बरसों पुरानी परंपरा बदलेगी.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में बन रही 100 करोड़ की बिल्डिंग

शाही यात्रा में एक हजार से अधिक नागा साधु भी शामिल होंगे. मां सरयू में पुण्य स्नान के बाद सभी राम मंदिर पहुंचेंगे, जहां रामलला सरकार का दर्शन कर 56 भोग अर्पित करेंगे. इस खास अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी. दुनियाभर में रहने वाले राम भक्तों के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और दुर्लभ होगा. कमेंट बॉक्स में जय श्री राम लिखकर यह खबर सभी भक्तों के साथ शेयर करें.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
अयोध्या में होती है यह खास पूजा

Share:

April 23, 2025

ठेकेदार के भरोसे शहर की 'प्यास' !, अकुशल लेबर से गड़बड़ाई जल वितरण व्यवस्था, पूर्व एईएन ने स्टाफ की कमी पर जताई चिंता - Water Crisis


काल्पनिक चित्र (AI)
✍🏻 सुमित सारस्वत

बीसलपुर लाइन से जुड़े ब्यावर शहर में इन दिनों पेयजल वितरण व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. कई इलाकों में पेयजल समय पर नहीं आ रहा है तो कई जगह दूषित सप्लाई हो रही है. कुछ इलाकों में लीकेज की शिकायतें भी मिली है. इन सारी समस्याओं से शहर की जनता त्रस्त है.


समस्या के बारे में पड़ताल करने पर विभागीय सूत्रों ने बताया कि पेयजल व्यवस्था बिगड़ने का एक मुख्य कारण दौलतपुरा पंप हाउस की खराब हालत है. यहां लंबे समय से मशीनों का रखरखाव नहीं हुआ. कुछ मशीनें खराब बताते हैं तो कुछ मशीनें दम तोड़ने के कगार हैं. यही कारण है कि जितना प्रेशर चाहिए उतने प्रेशर से सप्लाई नहीं आती. उच्चाधिकारियों से इन मशीनों की जांच करवानी चाहिए. यह भी अंदेशा है कि यदि पंप हाउस पर मशीनों की स्थिति समय रहते नहीं सुधरी तो मई-जून में हालत और अधिक बदतर हो सकते हैं. दूसरा कारण यह मालूम हुआ कि जल वितरण, मेंटिनेंस और लीकेज ठीक करने काम काम ठेके पर दिया हुआ है. इसी लापरवाही की वजह से शिकायतों के बावजूद लंबे समय तक लीकेज ठीक नहीं होते और जनता परेशान है. 


यह भी पढ़ें- कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला


जल वितरण व्यवस्था चुनौतीपूर्ण

इस मामले में जलदाय विभाग के रिटायर्ड सहायक अभियंता संजीव माथुर ने बताया कि "ब्यावर में जल वितरण व्यवस्था हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है. मेरे समय में 179 कर्मचारी कार्यरत थे और सुपरवाइजरी स्टाफ की कमी थी. इसके बावजूद उस वक्त कामचोर तथा नेता टाइप कर्मचारियों को एडजस्ट करते हुए भी सुपरवाइजरी कार्य हो जाता था. आज की परिस्थिति में स्थिति ज्यादा विकट है. करीब 125 स्टाफ रिटायर हो चुका है. सुपरवाइजरी स्टाफ की भी कमी है. अभी करीब 55 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से भी 20-25 स्टाफ रिटायरमेंट के नजदीक है जो 2025 से 2027 के बीच रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में जल वितरण और रखरखाव व्यवस्था पूरी तरह ठेकेदार की अकुशल लेबर पर निर्भर है." माथुर ने बताया कि "वर्तमान में सहायक अभियंता अपने 5 कनिष्ठ अभियंता के स्थान पर सिर्फ 1 कनिष्ठ अभियंता से सुपरवाइजरी कार्य करवा रहे हैं. महिला होते हुए भी एईएन का कार्य उच्च कोटि का है और सराहनीय है."


यह भी पढ़ें- महिला ने लड़के से किया दुष्कर्म


पेयजल समस्या से आमजन में आक्रोश

हाल ही शहर में पेयजल समस्या को लेकर वार्ड संख्या 45 के क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता निखिल रावत, वीरेंद्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल आर्य ने जल वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इस मामले में कांग्रेस नेता अजय शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि "मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में सरकार फेल हो रही है. जनता को न तो समय पर पानी मिल रहा है और न ही बिजली. शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर रोजाना जल सप्लाई का नियम है लेकिन स्थानीय प्रशासन अनदेखी कर जनता को परेशान कर रहा है. जब जयपुर और अजमेर जिला मुख्यालय में रोजाना जल सप्लाई हो रही है तो ब्यावर में क्यों नहीं?" इस मामले में हमने सहायक अभियंता से बात करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका.


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

Share:

April 22, 2025

जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, सेना की वर्दी पहन आए काफिरों की गोलियों से 26 पर्यटकों की मौत - Terrorist Attack In Kashmir

काल्पनिक चित्र. (AI)

✍🏻 सुमित सारस्वत

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ समय से आतंकी घटनाएं बढ़ गई है. आज पहलगाम में आतंकियों ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. आतंकी घटना में 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या हुई है. इस कायराना आतंकी हमले में कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. इस घटना के बाद देशभर में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- महिला ने किया लड़के से दुष्कर्म


सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से टूरिस्‍ट को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी पहनकर आए थे. वे टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. उनका मकसद जम्मू कश्‍मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना हो सकता है. संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए.


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?


आगामी 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है. इस यात्रा के लिए पहलगाम रूट अहम है. ऐसे में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. इस बर्बर वारदात के बाद पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो गया है. देशभर से लोग घटना पर चिंता जताते हुए सरकार से आतंक खत्म करने की मांग कर रहे हैं, ताकि निर्दोष भारतीय इस तरह अपनी जान न गंवाएं. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- यहां भी थी आतंकी हमले की साजिश

Share:

April 20, 2025

दुष्कर्मी महिला को 20 साल की जेल, होटल में 15 साल के लड़के को शराब पिलाकर बनाया था हवस का शिकार

✍ सुमित सारस्वत
मामला चौंकाने वाला है लेकिन हकीकत है. कलयुग में महिलाएं भी 'दुष्कर्म' करने लगी है. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान (Rajasthan) का है, जहां एक 40 साल की महिला ने 15 साल के नाबालिग लड़के को अपनी हवस का शिकार बनाया.

शारीरिक संबंध बनाने से पहले लड़के को शराब भी पिलाई. यौन शोषण (Sexually Abused) के इस मामले में अब बूंदी पॉक्सो कोर्ट (Pocso Court) ने महिला को दोषी मानकर 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 45 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में 17 गवाह और 37 दस्तावेज पेश किए गए थे.

यह भी पढ़ें-
‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’

जानकारी के अनुसार, बूंदी (Bundi) की एक महिला ने 7 नवंबर 2023 को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि 40 साल की महिला ने उसके बेटे का यौन शोषण किया है. अगस्त 2023 में आरोपी महिला लड़के को अपने साथ जयपुर ले गई. वहां एक होटल के रूम में उसे शराब पिलाई और शारीरिक शोषण (Rape) किया. पुलिस ने नाबालिग को जयपुर से बरामद कर मामले की जांच की. लड़के के बयान सुनकर सभी दंग रह गए. लड़के ने आपबीती में महिला की करतूतों का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-
श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर

सांस्कृतिक प्रदेश (Cultural State) राजस्थान का यह मामला सोचने पर मजबूर करने वाला है कि सभ्य समाज किस दिशा की ओर बढ़ रहा है. जिस समाज में बढ़ते अपराधों के बीच बुलंद आवाज में महिला सुरक्षा (Women Safety) की मांग की जा रही हो उसी समाज की महिलाएं अपनी हवस मिटाने के लिए दुष्कर्म जैसे अपराध करने लगी है. इस मामले से जेहन में सवाल हैं कि क्या अब लड़के भी घर के बाहर सुरक्षित नहीं रहेंगे ? क्या अब बेटों को भी सिखाना होगा कि दुष्कर्मी महिलाओं से कैसे बचें ?
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

Share:

March 29, 2025

बीजेपी में नियुक्तियों के बाद बवाल, मंत्री ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, जानें क्या है वजह ? - BJP Controversy

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजनीति में अनुशासित कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में नियुक्तियों के बाद बवाल मच गया है. मंडल कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए विरोध किया है. यह विरोध मंडल महामंत्री पद को लेकर है. मामला ब्यावर (Beawar) विधानसभा क्षेत्र के सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडल का है.

मामले के अनुसार, बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार शाम को ब्यावर में विभिन्न मंडल कार्यकारिणी की घोषणा की थी. नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों के नाम सार्वजनिक होते ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडल में विरोध होने लगा. विरोध करने वालों में भी सामान्य कार्यकर्ता नहीं, वह आगे थे जिन्हें संगठन में प्रमुख पद पर जिम्मेदारी मिली. मंडल के नवनियुक्त मंत्री देलवाड़ा निवासी कपिल बोयत ने अपने दो सौ समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का एलान तक कर दिया. विरोध की वजह महामंत्री पद पर हुई नियुक्ति थी.

यह भी पढ़ें- मंडल में भूतड़ा समर्थकों को तरजीह

दरअसल, मंडल अध्यक्ष जयसिंह सुहावा ने कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर अतीतमंड निवासी नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया. संगठन में यह पद बेहद अहम माना जाता है. इसे लेकर विरोध शुरू हो गया. नवनियुक्त मंत्री कपिल बोयत और पूर्व महामंत्री मुकेश जोधावत ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि संगठन ने समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर कांग्रेसी को पार्टी का प्रमुख पद सौंप दिया. बीजेपी के नवनियुक्त मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई हैं जिनमें वे कांग्रेस नेता सुदर्शन सिंह रावत (Sudarshan Singh Rawat) और मनोज चौहान (Manoj Chauhan) के साथ चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर

सोशल मीडिया पर बोयत ने लिखा कि 'ब्यावर की भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं का हनन कर पार्टी को गर्त में धकेलने का काम कर रही है. राष्ट्र के लिए घर-घर चंदा लेने गए कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छोड़ दिया, यह राजनीति सही नहीं है. बीजेपी में कांग्रेस जिंदाबाद करने वाले लोग घुस गए हैं. मैं पार्टी का काम नहीं करूंगा और 200 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोडूंगा.' जोधावत ने लिखा कि 'कट्टर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में स्थान मिला है.' इस मामले को लेकर हमने मंडल अध्यक्ष जयसिंह से बात करनी चाही लेकिन संपर्क नहीं हो सका.


Share:

March 28, 2025

भाजपा मंडल नवगठन में भूतड़ा समर्थकों को तरजीह, जानें क्या है मामला ? - BJP Controversy

✍🏻 सुमित सारस्वत
शहर के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले निकाय के आगामी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मंडल का नवगठन किया है. शुक्रवार को ब्यावर (Beawar) के आशापुरा माता मंडल और महाराणा प्रताप मंडल की जंबोजेट कार्यकारिणी घोषित की गई. आशापुरा में 20 और महाराणा में 61 सदस्यों को शामिल किया है. इन दोनों ही कार्यकारिणी में ब्यावर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवीशंकर भूतड़ा (Devishankar Bhutra) के समर्थकों को तवज्जो मिली है. शहर में करीब दो दशक से गुटबाजी की शिकार पार्टी में कार्यकर्ताओं के नामों की सूची से सार्वजनिक संदेश दिया गया है कि पूर्व में विधायक और देहात जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके भूतड़ा का दबदबा पार्टी में आज भी कायम है. यह भी तय मान सकते हैं कि आगामी निकाय चुनाव के टिकट वितरण में पूर्व की भांति भूतड़ा की ही भूमिका अहम रहेगी. बेशक, संगठन चुनाव के बाद देहात जिलाध्यक्ष पद पर जीतमल प्रजापत की नियुक्ति हुई हो लेकिन शहर से राजधानी तक आज भी भूतड़ा मजबूत पकड़ रखते हैं. यही कारण रहा कि मंडल अध्यक्ष जैसे अहम पद पर उनके सिपहसालार विजय दगदी और रवि चौहान की नियुक्तियां हुई.

महाराणा प्रताप मंडल में इन्हें मिला दायित्व
मंडल अध्यक्ष रवि चौहान ने 19 पदाधिकारियों और 42 सदस्यों को शामिल किया है. उपाध्यक्ष तारा सोनी, महेंद्र सिंह गौड़, नवलकिशोर मुरारका, बुधराज शर्मा, संतोष दगदी, सुमिता बाबेल, महामंत्री सत्येंद्र यादव, संतोष जाग्रत, मंत्री ममता वैष्णव, कांता ग्वाला, शशि चांवरिया, ललित आसरवा, देवेंद्र सेन, हेमंत खत्री, कोषाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, कार्यालय प्रभारी रामेश्वर गहलोत और आईटी संयोजक मनीष बंसल को नियुक्त किया है. कार्यकारिणी में साधना सारस्वत, कमला दगदी, प्रीति शर्मा, अंजू गोयल, रेखा भाटी, रिद्धि राजावत, रेणु दगदी, अनिल भोजक, त्रिलोक शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, नाथूलाल पारीक, हरीश सांखला, राकेश भंडारी, पवन रायपुरिया, अविनाश गर्ग, राकेश नरूका, अरिहंत कांकरिया, गोविंद घावरी, दिलीप दगदी, संजय भाटी, शैलेंद्र चौहान, जगदीश रायपुरिया, भंवर सिंह चौहान, छोटीदेवी रेगर, ममता छत्रावत, भूरीदेवी मेघवाल, सीमा शर्मा, संगीता द्विवेदी, मंजू अरोड़ा, ललित जालान, सुनीता भाटी, राम भारती, कैलाश गहलोत, डी.के. जैन, केसरीमल सांखला, हेमसिंह रावत, रमेशचंद राठौड़, सौभागमल खोरवाल, प्रकाश माली, ईश्वर राजवानी, दिलीप भंडारी, कन्हैयालाल साहू को सदस्य रूप में शामिल किया है.

आशापुरा माता मंडल में इन्हें मिली जिम्मेदारी
मंडल अध्यक्ष विजय दगदी ने 20 पदाधिकारियों को शामिल किया है. उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, पदमा भराड़िया, नवीन मेहता, कुंजबिहारी तोलम्बिया, मुकेश घावरी, राजेश जांगिड़, महामंत्री हिमांशु शर्मा, कृष्णा भूतड़ा, मंत्री लता शर्मा, पुष्पा आसवानी, विनीता, कंचन रावत, श्यामसुंदर प्रजापति, सुरेश गहलोत, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, आईटी संयोजक रूपेश कोठारी, कार्यालय मंत्री बजरंग प्रजापति, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र सिंह पंवार और प्रचार मंत्री भुवनेश सिसोदिया को नियुक्त किया है. अध्यक्ष दगदी ने कार्यकारिणी सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

Share:

February 12, 2025

विश्व विख्यात है खाटू श्याम का लक्खी मेला, जानें इस साल कब होगा शुरू - Khatu Shyam Mela 2025

✍🏻 सुमित सारस्वत
विश्व विख्यात खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के भक्तों को पूरे साल फागण महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. यूं तो बाबा के धाम खाटू (Khatu) में हर महीने एकादशी को मेला लगता है लेकिन फाल्गुन का मेला सबसे खास है. यह एक ऐसा मेला (Fair) है जिसमें बाबा का हर भक्त देश दुनिया से खाटू धाम में हाजरी लगाने पहुंचता है. सड़कों पर हर तरफ लाखों भक्त दिखाई देते हैं. चारों तरफ रंग बिरंगे निशान लहराते हैं. हाथों में निशान लेकर भक्त रिंगस से खाटू की पदयात्रा करते हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

इस साल बाबा का लक्खी मेला (Khatu Lakhi Mela) 28 फरवरी से शुरू होगा. 11 मार्च तक चलने वाले इस विशाल मेले के लिए मंदिर कमेटी और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेले के दौरान भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कुछ नियम भी लागू किए हैं. इस बार मेले में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले अतिथियों को ही विशेष सुविधा से दर्शन करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

मेले के दौरान 8 फीट से ऊंचे निशान भी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिए हैं. अब 8 फीट से ऊंचा निशान (Flag) लाने पर मेला परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. डीजे और शराब पर भी सख्त रोक रहेगी. कांटों वाले गुलाब (Rose) और कांच की इत्र शीशी भी मंदिर में नहीं ला सकेंगे. मेले के दौरान इनकी बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
©सुमित सारस्वत

Share:

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, रामलला टेंट में थे तब से प्रभु सेवा में रहे लीन - Satyendra Das Death

माघ पूर्णिमा पर आचार्य सत्येंद्र दास का देवलोक गमन

✍🏻 सुमित सारस्वत
विश्व विख्यात अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज (Satyendra Das Maharaj) का आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन देवलोक गमन हुआ. वे 1993 से रामलला सरकार (Lord Ram) की सेवा कर रहे थे. उनके निधन से रामनगरी (Ayodhya) के मठ मंदिरों में शोक है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने आचार्य के निधन पर शोक जताया है.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद बीती 3 फरवरी को लखनऊ (Lucknow) के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया था. उपचार के दौरान आज बुधवार सुबह 7 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली. श्री राम मंदिर (Ram Mandir) भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी और अयोध्या राज परिवार के प्रमुख विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, महासचिव चंपत राय ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि 'परम रामभक्त आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि!'
©सुमित सारस्वत
Share:

January 24, 2025

..इंतजार में बीत गई 24 जनवरी ! अब कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? - Rajasthan Cabinet Expansion

✍🏻 सुमित सारस्वत
आज 24 जनवरी है. चंद रोज से आज के दिन की काफी चर्चा थी लेकिन चर्चाओं को पंख नहीं लगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिन से एक फेक न्यूज (Fake News) वायरल हो रही थी कि 24 जनवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हुआ. भविष्य में ऐसा कुछ हो तो फिलहाल खबर नहीं. आज के दिन वाली चर्चा को मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कसीदे गढ़ने वालों ने तर्क दिया कि बीजेपी (BJP) विधायकों को राजधानी बुलाया गया है. चंद पसंदीदा नेताओं के नामों की नाव भी चलाई. किसी ने मंत्रिमंडल विस्तार का सुर्रा छोड़ा और सोशल मीडिया (Social Media) पर कयासों का काल्पनिक कारवां बढ़ गया. अब आपको बताते हैं कि भाजपा विधायकों को राजधानी क्यों बुलाया गया?

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

दरअसल, 28 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा
(Bhajanlal Sharma) एक बार फिर अपने मंत्रिमंडल और पार्टी विधायकों के साथ महाकुंभ (Maha Kumbh Mela) में संगम स्नान करने प्रयागराज (Prayagraj) जाएंगे. इससे पहले 25 व 26 जनवरी को सरकार के साथ उच्च अधिकारी उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में व्यस्त रहेंगे. ऐसे में कुंभ की कुशल तैयारियां पूर्व में ही तय हो जाए इसलिए विधायकों को बुलाकर पूछा गया कि कौन-कौन कुंभ में चलने के इच्छुक हैं? संख्या के आधार पर विमान से आवागमन और आवास व्यवस्था तय की गई है.

यह भी पढ़ें-
क्यों फैल रहा कैंसर रोग ?

खैर, अब 24 जनवरी बितने के बाद आज एक बार फिर नई चर्चा शुरू हो गई है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. ऐसे में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami) से पहले विधायकाें की पौ-बारह होगी और उनके जीवन में खुशियों का बसंत आएगा. फिलहाल, फिर वही बात कि जहां यह चर्चा होनी चाहिए, वहां आज भी कोई चर्चा नहीं.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?


Share:

January 17, 2025

ब्यावर में 3 दिन के भीतर 4 कैंसर रोगियों की मौत, सामान्य बीमारी की तरह क्यों फैल रहा रोग ? Cancer Death Cases

✍🏻 सुमित सारस्वत
किसी जमाने में दुर्लभ रोग कहा जाने वाला कैंसर अब सामान्य बीमारी की तरह फैल रहा है. पूरी दुनिया के लिए कैंसर (Cancer Disease) चिंता का विषय बना हुआ है. इस बीमारी के कारण हर साल कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. भारत में भी यह बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है. सूचना के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर (Beawar) में इस गंभीर रोग की वजह से बीते 3 दिन के भीतर 4 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

बेटे के गम में पिता की मौत
ब्यावर के करीब अजमेर (Ajmer) में कैंसर पीड़ित बेटे के गम में एक बुजुर्ग का शुक्रवार को निधन हो गया. परिजन के मुताबिक, कुछ महीने पहले उनके सबसे छोटे बेटे को कैंसर हो गया था. हर दिन उसके बारे में सोचते हुए बुजुर्ग का मानसिक संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ता गया और गम में गुम होकर उनकी मौत हो गई. बेटा अभी चौथे स्टेज के कैंसर से गंभीर हालत में है.

यह भी पढ़ें- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’

महिलाओं के लिए खतरा ज्यादा
कैंसर रोग किसी को भी अपना शिकार बना सकता है, चाहे वह किसी भी उम्र या लिंग का हो. भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इसका ज्यादा खतरा है. आंकड़ों की मानें तो बीते कुछ साल में महिलाओं में कैंसर (Women Cancer Risk in India) के ज्यादा मामले आए हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, साल 2022 में भारत में लगभग 14 लाख 13 हजार 316 कैंसर के नए मामले सामने आए हैं. इनमें 6 लाख 91 हजार 178 पुरुष और 7 लाख 22 हजार 138 महिलाएं हैं. यह आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-
महिला सुरक्षा के लिए अहम फैसला

विशेषज्ञ ने बताई यह वजह
जयपुर (Jaipur) के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पलक जैन (Dr Palak Jain) के मुताबिक, कैंसर एक जेनेटिक बीमारी है. मौजूदा समय में यह बीमारी बढ़ने की वजह है कि लोगों की लाइफस्टाइल चेंज हो गई है. बाहर का फास्टफूड खाना, बढ़ता पॉल्यूशन और रेडिएशन भी इसकी एक वजह है. आजकल लोगों के हाथ में हर समय मोबाइल फोन और सामने लैपटॉप स्क्रीन होती है. ऐसे में बीमारी हो सकती है. सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए. शरीर में कोई भी परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !

Share:

January 8, 2025

अब 'दिया' से चमकेगा ब्यावर !, सरकार ने बदले सूबे के जिला प्रभारी - District Incharge of Rajasthan

✍🏻 सुमित सारस्वत

सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma) की सरकार ने सूबे के जिला प्रभारी बदल दिए हैं. ब्यावर में डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) को जिला प्रभारी नियुक्त किया है. पूर्व प्रभारी झाबर सिंह खर्रा को अब पाली का जिम्मा सौंपा है. ब्यावर मूल की मंत्री डॉ. मंजू बाघमार (Manju Bahumat) को प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी का दायित्व दिया है.


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?


डिप्टी सीएम के साथ ही दिया कुमारी के पास वित्त और सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय भी हैं. ऐसे में उम्मीद कि जा सकती है कि उनके प्रभारी रहते ब्यावर (Beawar) में बदहाल सड़कों की सूरत बदलेगी और वित्त कोष से भरपूर विकास होगा. क्षेत्रीय सांसद रहते भी दिया की ब्यावर में सक्रियता रही थी. अब तक रहे सांसदों में शहर के सबसे ज्यादा दौरे उन्होंने ही किए.


यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !


अब दिया के ब्यावर संभालने से स्थानीय नेता इंदरसिंह बागावास (Inder Singh Bagawas) और महेंद्र रावत (Mahendra Rawat) की राजनीति भी फिर चमकेगी. इन दोनों नेताओं के कुमारी से करीबी संबंध हैं. सांसद चुनाव के वक्त इन दोनों ने सक्रिय भूमिका के साथ जीत में भागीदारी निभाई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि बतौर जिला प्रभारी दिया कुमारी के काम से ब्यावर कितना चमकेगा! ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’


Share:

January 5, 2025

रिश्तों को बदनाम कर रही मीडिया, ऐसी खबरें पढ़कर लोग रिश्तों पर करेंगे शक - Media is defaming relationships

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चतुर्वेदी (Surendra Chaturvedi) ने वर्तमान वक्त में मीडिया की कार्यशैली पर चिंता जताई है. एक समारोह में उन्होंने कहा कि 'मीडिया रिश्तों को बदनाम कर रही है. पुत्री से दुष्कर्म (Rape) करने वाला पिता नहीं हो सकता. उसके लिए दरिंदे या बलात्कारी शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. खबर की हेडिंग में 'पिता ने किया पुत्री से दुष्कर्म' लिखना गलत है. ऐसा लिखने से सभी संबंधों पर अंगुली उठती है. ऐसी खबरें पढ़कर लोग रिश्तों पर शक करेंगे. मीडिया का छोटा सा बदलाव समाज की सोच बदल सकता है'

यह भी पढ़ें- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’

पत्रकार चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि 'सच्चाई लिखने के बाद लोग पत्रकार को बदनाम करने लगते हैं. पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाते हैं. समाज को आईना दिखाना पत्रकार (Journalist) का धर्म है. इसके बावजूद लोग बदनाम करने की नीयत से झूठे आरोप लगाते हैं. पत्रकार को खरीदने की औकात किसी की नहीं.'

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

Share:

‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं…’, जानें इस बात पर क्यों मचा बवाल ? - These are Breasts not Oranges

✍🏻 सुमित सारस्वत
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक बार फिर देश की सुर्खियों में है. कभी कपल्स की अश्लील हरकतों के कारण, कभी लड़ाई झगड़ों के कारण, तो कभी फूहड़ रील्स को लेकर चर्चा में रहने वाली मेट्रो इस बार एक पोस्टर के कारण देश की सुर्खियों में आई है.

यह भी पढ़ें- हार्टअटैक से कैसे बचें ?

मामले के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए यूवीकैन फाउंडेशन ने एक विज्ञापन जारी किया है. AI जेनरेटेड इस विज्ञापन (Breast Cancer Awareness Advertisement) को ज्यादा क्रिएटिव बनने के चक्कर में ऐसा बना दिया कि बवाल मच गया. दिल्ली मेट्रो में लगे विज्ञापन को देखकर पैसेंजर्स ने आपत्ति की. पोस्टर को देखकर मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं और लड़कियों को शर्म आ गई. विज्ञापन में लिखा है- 'हर महीने अपने संतरे की जांच करें.'

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए बनाकर लगाए गए इस पोस्टर की हर तरफ आलोचना हो रही है. लोग इन पोस्टर्स को अश्लील बताकर विरोध कर रहे हैं. ब्रेस्ट को संतरे के रूप में संदर्भित किए गए इस पोस्टर में एक बस के अंदर संतरे पकड़े महिलाओं की एआई-जनरेटेड तस्वीरें हैं. महिलाओं का कहना है कि- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं.’ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने DMRC से सवाल किया है कि ट्रेन में इस तरह के विज्ञापन क्यों लगाने दिए? बवाल मचने के साथ ही लोग इन पोस्टर्स को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इश्क की अनूठी दास्तां

इस मामले में यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि अगर संतरों के इस्तेमाल से लोग ब्रेस्ट के स्वास्थ्य की बात करते हैं और उससे एक भी जिंदगी बचती है तो यह सार्थक है. उन्होंने इस बात पर चिंता भी जताई कि भारत में ब्रेस्ट की बात करने में लोग असहज महसूस करते हैं. शर्म करने की बजाय ब्रेस्ट अवेयरनेस की बात करनी चाहिए.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !

Share:

हार्टअटैक से बचने के लिए तनाव मुक्त रहें, बार अध्यक्ष ने दिया खुश रहने का संदेश - Stay Stress Free To Avoid Heart Attack

✍🏻 सुमित सारस्वत
ब्यावर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप गोरा ने मौजूदा वक्त में बढ़ते हार्टअटैक के मामलों पर चिंता जताते हुए खुश रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए तनाव मुक्त रहें और हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहें. पारस देवी प्रोडक्शन की ओर से बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में गोरा ने यह विचार व्यक्त किए.ग

यह भी पढ़ें- इश्क की अनूठी दास्तां

उन्होंने कहा कि 'प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी बात का तनाव है. आजकल यह तनाव घातक होता जा रहा है. रोजाना किसी न किसी के असमय निधन की सूचनाएं मिलती है, यह चिंताजनक है. इससे बचने का बेहतरीन उपाय है कि खुद को टेंशन फ्री रखें. मुझे जब किसी बात की टेंशन होने लगती है तो मैं अकेला बैठा भी हंसने लगता हूं ताकि तनाव हावी न हो.'

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

'अपनों के साथ वफादार रहें'
गोरा ने कहा कि 'जिन भी लोगों ने आपका दुख-सुख में साथ दिया, उनके प्रति वफादार रहें. अगर कोई भाई का वफादार नहीं है तो दोस्त का वफादार नहीं हो सकता, अगर दोस्त के प्रति वफादार नहीं है तो समाज या संगठन का वफादार नहीं हो सकता, क्योंकि वफादारी की पीढ़ी घर से शुरू होती है. दूसरों के प्रति वफादारी आपके संस्कार भी दर्शाती है. दूसरों को दगा देने की बजाय उनके सहयोगी बनें.'

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !

बार एसोसिएशन का किया अभिनंदन
बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष दिलीप गोरा, उपाध्यक्ष तुषार दुबे व ऋषिराज चौहान, सचिव नरेंद्र शर्मा का आयोजक संदीप जैन, ममता जैन, इशिका जैन, सुशील जैन, डिंपल जैन, सुहानी ने स्वागत कर जीत की बधाई दी. 'फोटो ऑफ द ईयर' के लिए इंटरनेशनल जर्नलिस्ट सुमित सारस्वत का सम्मान किया. शिक्षक राजेंद्र टेलर ने मधुर गाने सुनाकर सभी को आनंदित किया.

यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में शिव मंदिर

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजय शर्मा, रवि दंडायत, अभिषेक रुणीवाल, अजमत काठात, भुवनेश शर्मा, पत्रकार विमल चौहान, किशन नटराज, राधेश्याम दर्जी, हेमेंद्र सोनी, एडवोकेट राकेश प्रजापति, शाहिद खान, शेखर मेहरात, रवि टांक, लोकेंद्र सिंह, ब्रजेश सेन, जीतू पंवार, नितेश पंवार, भामाशाह शाह, प्रकाश मोदी, राजकुमार पंवार, खुशबू सोनी, पुष्पा प्रजापति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
. ©सुमित सारस्वत

Share:

January 1, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !, सभी बड़ी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट - Mahakumbh Bomb Blast Threat

✍🏻 सुमित सारस्वत

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साजिश हो सकती है. आतंकी संगठनों की धमकियां और सीक्रेट इनपुट मिलने के बाद देश की सभी बड़ी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट है. प्रयागराज में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां और 60 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है. सूचना मिली है कि 'कुंभ की भीड़ आतंकियों के निशाने पर है. आतंकी कुंभ मेला क्षेत्र में भगवाधारी साधु या अघोरी के भेष में आ सकते हैं. बम ब्लास्ट (Bomb Blast) के जरिए बड़ी तबाही मचा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में शिव मंदिर

इंटेलिजेंस को यह भी इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठनों ने स्लीपर सेल एक्टिव कर दिए हैं. इस बड़े इनपुट के बाद स्पेशल टास्क फोर्स, बम निरोधक दस्ता, ATS और NIA ने भी प्रयाग पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है. महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जांच कर रहे हैं. दस्तावेज देखने के साथ पूछताछ कर रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिख रहे हैं. गाड़ियों की एंट्री कर रहे हैं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मी भी साधुओं के भेष में भीड़ के बीच और अखाड़ा पांडालों में घूम रहे हैं. ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर है. जल में भी गोताखोर अलर्ट हैं. सुरक्षा एजेंसियां कुछ संदिग्धों को मॉनिटर कर रही है. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- योगी और मोदी बावा हैं
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support