✍🏻 सुमित सारस्वत
शहर के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले निकाय के आगामी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मंडल का नवगठन किया है. शुक्रवार को ब्यावर (Beawar) के आशापुरा माता मंडल और महाराणा प्रताप मंडल की जंबोजेट कार्यकारिणी घोषित की गई. आशापुरा में 20 और महाराणा में 61 सदस्यों को शामिल किया है. इन दोनों ही कार्यकारिणी में ब्यावर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवीशंकर भूतड़ा (Devishankar Bhutra) के समर्थकों को तवज्जो मिली है. शहर में करीब दो दशक से गुटबाजी की शिकार पार्टी में कार्यकर्ताओं के नामों की सूची से सार्वजनिक संदेश दिया गया है कि पूर्व में विधायक और देहात जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके भूतड़ा का दबदबा पार्टी में आज भी कायम है. यह भी तय मान सकते हैं कि आगामी निकाय चुनाव के टिकट वितरण में पूर्व की भांति भूतड़ा की ही भूमिका अहम रहेगी. बेशक, संगठन चुनाव के बाद देहात जिलाध्यक्ष पद पर जीतमल प्रजापत की नियुक्ति हुई हो लेकिन शहर से राजधानी तक आज भी भूतड़ा मजबूत पकड़ रखते हैं. यही कारण रहा कि मंडल अध्यक्ष जैसे अहम पद पर उनके सिपहसालार विजय दगदी और रवि चौहान की नियुक्तियां हुई.
महाराणा प्रताप मंडल में इन्हें मिला दायित्व
मंडल अध्यक्ष रवि चौहान ने 19 पदाधिकारियों और 42 सदस्यों को शामिल किया है. उपाध्यक्ष तारा सोनी, महेंद्र सिंह गौड़, नवलकिशोर मुरारका, बुधराज शर्मा, संतोष दगदी, सुमिता बाबेल, महामंत्री सत्येंद्र यादव, संतोष जाग्रत, मंत्री ममता वैष्णव, कांता ग्वाला, शशि चांवरिया, ललित आसरवा, देवेंद्र सेन, हेमंत खत्री, कोषाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, कार्यालय प्रभारी रामेश्वर गहलोत और आईटी संयोजक मनीष बंसल को नियुक्त किया है. कार्यकारिणी में साधना सारस्वत, कमला दगदी, प्रीति शर्मा, अंजू गोयल, रेखा भाटी, रिद्धि राजावत, रेणु दगदी, अनिल भोजक, त्रिलोक शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, नाथूलाल पारीक, हरीश सांखला, राकेश भंडारी, पवन रायपुरिया, अविनाश गर्ग, राकेश नरूका, अरिहंत कांकरिया, गोविंद घावरी, दिलीप दगदी, संजय भाटी, शैलेंद्र चौहान, जगदीश रायपुरिया, भंवर सिंह चौहान, छोटीदेवी रेगर, ममता छत्रावत, भूरीदेवी मेघवाल, सीमा शर्मा, संगीता द्विवेदी, मंजू अरोड़ा, ललित जालान, सुनीता भाटी, राम भारती, कैलाश गहलोत, डी.के. जैन, केसरीमल सांखला, हेमसिंह रावत, रमेशचंद राठौड़, सौभागमल खोरवाल, प्रकाश माली, ईश्वर राजवानी, दिलीप भंडारी, कन्हैयालाल साहू को सदस्य रूप में शामिल किया है.
आशापुरा माता मंडल में इन्हें मिली जिम्मेदारी
मंडल अध्यक्ष विजय दगदी ने 20 पदाधिकारियों को शामिल किया है. उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, पदमा भराड़िया, नवीन मेहता, कुंजबिहारी तोलम्बिया, मुकेश घावरी, राजेश जांगिड़, महामंत्री हिमांशु शर्मा, कृष्णा भूतड़ा, मंत्री लता शर्मा, पुष्पा आसवानी, विनीता, कंचन रावत, श्यामसुंदर प्रजापति, सुरेश गहलोत, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, आईटी संयोजक रूपेश कोठारी, कार्यालय मंत्री बजरंग प्रजापति, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र सिंह पंवार और प्रचार मंत्री भुवनेश सिसोदिया को नियुक्त किया है. अध्यक्ष दगदी ने कार्यकारिणी सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया है.